फाजिल्का में संयुक्त टीम ने मारी रेड:पंचायती जमीन पर चल रहा था अवैध माइनिंग कारोबार, तीन बैलगाडिय़ां जब्त

फाजिल्का में संयुक्त टीम ने मारी रेड:पंचायती जमीन पर चल रहा था अवैध माइनिंग कारोबार, तीन बैलगाडिय़ां जब्त

पंजाब के फाजिल्का जिले के गांव सलेमशाह में पंचायती जमीन पर हो रही अवैध माइनिंग का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस और माइनिंग विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर रेत से भरी तीन बैल गाड़ियां जब्त कर ली, जिन्हें सदर थाने में रखा गया है और मामले की जांच जारी है। स्टाफ कमी के कारण हटी चौकी माइनिंग विभाग के एसडीओ जगदीप सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी अवैध माइनिंग की शिकायतें मिली थी। विभाग ने कार्रवाई कर इसे रोका था और यहां पुलिस चौकी भी स्थापित की गई थी। हालांकि स्टाफ की कमी के कारण चौकी को हटाना पड़ा। इसके बाद फिर से अवैध खनन शुरू हो गया और शिकायतें आने लगी। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस डीएसपी तरसेम मसीह के अनुसार माइनिंग विभाग की शिकायत पर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है। यह कार्रवाई अवैध खनन को रोकने और दोषियों को पकड़ने के लिए की गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और भविष्य में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पंजाब के फाजिल्का जिले के गांव सलेमशाह में पंचायती जमीन पर हो रही अवैध माइनिंग का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस और माइनिंग विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर रेत से भरी तीन बैल गाड़ियां जब्त कर ली, जिन्हें सदर थाने में रखा गया है और मामले की जांच जारी है। स्टाफ कमी के कारण हटी चौकी माइनिंग विभाग के एसडीओ जगदीप सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी अवैध माइनिंग की शिकायतें मिली थी। विभाग ने कार्रवाई कर इसे रोका था और यहां पुलिस चौकी भी स्थापित की गई थी। हालांकि स्टाफ की कमी के कारण चौकी को हटाना पड़ा। इसके बाद फिर से अवैध खनन शुरू हो गया और शिकायतें आने लगी। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस डीएसपी तरसेम मसीह के अनुसार माइनिंग विभाग की शिकायत पर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है। यह कार्रवाई अवैध खनन को रोकने और दोषियों को पकड़ने के लिए की गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और भविष्य में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर