फाजिल्का में जलालाबाद के बाहमनी वाला में मामूली कहासुनी को लेकर जिस संचालक द्वारा अपने दोस्त की हत्या करने का मामला सामने आया है l बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से सिर और गले पर वार किए गए l जिससे युवक की मौत हो गई। मामले का किसी को पता न चले इसलिए स्कूटी पर मृतक के शव को रखकर नहर किनारे फेंक दिया गया l दरअसल, आज सुबह जलालाबाद पुलिस को नहर किनारे से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान गांव बाहमनी निवासी गुरशरण सिंह के रुप में हुई है। जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा तो हत्या का खुलासा हुआ। तीन बच्चों का पिता था मृतक मृतक गुरशरण सिंह के भाई हरदयाल सिंह ने बताया कि उसका भाई शादीशुदा था और उसके तीन छोटे बच्चों का पिता था। उसकी पत्नी घरेलू विवाद के चलते 6 महीने से अपने मायके में रह रही है। उन्होंने बताया कि उसका भाई गांव में किरयाना की दुकान चलाता था l उसके पड़ोस में जिम सेंटर चलाने वाले व्यक्ति के साथ उसकी दोस्ती थी l लेकिन दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया l जिसके बाद जिम संचालक ने बहुत ही शातिराना तरीके से उसके भाई को पहले जिम में बुलाया और फिर बेरहमी से धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी l हत्या को छुपाने के लिए उसने उसके भाई के शव को गांव के पास पड़ती नहर किनारे फेंक दिया l आठ घंटे में गिरफ्तार किया गया आरोपी डीएसपी जलालाबाद जितेंद्र सिंह गिल का कहना है कि मृतक गुरशरण सिंह और उसकी हत्या करने वाला आरोपी जिम संचालक दोनों ही नशा करने के आदि थे l पुलिस ने 8 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लियाl डीएसपी ने कहा आरोपी से पूछताछ दौरान उसने बताया कि मृतक ने उसकी बहन के बारे में अपशब्द बोले जिसके बाद उसे गुस्सा आया और उसने इस घटना को अंजाम दिया l घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी द्वारा धारदार हथियार की धार भी तेज की गई l जिसके बाद गुरशरण को अपने जिम में बुला उसकी हत्या कर दी और मृतक के शव को स्कूटी पर रख नहर किनारे फेंक दिया l कोई सबूत न मिले इसलिए हत्या से पहले जिम के सभी सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए गए l फिलहाल मामले में जांच की जा रही है जो भी आरोपी पाया जाएगा l उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी l फाजिल्का में जलालाबाद के बाहमनी वाला में मामूली कहासुनी को लेकर जिस संचालक द्वारा अपने दोस्त की हत्या करने का मामला सामने आया है l बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से सिर और गले पर वार किए गए l जिससे युवक की मौत हो गई। मामले का किसी को पता न चले इसलिए स्कूटी पर मृतक के शव को रखकर नहर किनारे फेंक दिया गया l दरअसल, आज सुबह जलालाबाद पुलिस को नहर किनारे से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान गांव बाहमनी निवासी गुरशरण सिंह के रुप में हुई है। जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा तो हत्या का खुलासा हुआ। तीन बच्चों का पिता था मृतक मृतक गुरशरण सिंह के भाई हरदयाल सिंह ने बताया कि उसका भाई शादीशुदा था और उसके तीन छोटे बच्चों का पिता था। उसकी पत्नी घरेलू विवाद के चलते 6 महीने से अपने मायके में रह रही है। उन्होंने बताया कि उसका भाई गांव में किरयाना की दुकान चलाता था l उसके पड़ोस में जिम सेंटर चलाने वाले व्यक्ति के साथ उसकी दोस्ती थी l लेकिन दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया l जिसके बाद जिम संचालक ने बहुत ही शातिराना तरीके से उसके भाई को पहले जिम में बुलाया और फिर बेरहमी से धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी l हत्या को छुपाने के लिए उसने उसके भाई के शव को गांव के पास पड़ती नहर किनारे फेंक दिया l आठ घंटे में गिरफ्तार किया गया आरोपी डीएसपी जलालाबाद जितेंद्र सिंह गिल का कहना है कि मृतक गुरशरण सिंह और उसकी हत्या करने वाला आरोपी जिम संचालक दोनों ही नशा करने के आदि थे l पुलिस ने 8 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लियाl डीएसपी ने कहा आरोपी से पूछताछ दौरान उसने बताया कि मृतक ने उसकी बहन के बारे में अपशब्द बोले जिसके बाद उसे गुस्सा आया और उसने इस घटना को अंजाम दिया l घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी द्वारा धारदार हथियार की धार भी तेज की गई l जिसके बाद गुरशरण को अपने जिम में बुला उसकी हत्या कर दी और मृतक के शव को स्कूटी पर रख नहर किनारे फेंक दिया l कोई सबूत न मिले इसलिए हत्या से पहले जिम के सभी सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए गए l फिलहाल मामले में जांच की जा रही है जो भी आरोपी पाया जाएगा l उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी l पंजाब | दैनिक भास्कर
