फाजिल्का में बस व कार की टक्कर:दोनों के परखच्चे उड़े, चालक व सवारियों को आई चोटें; लोग बोले- गड्ढे के कारण हादसा

फाजिल्का में बस व कार की टक्कर:दोनों के परखच्चे उड़े, चालक व सवारियों को आई चोटें; लोग बोले- गड्ढे के कारण हादसा

फाजिल्का के जलालाबाद में फिरोजपुर फाजिल्का हाईवे पर बस और कार में भयानक टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक और बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं l जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे बताया बस्ती बाबा सरुप दास कालू वाला के पास हुआ। जहां सड़क पर गड्ढा होने से बेकाबू हुई तेज रफ्तार कार सामने से आ रही बस से जा टकराईl बस ड्राइवर के मुताबिक कार ओवर स्पीड थी l जिस वजह से हादसा हुआ है। फाजिल्का से अमृतसर जा रही थी बस पंजाब रोडवेज के बस ड्राइवर मंगल सिंह ने बताया कि वह फाजिल्का से अमृतसर जा रहे थे, कि सामने से ओवर स्पीड कार आ रही थीl बेकाबू हुई तेज रफ्तार कार ने बस में टक्कर मार दी l इसके बाद बेकाबू हुई बस को उन्होंने बहुत मुश्किल से काबू किया, जिससे यात्रियों की जान बचाई l हालांकि इस हादसे में कार और बस का काफी नुकसान हो गया। उधर मौके पर मौजूद सड़क के पास घर में रहने वाले नत्थू राम ने बताया कि उनके घर के सामने हाईवे पर सड़क में गड्ढा होने की वजह से हादसे हो रहे है l यहां पानी की निकासी होती है। यही वजह है पानी जमा होने से सड़क खराब हो रही है और रोजाना हादसे हो रहे है l फाजिल्का के जलालाबाद में फिरोजपुर फाजिल्का हाईवे पर बस और कार में भयानक टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक और बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं l जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे बताया बस्ती बाबा सरुप दास कालू वाला के पास हुआ। जहां सड़क पर गड्ढा होने से बेकाबू हुई तेज रफ्तार कार सामने से आ रही बस से जा टकराईl बस ड्राइवर के मुताबिक कार ओवर स्पीड थी l जिस वजह से हादसा हुआ है। फाजिल्का से अमृतसर जा रही थी बस पंजाब रोडवेज के बस ड्राइवर मंगल सिंह ने बताया कि वह फाजिल्का से अमृतसर जा रहे थे, कि सामने से ओवर स्पीड कार आ रही थीl बेकाबू हुई तेज रफ्तार कार ने बस में टक्कर मार दी l इसके बाद बेकाबू हुई बस को उन्होंने बहुत मुश्किल से काबू किया, जिससे यात्रियों की जान बचाई l हालांकि इस हादसे में कार और बस का काफी नुकसान हो गया। उधर मौके पर मौजूद सड़क के पास घर में रहने वाले नत्थू राम ने बताया कि उनके घर के सामने हाईवे पर सड़क में गड्ढा होने की वजह से हादसे हो रहे है l यहां पानी की निकासी होती है। यही वजह है पानी जमा होने से सड़क खराब हो रही है और रोजाना हादसे हो रहे है l   पंजाब | दैनिक भास्कर