फाजिल्का में जलालाबाद के गांव मन्नेवाला के नजदीक एक खेत में मोटर के नाले से 27 वर्षीय युवक का शव मिला है। परिजनों ने युवक के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने हत्या की अशंका जताई है l मौके पर पहुंचे पंजाब पल्लेदार यूनियन के सचिव मक्खन सिंह ने बताया कि मृतक का नाम कुलविंदर सिंह है l जो रोजाना ही उनके साथ जाता था l कल सुबह भी उसने उनके साथ जाना था l उसकी माता को सत्संग पर जाना था इसलिए वह घर चला गया था। कुछ दिन पहले ही पत्नी से हुआ था तलाक कुछ समय बाद वह बाइक पर सवार होकर घर से चला गया l काफी समय बीत जाने के बाद में जब वह नहीं लौटा तो परिवार ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई l इसके बाद उसका शव गांव मन्नेवाला के नजदीक खेत के खाल से मिला है l मृतक विवाहित था जिसके पास चार वर्षीय बच्ची भी थी l लेकिन पत्नी के साथ कलह के चलते कुछ दिन पहले ही कुलविंदर का पत्नी से तलाक हुआ था l परिवार द्वारा उसकी हत्या करने की आशंका जताई जा रही है l मामले की जांच में जुटी पुलिस उधर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है l जबकि पुलिस अधिकारी बलकार सिंह ने बताया कि फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है l मामले की जांच जारी है l जहां मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखवाया गया l वहीं उन्होंने कहा कि जांच के बाद अगर कोई भी आरोपी पाया जाएगा l तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी l फाजिल्का में जलालाबाद के गांव मन्नेवाला के नजदीक एक खेत में मोटर के नाले से 27 वर्षीय युवक का शव मिला है। परिजनों ने युवक के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने हत्या की अशंका जताई है l मौके पर पहुंचे पंजाब पल्लेदार यूनियन के सचिव मक्खन सिंह ने बताया कि मृतक का नाम कुलविंदर सिंह है l जो रोजाना ही उनके साथ जाता था l कल सुबह भी उसने उनके साथ जाना था l उसकी माता को सत्संग पर जाना था इसलिए वह घर चला गया था। कुछ दिन पहले ही पत्नी से हुआ था तलाक कुछ समय बाद वह बाइक पर सवार होकर घर से चला गया l काफी समय बीत जाने के बाद में जब वह नहीं लौटा तो परिवार ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई l इसके बाद उसका शव गांव मन्नेवाला के नजदीक खेत के खाल से मिला है l मृतक विवाहित था जिसके पास चार वर्षीय बच्ची भी थी l लेकिन पत्नी के साथ कलह के चलते कुछ दिन पहले ही कुलविंदर का पत्नी से तलाक हुआ था l परिवार द्वारा उसकी हत्या करने की आशंका जताई जा रही है l मामले की जांच में जुटी पुलिस उधर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है l जबकि पुलिस अधिकारी बलकार सिंह ने बताया कि फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है l मामले की जांच जारी है l जहां मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखवाया गया l वहीं उन्होंने कहा कि जांच के बाद अगर कोई भी आरोपी पाया जाएगा l तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी l पंजाब | दैनिक भास्कर
