पंचायत चुनाव होने के बाद अब गांव की सियासत दल बदल की राजनीति की ओर रुख करने लगी है l यही वजह है कि अब फाजिल्का के गांव आलमशाह में कांग्रेस से जुड़े ग्राम पंचायत के लोग व पदाधिकारी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए l सादे समारोह के तहत गांव में पहुंचे विधायक नरेंद्रपाल सवना ने उक्त लोगों को पार्टी में शामिल कराया और मान सम्मान देने का दावा किया l गांव आलमशाह पहुंचे आम आदमी पार्टी विधायक नरेंद्रपाल सवना ने बताया कि गांव आलमशाह के लोगों ने सर्वसमिति से गांव की पंचायत को चुना है l जिसमें अशोक सिंह को गांव का सरपंच चुना गया हैl जिनके द्वारा सादे समारोह के तहत उन्हें बुलाया गया हैl आज सरपंच सहित मेंबर व पूरी ग्राम पंचायत को आम आदमी पार्टी में शामिल किया गया हैl विधायक बोले- मिलेगा सभी को मान सम्मान विधायक ने कहा कि उक्त लोगों को पार्टी में बनता मान सम्मान दिया जाएगा और जो भी काम यह उनके पास लेकर आएंगे उन्हें पहल के आधार पर करवाया जाएगाl जबकि, उधर, नए बने सरपंच अशोक सिंह ने कहा कि इससे पहले वह कांग्रेस पार्टी से संबंधित थेl लेकिन मौजूदा विधायक और सरकार के कार्यों को देखते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया l पंचायत चुनाव होने के बाद अब गांव की सियासत दल बदल की राजनीति की ओर रुख करने लगी है l यही वजह है कि अब फाजिल्का के गांव आलमशाह में कांग्रेस से जुड़े ग्राम पंचायत के लोग व पदाधिकारी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए l सादे समारोह के तहत गांव में पहुंचे विधायक नरेंद्रपाल सवना ने उक्त लोगों को पार्टी में शामिल कराया और मान सम्मान देने का दावा किया l गांव आलमशाह पहुंचे आम आदमी पार्टी विधायक नरेंद्रपाल सवना ने बताया कि गांव आलमशाह के लोगों ने सर्वसमिति से गांव की पंचायत को चुना है l जिसमें अशोक सिंह को गांव का सरपंच चुना गया हैl जिनके द्वारा सादे समारोह के तहत उन्हें बुलाया गया हैl आज सरपंच सहित मेंबर व पूरी ग्राम पंचायत को आम आदमी पार्टी में शामिल किया गया हैl विधायक बोले- मिलेगा सभी को मान सम्मान विधायक ने कहा कि उक्त लोगों को पार्टी में बनता मान सम्मान दिया जाएगा और जो भी काम यह उनके पास लेकर आएंगे उन्हें पहल के आधार पर करवाया जाएगाl जबकि, उधर, नए बने सरपंच अशोक सिंह ने कहा कि इससे पहले वह कांग्रेस पार्टी से संबंधित थेl लेकिन मौजूदा विधायक और सरकार के कार्यों को देखते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया l पंजाब | दैनिक भास्कर
![फाजिल्का में पूरी ग्राम पंचायत AAP में शामिल:विधायक नरेंदरपाल सवना ने जॉइन कराई पार्टी, बोले- प्राथमिकता पर होंगे विकास कार्य](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/01/01/c06b7806-9012-47ab-97b7-694d0de8206e1735726582024-_1735727211.gif)