हरियाणा में करनाल के नरूखेड़ी गांव में संदीप नरवाल के अपहरण की साजिश रचने वाला उसी का नजदीकी हेड कांस्टेबल नरेंद्र निकला। तीन दिन के रिमांड के बाद पुलिस के सामने तीनों बदमाशों ने अपहरण की वारदात का बड़ा खुलासा किया है। मुख्य आरोपी नरेंद्र ने ऑनलाइन सट्टे में भारी कर्ज होने के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। 15-20 दिन की प्लानिंग के बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ नरूखेड़ी गांव से संदीप को दिनदहाड़े किडनैप किया, लेकिन पुलिस ने आरोपी के मंसूबों पर पानी फेर दिया और उन्हें 9 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की और सीन रिक्रिएट भी किया। कोर्ट में पेश कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। कैसे रची गई साजिश, पूरी घटना समझिये सिलसिलेवार सीआईए-2 के जांच अधिकारी मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संदीप नरवाल युवकों को विदेश भेजने का काम करता था। आरोपी हेड कांस्टेबल नरेंद्र अपने भाई को विदेश भेजना चाहता था और एजेंट संदीप नरवाल से मिला था। नरेंद्र के पास पैसे का जुगाड़ नहीं हो सका था, लेकिन वह लगातार संदीप के टच में था। नरेंद्र ने संदीप का घर बार देखा हुआ था। वह संदीप के हालातों से वाकिफ था। बाद में नरेंद्र ने देखा कि संदीप ने कुछ ही समय में अच्छी प्रॉपर्टी बना ली है और करोड़ों रुपया कमा लिया है। ऑनलाइन सट्टा खेलता था मुख्य आरोपी नरेंद्र आरोपी हेड कांस्टेबल नरेंद्र ऑनलाइन सट्टा खेलता था। लोगों से पैसा ले लेकर सट्टा खेलता रहा और हारता चला गया। जिसकी वजह से उसके ऊपर काफी ज्यादा देनदारी हो चुकी थी और तनख्वाह से खर्चे पूरे नहीं हो रहे थे। नरेंद्र ने प्लान बनाया कि क्यों न किसी ऐसे आदमी को उठाया जाए, जो दो-तीन करोड़ रुपए आसानी से दे दे और हमारी जिंदगी आसानी से कटे। जिसके बाद आरोपी ने अपने दो साथियों को तैयार किया और बताया कि संदीप नरवाल को दिल्ली पुलिस ने उठाया था और वहां से जमानत करवाकर आया है और संदीप ने बहुत मोटा पैसा कमाया हुआ है। संदीप एक सॉफ्ट टारगेट है और इसको उठाते है तो दो-तीन करोड़ रुपए आसानी से दे देगा। एक जनवरी को भी आए थे घर पर पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि एक जनवरी को भी तीनों आरोपी संदीप के घर पर पहुंचे थे, लेकिन संदीप उस दिन घर पर नहीं था, इन लोगों ने संदीप के घर वालों को बताया था कि वे संदीप से मिलने आए है। वास्तव में ये लोग संदीप की रेकी करने के लिए आए थे। इन लोगों की प्लानिंग करीब 15-20 दिन से चल रही थी। लगातार रैकी की गई, जिसमें इन लोगों को पता चल गया कि संदीप किस टाइम कहां पर होता है। 4 जनवरी को मुख्य आरोपी ने अपने दोनों साथियों को गांव नरूखेड़ी में बुला लिया। इन लोगों को पता था कि संदीप दोपहर को अपनी बेटी को बस में बैठाने के लिए अकेला जाता है। इसी का फायदा आरोपियों ने उठाया। कार दूर खड़ी कर ली थी पुलिस ने बताया कि कार आरोपी अक्षय कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है। जब मधुबन से आरोपी चले थे तो इन्होंने कार की दोनों नंबर प्लेट को उतारकर कार की डिग्गी में डाल दिया था। प्लानिंग के मुताबिक आरोपियों ने अपनी कार को बस स्टैंड नरूखेड़ी के नजदीक ही लगा दिया। जैसे ही संदीप अपनी बेटी को बस में बैठाकर वापिस घर की तरफ जाने लगा तो इन आरोपियों ने संदीप की बाइक के सामने अपनी कार को अड़ा दिया और ड्राइवर अक्षय और सुरेंद्र असला लेकर कार से नीचे उतरे और उसकी बाइक को धक्का देकर गिरा दिया। फिर संदीप को जान से मारने की धमकी दी और जबरन गाड़ी में धकेल लिया। सुरेंद्र पीछे वाली सीट पर संदीप को लेकर बैठ गया। नरेंद्र कंडक्टर सीट पर बैठा था और अक्षय ने कार ड्राइव की। वहां से किडनेप करके ले गए। एक घंटे बाद आई फिरौती की कॉल पुलिस के मुताबिक, पहले यह नहीं पता चल पा रहा था कि किडनेप किसने किया। करीब एक घंटे बाद संदीप के पिता धर्मबीर के पास फिरौती की कॉल आई और दो करोड़ रुपए की डिमांड की गई। एसपी गंगाराम पुनिया के निर्देश पर कई टीमों का गठन किया गया। साथ ही यह भी हिदायत दी गई कि जिसका अपहरण हुआ है उसको कुछ भी नहीं होना चाहिए। पुलिस ने हर जगह नाकेबंदी की थी। जींद इलाके में जाकर फिर किया कॉल पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने संदीप के फोन से सिम निकालकर नए फोन में सिम डाली और उसी से आरोपियों ने संदीप के पिता धर्मबीर के पास दो करोड़ की फिरौती के लिए कॉल किया। धर्मबीर ने अपहरणकर्ताओं को कहा कि दो करोड़ हमारे पास नहीं है। इसके बाद किडनेपर्स ने डेढ़ करोड़ मांगे और कॉल काट दिया। बदमाश संदीप को लेकर गोहाना पहुंच गए। वहां ग्रामीण इलाको में घुमाते रहे। फिर कॉल किया तो पैसे के लिए धर्मबीर ने अपनी विवशता बताई। फिर आरोपी 80 लाख रुपए की डिमांड पर आ गए, जिसके लिए धर्मबीर तैयार हो गया। फिरौती की रकम के लिए असंध बुलाया आरोपियों ने फिरौती की रकम लेकर धर्मबीर को असंध बुलाया। गोहाना से आरोपी चले तो सालवन के पास पुलिस चौकी का नाका लगा हुआ था। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को पहचान लिया। पुलिस कर्मचारियों ने आरोपियों की गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। जैसे ही पुलिस की गाड़ी आरोपियों की गाड़ी के नजदीक पहुंची तो आरोपी सुरेंद्र ने अपनी पिस्टल निकालकर पुलिस की गाड़ी पर फायर कर दिया। फायर लगने और धुंध के कारण गाड़ी धीमी हो गई। जिसके बाद आरोपी अपनी गाड़ी को स्पीड में भगाकर ले गए। अलग-अलग जिलों की पुलिस थी अलर्ट पुलिस के मुताबिक, पानीपत पुलिस, सोनीपत पुलिस, करनाल पुलिस और जींद पुलिस की टीम अलर्ट मोड पर थी। आरोपियों ने अपनी गाड़ी को गोहाना की तरफ घुमा लिया। पुलिस को आरोपियों की गाड़ी की लोकेशन मिली हुई थी। सीआईए-2 की टीम इनके पीछे पीछे थी। गोहाना की सीआईए पुलिस भी इनको ट्रेक कर रही थी। हमारे पास प्राइवेट गाड़ी भी थी और सरकारी गाड़ी भी थी। आरोपियों ने भांप लिया कि पुलिस की गाड़ियां पीछे तो इन्होंने बीचपड़ी गांव के पास अपनी गाड़ी को भगा लिया। बीचपड़ी गांव से आगे एक मोड आता है, वह मोड तो इन आरोपियों ने क्रॉस कर लिया। उसे आगे आए मोड को वे क्रॉस नहीं कर पाए और इनकी गाड़ी पलट गई। कार पलटने के बाद फायर नहीं कर पाए आरोपी हम मौके पर पहुंच गए। हमने संदीप को सही सलाम बाहर निकाला। संदीप को भी चोटे लगी हुई थी और किडनेपर्स को भी चोटे लगी हुई थी। यहां पर ये लोग कोई भी फायर नहीं कर पाए, क्योंकि इन्होने सालवन के पास जो फायरिंग की थी उसी दौरान इनकी पिस्टल के चेंबर में खाली खोल फंस गया था, इसलिए पिस्टल दोबारा कॉक नहीं हुई, इसलिए दोबारा फायर नहीं कर सके। सबसे पहले इन सभी को अस्पताल लेकर गए और इलाज करवाया। जब यह तसल्ली हो गई कि किसी भी आरोपी को कोई गंभीर चोट नहीं है, उसके बाद इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन कब्जे से एक अवैध पिस्टल मिली, जिसके अंदर दो-तीन रौंद थे, एक चला हुआ खोल मिला। एक 32 बोर का देसी कट्टा मिला। वह सिम कार्ड भी बरामद हुई है, जिससे इन्होंने कॉल करके फिरौती मांगी थी। कोर्ट में पेश कर भेजा जेल सोनीपत के हलालपुर निवासी सुरेंद्र के उपर पहले भी हत्या के प्रयास व अन्य मामलों में छह-सात मुकद्मे दर्ज है। वर्ष 2007 से ही इसका क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है। कोर्ट से पीओ भी है। हेड कांस्टेबल नरेंद्र के उपर उसी की भाभी ने रेप का मुकद्मा दर्ज करवाया था, लेकिन उसमें बाद में समझौता हो गया था। अक्षय पर सोनीपत में मारपीट का मामला दर्ज है। इन लोगों ने जल्दी अमीर होने के चक्कर में पूरा चक्रव्यूह रचा। संदीप के साथ इनको कोई पैसे का लेन-देन नहीं है, सिर्फ फिरौती लेने के लिए ही अपहरण किया गया था। 