फाजिल्का में किसानों ने दिया धरना:नहर किनारा तोड़ पानी चोरी करने का आरोप, हाईवे जाम करने की दी चेतावनी

फाजिल्का में किसानों ने दिया धरना:नहर किनारा तोड़ पानी चोरी करने का आरोप, हाईवे जाम करने की दी चेतावनी

फाजिल्का के गांव ख्योवाली ढाब में नहर पर गांव के किसानों ने धरना लगा दिया है l आरोप है कि नहर में लगते मोघे तोड़ दिए गए हैं और सरेआम नहरी पानी की चोरी की जा रही है l जिसको लेकर उनके द्वारा शिकायत भी की गई] लेकिन सुनवाई न होने की सूरत में उन्होंने नहर पर धरना लगा दिया है l किसानों ने हाईवे जाम करने की चेतावनी भी दी है l गांव ख्योवली ढाब के पूर्व सरपंच रविंद्र कुमार और किसान नेता अमनदीप सिंह ने बताया कि उनके गांव के पास से गुजर रही नहर में मोघे तोड़ नहरी पानी चोरी किया जा रहा है, जबकि ऐसे में पीछे पानी रह जाने के चलते उनके गांवों के खेतों तक नहरी पानी नहीं पहुंच रहा और उनकी फसलें प्रभावित हो रही है l हालांकि उनके द्वारा विभाग को शिकायत भी की गई l लेकिन सुनवाई न होने की सूरत में उन्होंने नहर पर धरना लगा रोष प्रदर्शन किया है l सरकारी संपत्ति को नुकसान से बचाने की मांग किसानों ने चेतावनी दी है कि अब भी अगर प्रशासन ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो हाईवे जाम कर धरना दिया जाएगा। धरने पर बैठे किसानों द्वारा न सिर्फ नहर का पानी देने की मांग की जा रही है, बल्कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के चलते इस मामले में कार्रवाई की मांग भी की जा रही है l उधर, मौके पर पहुंचे नहरी विभाग के एसडीओ सुनील कुमार पहुंचे। उन्होंने बताया कि नहर के मोघे के साथ छेड़खानी की गई है l जिस मामले में उनके द्वारा जहां मोघे को सही करवाया जाएगा। वहीं नहरी पानी चोरी करने और सरकारी संपत्ति का नुकसान के आरोप में कार्रवाई की जाएगी l फाजिल्का के गांव ख्योवाली ढाब में नहर पर गांव के किसानों ने धरना लगा दिया है l आरोप है कि नहर में लगते मोघे तोड़ दिए गए हैं और सरेआम नहरी पानी की चोरी की जा रही है l जिसको लेकर उनके द्वारा शिकायत भी की गई] लेकिन सुनवाई न होने की सूरत में उन्होंने नहर पर धरना लगा दिया है l किसानों ने हाईवे जाम करने की चेतावनी भी दी है l गांव ख्योवली ढाब के पूर्व सरपंच रविंद्र कुमार और किसान नेता अमनदीप सिंह ने बताया कि उनके गांव के पास से गुजर रही नहर में मोघे तोड़ नहरी पानी चोरी किया जा रहा है, जबकि ऐसे में पीछे पानी रह जाने के चलते उनके गांवों के खेतों तक नहरी पानी नहीं पहुंच रहा और उनकी फसलें प्रभावित हो रही है l हालांकि उनके द्वारा विभाग को शिकायत भी की गई l लेकिन सुनवाई न होने की सूरत में उन्होंने नहर पर धरना लगा रोष प्रदर्शन किया है l सरकारी संपत्ति को नुकसान से बचाने की मांग किसानों ने चेतावनी दी है कि अब भी अगर प्रशासन ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो हाईवे जाम कर धरना दिया जाएगा। धरने पर बैठे किसानों द्वारा न सिर्फ नहर का पानी देने की मांग की जा रही है, बल्कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के चलते इस मामले में कार्रवाई की मांग भी की जा रही है l उधर, मौके पर पहुंचे नहरी विभाग के एसडीओ सुनील कुमार पहुंचे। उन्होंने बताया कि नहर के मोघे के साथ छेड़खानी की गई है l जिस मामले में उनके द्वारा जहां मोघे को सही करवाया जाएगा। वहीं नहरी पानी चोरी करने और सरकारी संपत्ति का नुकसान के आरोप में कार्रवाई की जाएगी l   पंजाब | दैनिक भास्कर