फाजिल्का में ट्रेन के नीचे आने से महिला की मौत:रस्सियां तोड़ी- छत से कूदकर भागी, परिजन बोले- दिमागी हालत ठीक नहीं थी

फाजिल्का में ट्रेन के नीचे आने से महिला की मौत:रस्सियां तोड़ी- छत से कूदकर भागी, परिजन बोले- दिमागी हालत ठीक नहीं थी

फाजिल्का में ट्रेन के नीचे आने से एक महिला की मौत होने का मामला सामने आया है l महिला का शव गांव लालोवाली के नजदीक रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है l पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि मृतक महिला दिमागी तौर पर ठीक नहीं थी l जिस वजह से उसे घर पर रस्सियों से बांधकर रखा जाता था और रस्सियां तोड़कर वह घर से भाग गई l जिसका शव आज रेलवे ट्रैक से मिला l छिंदा सिंह ने बताया कि मृतक जोगिंद्रो बाई (40 वर्षीय) उसकी मौसी लगती थी l जो गांव राणा की रहने वाली थी l जो दिमागी रुप से बीमार रहती थी। जिसे घर पर रस्सियों से बांधकर रखा जाता था l कल देर शाम उसकी मौसी रस्सियां तोड़कर घर की छत से कूद घर से चली गई l जबकि घर पर मौजूद माता बाहर बैठी थी और परिवार काम करने के लिए गया हुआ था l पहले भी कई बार जा चुकी बाहर महिला को कल से ही परिवार के लोगों द्वारा तलाश किया जा रहा था। आज उसका शव गांव लालोवाली के नजदीक रेलवे ट्रैक पर मिलाl उन्होंने बताया कि ट्रेन के नीचे आने से उसकी मौत हुई है l हालांकि उनका कहना है कि दिमागी स्तर पर ठीक न होने के चलते वह पहले भी कई बार घर से चली गई थी l जिस वजह से उसे रस्सियों से बांधकर रखा जाता था l फिलहाल रेलवे पुलिस इस मामले में बनती कार्रवाई कर रही है l फाजिल्का में ट्रेन के नीचे आने से एक महिला की मौत होने का मामला सामने आया है l महिला का शव गांव लालोवाली के नजदीक रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है l पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि मृतक महिला दिमागी तौर पर ठीक नहीं थी l जिस वजह से उसे घर पर रस्सियों से बांधकर रखा जाता था और रस्सियां तोड़कर वह घर से भाग गई l जिसका शव आज रेलवे ट्रैक से मिला l छिंदा सिंह ने बताया कि मृतक जोगिंद्रो बाई (40 वर्षीय) उसकी मौसी लगती थी l जो गांव राणा की रहने वाली थी l जो दिमागी रुप से बीमार रहती थी। जिसे घर पर रस्सियों से बांधकर रखा जाता था l कल देर शाम उसकी मौसी रस्सियां तोड़कर घर की छत से कूद घर से चली गई l जबकि घर पर मौजूद माता बाहर बैठी थी और परिवार काम करने के लिए गया हुआ था l पहले भी कई बार जा चुकी बाहर महिला को कल से ही परिवार के लोगों द्वारा तलाश किया जा रहा था। आज उसका शव गांव लालोवाली के नजदीक रेलवे ट्रैक पर मिलाl उन्होंने बताया कि ट्रेन के नीचे आने से उसकी मौत हुई है l हालांकि उनका कहना है कि दिमागी स्तर पर ठीक न होने के चलते वह पहले भी कई बार घर से चली गई थी l जिस वजह से उसे रस्सियों से बांधकर रखा जाता था l फिलहाल रेलवे पुलिस इस मामले में बनती कार्रवाई कर रही है l   पंजाब | दैनिक भास्कर