शंभू बॉर्डर पर किसानों के खिलाफ पंजाब पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया, किसानों के धरने को हटा दिया गया। जिसके विरोध में आज फाजिल्का में भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर से जुडे़ किसान फाजिल्का-फिरोजपुर हाईवे पर थेहकलंदर टोल प्लाजा के नजदीक हाईवे जाम करने जा रहे थे l लेकिन पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए करीब 50 किसानों को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार, आज (गुरुवार को) भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर से जुड़े दर्जनों किसान थेहकलंदर के नजदीक एकत्र हुए। जिनके द्वारा फाजिल्का-फिरोजपुर हाईवे पर थेहकलंदर टोल प्लाजा के नजदीक हाईवे जाम करने की तैयारी की जा रही थी कि पुलिस द्वारा मौके पर कार्रवाई कर दी गई l बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने न सिर्फ स्थिति पर काबू पाया, बल्कि इन किसानों को डिटेन कर लिया गया और इन्हें अपनी पुलिस बसों में सवार कर फाजिल्का लाया जा रहा है l कई किसान पहले ही लिए जा चुके हिरासत में बता दें कि, किसान यूनियन के नेताओं को पहले ही पुलिस द्वारा हिरासत में लिया जा चुका है l गांव पक्का चिश्ती से भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर की इकाई के सदस्य सुरिंदर कुमार ने बताया कि आज रोड जाम करने के लिए वह एकत्र हुए थे l जिसमें गांव के इकाइयों के अध्यक्ष और मेंबर मौजूद थे l जिन्हें पुलिस ने डिटेन कर लिया l शंभू बॉर्डर पर किसानों के खिलाफ पंजाब पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया, किसानों के धरने को हटा दिया गया। जिसके विरोध में आज फाजिल्का में भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर से जुडे़ किसान फाजिल्का-फिरोजपुर हाईवे पर थेहकलंदर टोल प्लाजा के नजदीक हाईवे जाम करने जा रहे थे l लेकिन पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए करीब 50 किसानों को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार, आज (गुरुवार को) भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर से जुड़े दर्जनों किसान थेहकलंदर के नजदीक एकत्र हुए। जिनके द्वारा फाजिल्का-फिरोजपुर हाईवे पर थेहकलंदर टोल प्लाजा के नजदीक हाईवे जाम करने की तैयारी की जा रही थी कि पुलिस द्वारा मौके पर कार्रवाई कर दी गई l बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने न सिर्फ स्थिति पर काबू पाया, बल्कि इन किसानों को डिटेन कर लिया गया और इन्हें अपनी पुलिस बसों में सवार कर फाजिल्का लाया जा रहा है l कई किसान पहले ही लिए जा चुके हिरासत में बता दें कि, किसान यूनियन के नेताओं को पहले ही पुलिस द्वारा हिरासत में लिया जा चुका है l गांव पक्का चिश्ती से भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर की इकाई के सदस्य सुरिंदर कुमार ने बताया कि आज रोड जाम करने के लिए वह एकत्र हुए थे l जिसमें गांव के इकाइयों के अध्यक्ष और मेंबर मौजूद थे l जिन्हें पुलिस ने डिटेन कर लिया l पंजाब | दैनिक भास्कर
