फाजिल्का में खराब गेहूं बांटने पर हंगामा:दो राशन डिपो के लाइसेंस संस्पेंड, चार महीने से नहीं हुआ वितरण

फाजिल्का में खराब गेहूं बांटने पर हंगामा:दो राशन डिपो के लाइसेंस संस्पेंड, चार महीने से नहीं हुआ वितरण

फाजिल्का के गांव चावड़ियांवाली में राशन डिपो पर बांटे जा रहे खराब गेहूं को लेकर लोगों ने हंगामा कर दिया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी l मामला आपूर्ति विभाग के संज्ञान में आया तो विभाग ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो डिपो के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं l गांव के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के लोगों में बांटने के लिए डिपो पर ट्राली भरकर भेजा गया गेहूं इस कदर खराब है कि इसे पशु भी ना खाएं। यह अनाज लोगों में बांटा जा रहा है l स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 4 महीने से उन्हें गेहूं नहीं मिला है l जिसमें से अब एक महीने का गेहूं भेजा गया है, जो भी खराब है l लोगों का आरोप है कि विभाग के अधिकारी व डिपो संचालक की मिलीभगत से खराब गेहूं बांटा जा रहा है l सवा महीने पहले भेजा था गेहूं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर अरुण बब्बर ने बताया कि करीब सवा महीना पहले गांव बेगावाली में डिपो पर गेहूं भेजा गया था l जिसे वितरित भी किया गया, लेकिन बचे हुए गेहूं की देखभाल नहीं की गई और वह खराब हो गया l जिसे गांव चवाड़ियावाली में बांटने पर उन्हें पता लगा l जिस पर कार्रवाई करते हुए दोनों गांवों के डिपो के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं l फाजिल्का के गांव चावड़ियांवाली में राशन डिपो पर बांटे जा रहे खराब गेहूं को लेकर लोगों ने हंगामा कर दिया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी l मामला आपूर्ति विभाग के संज्ञान में आया तो विभाग ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो डिपो के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं l गांव के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के लोगों में बांटने के लिए डिपो पर ट्राली भरकर भेजा गया गेहूं इस कदर खराब है कि इसे पशु भी ना खाएं। यह अनाज लोगों में बांटा जा रहा है l स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 4 महीने से उन्हें गेहूं नहीं मिला है l जिसमें से अब एक महीने का गेहूं भेजा गया है, जो भी खराब है l लोगों का आरोप है कि विभाग के अधिकारी व डिपो संचालक की मिलीभगत से खराब गेहूं बांटा जा रहा है l सवा महीने पहले भेजा था गेहूं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर अरुण बब्बर ने बताया कि करीब सवा महीना पहले गांव बेगावाली में डिपो पर गेहूं भेजा गया था l जिसे वितरित भी किया गया, लेकिन बचे हुए गेहूं की देखभाल नहीं की गई और वह खराब हो गया l जिसे गांव चवाड़ियावाली में बांटने पर उन्हें पता लगा l जिस पर कार्रवाई करते हुए दोनों गांवों के डिपो के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं l   पंजाब | दैनिक भास्कर