फाजिल्का में सरपंच के घर के बाहर धरना:मिट्‌टी डालकर रोका बरसात का पानी की निकासी रोकने का आरोप, ग्रामीणों में रोष

फाजिल्का में सरपंच के घर के बाहर धरना:मिट्‌टी डालकर रोका बरसात का पानी की निकासी रोकने का आरोप, ग्रामीणों में रोष

फाजिल्का के गांव रामनगर में बरसाती पानी की निकासी न होने के चलते गांव के लोगों ने सरपंच के घर के बाहर धरना लगा दिया है l आरोप लगाए जा रहे हैं कि सरपंच ने अपने घर के बाहर मिट्टी डालकर पानी की निकासी रोक दी है l जिस वजह से बरसाती पानी लोगों के घरों में घुस गया है l धरने पर बैठे व रोष में आए गांव निवासी हरप्रीत सिंह, राजू, बलविंदर सिंह, गुरमीत सिंह व अन्य ने बताया कि बरसात की वजह से उनकी गली में बरसात का पानी भर गया l जिसकी निकासी सरपंच के घर के आगे से हो रही थी l और सरपंच ने अपने घर के आगे पानी जमा होने से मिट्टी से भरी ट्रालियां फेंक निकासी रोक दी है l जिस वजह से जमा हुआ पानी उन लोगों के घरों में घुस गया है l जिसको लेकर रोष में आए उक्त लोग इकट्ठे हुए, जिन्होंने सरपंच के घर के बाहर धरना लगा दिया और समस्या के समाधान की मांग की है l 10 खर्च बनवाई नाली और सड़क : सरपंच उधर, गांव के सरपंच राम सिंह का कहना है कि करीब 10 लाख रुपए खर्च कर उन्होंने गली में नालियां व सड़क का निर्माण करवाया था l जबकि पानी की निकासी को लेकर थोड़ी बहुत दिक्कत आई तो उन्होंने पाइप डलवा पानी की निकासी करवाने का भरोसा दिया l सरपंच का कहना है कि गांव के उक्त लोगों ने सड़क को उखाड़ दिया और अपने घरों के आगे मिट्टी जमा कर दी l जिस वजह से पानी की ढलान उनके घर की तरफ होने के चलते निकासी का सारा पानी पास की जमीन और उनके घरों में घुस गया l जिससे राहत पाने के लिए उनके द्वारा मिट्टी की ट्रालियां मंगवा निकासी को रोका गया है l और विभाग को लिखा गया कि उक्त लोगों ने सरकारी संपत्ति से छेड़छाड़ कर उसकी तोड़फोड़ की है l सरपंच का कहना है कि फिलहाल मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है l फाजिल्का के गांव रामनगर में बरसाती पानी की निकासी न होने के चलते गांव के लोगों ने सरपंच के घर के बाहर धरना लगा दिया है l आरोप लगाए जा रहे हैं कि सरपंच ने अपने घर के बाहर मिट्टी डालकर पानी की निकासी रोक दी है l जिस वजह से बरसाती पानी लोगों के घरों में घुस गया है l धरने पर बैठे व रोष में आए गांव निवासी हरप्रीत सिंह, राजू, बलविंदर सिंह, गुरमीत सिंह व अन्य ने बताया कि बरसात की वजह से उनकी गली में बरसात का पानी भर गया l जिसकी निकासी सरपंच के घर के आगे से हो रही थी l और सरपंच ने अपने घर के आगे पानी जमा होने से मिट्टी से भरी ट्रालियां फेंक निकासी रोक दी है l जिस वजह से जमा हुआ पानी उन लोगों के घरों में घुस गया है l जिसको लेकर रोष में आए उक्त लोग इकट्ठे हुए, जिन्होंने सरपंच के घर के बाहर धरना लगा दिया और समस्या के समाधान की मांग की है l 10 खर्च बनवाई नाली और सड़क : सरपंच उधर, गांव के सरपंच राम सिंह का कहना है कि करीब 10 लाख रुपए खर्च कर उन्होंने गली में नालियां व सड़क का निर्माण करवाया था l जबकि पानी की निकासी को लेकर थोड़ी बहुत दिक्कत आई तो उन्होंने पाइप डलवा पानी की निकासी करवाने का भरोसा दिया l सरपंच का कहना है कि गांव के उक्त लोगों ने सड़क को उखाड़ दिया और अपने घरों के आगे मिट्टी जमा कर दी l जिस वजह से पानी की ढलान उनके घर की तरफ होने के चलते निकासी का सारा पानी पास की जमीन और उनके घरों में घुस गया l जिससे राहत पाने के लिए उनके द्वारा मिट्टी की ट्रालियां मंगवा निकासी को रोका गया है l और विभाग को लिखा गया कि उक्त लोगों ने सरकारी संपत्ति से छेड़छाड़ कर उसकी तोड़फोड़ की है l सरपंच का कहना है कि फिलहाल मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है l   पंजाब | दैनिक भास्कर