फाजिल्का में गर्भवती महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया:एक महीने पहले पेट में मारी थी लात, पंचायत चुनाव में समर्थन करने पर हमला

फाजिल्का में गर्भवती महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया:एक महीने पहले पेट में मारी थी लात, पंचायत चुनाव में समर्थन करने पर हमला

पंजाब के फाजिल्का तीन लोगों ने एक गर्भवती महिला के पेट में लातें मारकर उसके अजन्मे बच्चे की जान ले ली। घटना कंधवाला हाजर खां गांव की है। पुलिस के अनुसार, नौ माह की गर्भवती वीरपाल कौर के परिवार ने सरपंची चुनाव में एक पक्ष का समर्थन किया था। इसी रंजिश में 25 दिसंबर को विरोधी पक्ष के प्रगट सिंह, बोहड़ा सिंह और गोरा सिंह ने शाम के समय उनके घर में घुसकर हमला कर दिया। पहले उन्होंने वीरपाल के पिता बलकार सिंह, चाचा जसवंत सिंह और पति मनप्रीत सिंह को लाठी-डंडों से पीटा। जब वीरपाल कौर ने अपने परिवार को बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उस पर भी हमला कर दिया। गर्भवती होने के बावजूद उसके पेट में लात मारी और लाठियों से प्रहार किया। घायल परिवार को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वीरपाल को अबोहर के सरकारी अस्पताल में और अन्य घायलों को फाजिल्का अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब 23 दिन बाद जब वीरपाल की डिलिवरी हुई, तो उसने एक मृत बच्चे को जन्म दिया। हत्या का मामला दर्ज
अरनीवाला पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। कल रात अबोहर के अस्पताल में वीरपाल कौर की डिलीवरी हुई तो एक मृत बच्चा पैदा हुआ। जिस पर थाना अरनीवाला पुलिस ने वीरपाल कौर के बयानों पर उक्त प्रगट सिंह, बोहडा सिंह व गोरा सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एएसआई बूटा सिंह ने मृतक बच्चे के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पंजाब के फाजिल्का तीन लोगों ने एक गर्भवती महिला के पेट में लातें मारकर उसके अजन्मे बच्चे की जान ले ली। घटना कंधवाला हाजर खां गांव की है। पुलिस के अनुसार, नौ माह की गर्भवती वीरपाल कौर के परिवार ने सरपंची चुनाव में एक पक्ष का समर्थन किया था। इसी रंजिश में 25 दिसंबर को विरोधी पक्ष के प्रगट सिंह, बोहड़ा सिंह और गोरा सिंह ने शाम के समय उनके घर में घुसकर हमला कर दिया। पहले उन्होंने वीरपाल के पिता बलकार सिंह, चाचा जसवंत सिंह और पति मनप्रीत सिंह को लाठी-डंडों से पीटा। जब वीरपाल कौर ने अपने परिवार को बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उस पर भी हमला कर दिया। गर्भवती होने के बावजूद उसके पेट में लात मारी और लाठियों से प्रहार किया। घायल परिवार को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वीरपाल को अबोहर के सरकारी अस्पताल में और अन्य घायलों को फाजिल्का अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब 23 दिन बाद जब वीरपाल की डिलिवरी हुई, तो उसने एक मृत बच्चे को जन्म दिया। हत्या का मामला दर्ज
अरनीवाला पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। कल रात अबोहर के अस्पताल में वीरपाल कौर की डिलीवरी हुई तो एक मृत बच्चा पैदा हुआ। जिस पर थाना अरनीवाला पुलिस ने वीरपाल कौर के बयानों पर उक्त प्रगट सिंह, बोहडा सिंह व गोरा सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एएसआई बूटा सिंह ने मृतक बच्चे के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर