फाजिल्का के गांव चूहड़ीवाला धन्ना में 700 रुपए को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें दो भाई जख्मी हुए है जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l आरोप है कि नशे की हालत ने आए एक युवक ने दोनों भाईयों पर हमला किया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है l अस्पताल में भर्ती गांव चूहड़ीवाला गन्ना निवासी घायल राजेंद्र कुमार ने बताया कि उसके चाचा के लड़के के साथ गांव के नौजवान सोनू का पैसों का लेनदेन था l उनके घर पर हुई बुजुर्ग की मौत के दौरान परिवार बैठा था कि सोनू ने आकर हंगामा कर दिया और उनके साथ गली में झगड़ा कर उन्हें जख्मी कर दियाl युवक ने नशे की हालत में किया विवाद आरोप है कि नशे की हालत में आए युवक ने उनके साथ मारपीट की है l राजेंद्र के चाचा श्यामलाल का कहना है कि घर पर उसके भाई की मौत हुई है l शोक के चलते सारा परिवार बैठा हुआ था l तभी सोनू आया जिसने उसके लड़के से रुपए लेने को कहा l हालांकि उन्होंने उसके पैसे लौटाने की बात भी कही l उनका आरोप है कि नशे की हालत में आए उक्त नौजवान ने उनके साथ लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया और जिस दौरान दो लोग राजिंदर कुमार और राजकुमार घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष के सोनू का कहना है कि उसके भाई ने उक्त परिवार के लड़के से रुपए लेने थे l वह रुपए लेने के लिए वह गया था और परिवार के लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया l उसका कहना है कि उसने किसी के साथ मारपीट नहीं की बल्कि उसे चोट लगी हैं और उक्त परिवार में बुजुर्ग की मौत होने के चलते वह अस्पताल में दाखिल नहीं हुआ l फिलहाल इस सारे मामले की सूचना पुलिस को दी गई है l फाजिल्का के गांव चूहड़ीवाला धन्ना में 700 रुपए को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें दो भाई जख्मी हुए है जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l आरोप है कि नशे की हालत ने आए एक युवक ने दोनों भाईयों पर हमला किया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है l अस्पताल में भर्ती गांव चूहड़ीवाला गन्ना निवासी घायल राजेंद्र कुमार ने बताया कि उसके चाचा के लड़के के साथ गांव के नौजवान सोनू का पैसों का लेनदेन था l उनके घर पर हुई बुजुर्ग की मौत के दौरान परिवार बैठा था कि सोनू ने आकर हंगामा कर दिया और उनके साथ गली में झगड़ा कर उन्हें जख्मी कर दियाl युवक ने नशे की हालत में किया विवाद आरोप है कि नशे की हालत में आए युवक ने उनके साथ मारपीट की है l राजेंद्र के चाचा श्यामलाल का कहना है कि घर पर उसके भाई की मौत हुई है l शोक के चलते सारा परिवार बैठा हुआ था l तभी सोनू आया जिसने उसके लड़के से रुपए लेने को कहा l हालांकि उन्होंने उसके पैसे लौटाने की बात भी कही l उनका आरोप है कि नशे की हालत में आए उक्त नौजवान ने उनके साथ लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया और जिस दौरान दो लोग राजिंदर कुमार और राजकुमार घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष के सोनू का कहना है कि उसके भाई ने उक्त परिवार के लड़के से रुपए लेने थे l वह रुपए लेने के लिए वह गया था और परिवार के लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया l उसका कहना है कि उसने किसी के साथ मारपीट नहीं की बल्कि उसे चोट लगी हैं और उक्त परिवार में बुजुर्ग की मौत होने के चलते वह अस्पताल में दाखिल नहीं हुआ l फिलहाल इस सारे मामले की सूचना पुलिस को दी गई है l पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फतेहगढ़ साहिब में मेडिकल नशा गिरोह का भंडाफोड़:पुलिस ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, हरियाणा से लाकर करते थे सप्लाई
फतेहगढ़ साहिब में मेडिकल नशा गिरोह का भंडाफोड़:पुलिस ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, हरियाणा से लाकर करते थे सप्लाई फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने मेडिकल नशा सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के तीन सदस्यों को काबू किया गया। तीनों सप्लायर हैं और हरियाणा से खेप लाकर पंजाब के 4 जिलों मोहाली, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में सप्लाई करते थे। इनका किंगपिन अभी ढूंढा जा रहा है। आरोपियों की हुई पहचान एसपी राकेश यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान रोपड़ के गांव भगवंतपुरा के रहने वाले मनप्रीत सिंह मनी, गांव मुगल माजरी के जसवंत सिंह डोगर और अंबाला शहर की प्रीतम विहार कालोनी के रहने वाले अशोक कुमार राम के तौर पर हुई।
सीआईए सरहिंद ने पकड़ी चेन एसपी (आई) राकेश यादव ने बताया कि एसएसपी डॉक्टर रवजोत ग्रेवाल के निर्देशों पर नशा विरोधी मुहिम के तहत सीआईए सरहिंद की टीम ने 25 जून को मनी और डोगर को 50 नशीले टीकों और 50 शीशियों समेत काबू किया गया था। इनका रिमांड लेने के बाद अशोक कुमार का नाम सामने आया तो उसे काबू किया गया। उससे 1400 नशीले टीके और 1400 शीशियां बरामद की गईं। तीनों रिमांड पर हैं। इनके किंगपिन का पता लगाया जा रहा है। अशोक कुमार के खिलाफ फतेहगढ़ साहिब के थाना मूलेपुर में वर्ष 2019 में नशा तस्करी का केस दर्ज किया गया था। मनप्रीत सिंह खिलाफ थाना कुराली में वर्ष 2019 में नशा तस्करी का केस दर्ज किया गया था।
फाजिल्का में शिक्षक को जिंदा जलाने का मामला:पत्नी सहित 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, ससुराल में पेट्रोल डालकर लगाई आग
फाजिल्का में शिक्षक को जिंदा जलाने का मामला:पत्नी सहित 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, ससुराल में पेट्रोल डालकर लगाई आग पंजाब के फाजिल्का में पारिवारिक विवाद के चलते अपने ससुराल अपनी पत्नी को लेने गए सरकारी अध्यापक को जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घायल अध्यापक के बयान पर उसके ससुराल पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ नए कानून BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है l 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज जानकारी देते हुए फाजिल्का के डीएसपी शुभेग सिंह ने बताया कि विश्वदीप कुमार जो जिंदा जलाने के मामले में थाना खूईखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त सरकारी अध्यापक के बयान दर्ज किए हैं l जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई करते हुए इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है l मामले की जांच में जुटी पुलिस डीएसपी ने बताया कि नए कानून BNS के तहत अस्पताल में भर्ती पीड़ित के बयानों के आधार पर पुलिस ने उसके ससुराल पक्ष में उसकी पत्नी, साला, सास और दो मामाओं पर पर्चा दर्ज किया है l डीएसपी का कहना है कि उक्त सरकारी अध्यापक की हालत नाजुक बताई जा रही हैं l 90% वह जल चुका है l लेकिन इस मामले की तफ्तीश की जा रही है कि यह आग उसने खुद लगाई है या उसको जलाने का प्रयास किया गया है l पत्नी को लेने गया था ससुराल आपको बता दें कि कल फाजिल्का के हीरावाली गांव में उक्त अध्यापक पिछले डेढ़ महीने से रूठ कर मायके गई अपनी पत्नी को लेने के लिए अपने ससुराल गया था l जहां विवाद हो गया और अध्यापक जिंदा जल गया l जिसे इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था l जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
जगराओं में पानी की टंकी पर चढ़ा दंपती:31 लाख देकर की बेटे की शादी, पत्नी ने किया लड़के को विदेश बुलाने से इनकार
जगराओं में पानी की टंकी पर चढ़ा दंपती:31 लाख देकर की बेटे की शादी, पत्नी ने किया लड़के को विदेश बुलाने से इनकार पंजाब के जगराओं में पिछले 20 दिनों से अपने पैसे वापस लेने के लिए ट्रैवल एजेंट के घर के बाहर धरना दे रहे दंपती को जब पैसे नहीं मिलते दिखे तो वह आज आत्महत्या के इरादे से पानी की टंकी चढ़ गए। दंपती के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना से पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। आनन फानन में डीएसपी रछपाल सिंह ढीढसा समेत पुलिस अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। उन्होंने टंकी पर चढ़े दंपती को नीचे उतारने की काफी कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इस दौरान ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मुहिम चलाने वाले भाना सिद्धू भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दंपती को भरोसा दिलाया कि उनके बकाया रहते पैसे लड़की वालों की फसल बेच कर दिला कर रहेंगे। जिसके बाद दंपती पानी की टंकी से नीचे उतरा और पुलिस ने राहत की सांस ली। बता दें कि गांव चागली के रहने वाले जयपाल सिंह अपने बेटे को विदेश भेजना चाहता था। जिसे लेकर उनकी रायकोट के गांव बह्रमपुरा के रहने वाले ट्रैवल एजेंट हरविंदर सिंह के साथ बातचीत हो गई तो शातिर ट्रैवल एजेंट ने पीड़ित दंपती के बेटे को विदेश भेजने के लिए अपनी ही बेटी की साथ पीड़ित के बेटे की शादी तय कर दी। जिसके बाद लड़की को विदेश भेजने के लिए दंपती ने 31 लाख रुपए खर्च किए। लेकिन लड़की ने विदेश जाकर अपने पति को ठुकराते हुए उसे अपने पास बुलाने से इनकार कर दिया। 31 में से 10 लाख ही वापस लौटाए अपने साथ हुई ठगी का पता चलते ही लड़के के परिवार वालों ने लड़की व उसके परिवार वालों पर धोखाधडी का मामला दर्ज करवा दिया। इस दौरान लड़की वालों ने 31 लाख में से 10 लाख रूपये लड़के वालों को वापस कर दिए, लेकिन 21 लाख रूपए देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद लड़के के माता पिता ने ट्रैवल एजेंट के खिलाफ उसके घर के बाहर धरना लगा दिया। लेकिन इसके बाद भी पैसे वापस नहीं मिले तो रविवार को लड़के के माता पिता आत्महत्या के इरादे से पानी की टंकी पर चढ़ गए। इस सबंधी सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन वह दंपति को नीचे उतारने में असफल रही। जिसके बाद भाना सिद्धू मौके पर पहुंचे और उसने भरोसा देकर दंपती को पानी की टंकी से नीचे उतारा। फसल बेच कर दिलाएगे पैसे – भाना सिदू ठंगी का शिकार हुए दंपती को पानी की टंकी से नीचे उतारने के लिए समाजसेवी भाना सिद्धू ने कहा कि वह एक-एक पैसे को वापस दिला कर रहेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रैवल एजेंट ने 10-12 एकड जमीन पर फसल लगा रखी है जिसे बेच कर पीड़ित परिवार को उनके 21 लाख रूपए वापस दिलाए जाएंगे। डीएसपी बोले कानून व्यवस्था खराब नहीं होने देंगे वहीं, इस मामले को लेकर डीएसपी रछपाल सिंह ढीढसा ने कहा कि लड़के वालों ने लड़की वालों पर केस दर्ज करवा रखा है। अब मामला कोर्ट में चल रहा है। जिसे लेकर वह इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि वह अपने एरिया में कानून व्यवस्था खराब नहीं होने देंगे। पुलिस ने इस को लेकर अपनी गश्त बढ़ा दी है।