5 जनवरी को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया। सीन रिक्रीएट करवाया गया। निशानदेही करवाई गई है और गहनता से पूछताछ की गई। इन सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल में भेजा जाएगा। हरियाणा में करनाल के नरूखेड़ी गांव में संदीप नरवाल के अपहरण की साजिश रचने वाला उसी का नजदीकी हेड कांस्टेबल नरेंद्र निकला। तीन दिन के रिमांड के बाद पुलिस के सामने तीनों बदमाशों ने अपहरण की वारदात का बड़ा खुलासा किया है। मुख्य आरोपी नरेंद्र ने ऑनलाइन सट्टे में भारी कर्ज होने के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। 15-20 दिन की प्लानिंग के बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ नरूखेड़ी गांव से संदीप को दिनदहाड़े किडनैप किया, लेकिन पुलिस ने आरोपी के मंसूबों पर पानी फेर दिया और उन्हें 9 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की और सीन रिक्रिएट भी किया। कोर्ट में पेश कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। कैसे रची गई साजिश, पूरी घटना समझिये सिलसिलेवार सीआईए-2 के जांच अधिकारी मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संदीप नरवाल युवकों को विदेश भेजने का काम करता था। आरोपी हेड कांस्टेबल नरेंद्र अपने भाई को विदेश भेजना चाहता था और एजेंट संदीप नरवाल से मिला था। नरेंद्र के पास पैसे का जुगाड़ नहीं हो सका था, लेकिन वह लगातार संदीप के टच में था। नरेंद्र ने संदीप का घर बार देखा हुआ था। वह संदीप के हालातों से वाकिफ था। बाद में नरेंद्र ने देखा कि संदीप ने कुछ ही समय में अच्छी प्रॉपर्टी बना ली है और करोड़ों रुपया कमा लिया है। ऑनलाइन सट्टा खेलता था मुख्य आरोपी नरेंद्र आरोपी हेड कांस्टेबल नरेंद्र ऑनलाइन सट्टा खेलता था। लोगों से पैसा ले लेकर सट्टा खेलता रहा और हारता चला गया। जिसकी वजह से उसके ऊपर काफी ज्यादा देनदारी हो चुकी थी और तनख्वाह से खर्चे पूरे नहीं हो रहे थे। नरेंद्र ने प्लान बनाया कि क्यों न किसी ऐसे आदमी को उठाया जाए, जो दो-तीन करोड़ रुपए आसानी से दे दे और हमारी जिंदगी आसानी से कटे। जिसके बाद आरोपी ने अपने दो साथियों को तैयार किया और बताया कि संदीप नरवाल को दिल्ली पुलिस ने उठाया था और वहां से जमानत करवाकर आया है और संदीप ने बहुत मोटा पैसा कमाया हुआ है। संदीप एक सॉफ्ट टारगेट है और इसको उठाते है तो दो-तीन करोड़ रुपए आसानी से दे देगा। एक जनवरी को भी आए थे घर पर पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि एक जनवरी को भी तीनों आरोपी संदीप के घर पर पहुंचे थे, लेकिन संदीप उस दिन घर पर नहीं था, इन लोगों ने संदीप के घर वालों को बताया था कि वे संदीप से मिलने आए है। वास्तव में ये लोग संदीप की रेकी करने के लिए आए थे। इन लोगों की प्लानिंग करीब 15-20 दिन से चल रही थी। लगातार रैकी की गई, जिसमें इन लोगों को पता चल गया कि संदीप किस टाइम कहां पर होता है। 4 जनवरी को मुख्य आरोपी ने अपने दोनों साथियों को गांव नरूखेड़ी में बुला लिया। इन लोगों को पता था कि संदीप दोपहर को अपनी बेटी को बस में बैठाने के लिए अकेला जाता है। इसी का फायदा आरोपियों ने उठाया। कार दूर खड़ी कर ली थी पुलिस ने बताया कि कार आरोपी अक्षय कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है। जब मधुबन से आरोपी चले थे तो इन्होंने कार की दोनों नंबर प्लेट को उतारकर कार की डिग्गी में डाल दिया था। प्लानिंग के मुताबिक आरोपियों ने अपनी कार को बस स्टैंड नरूखेड़ी के नजदीक ही लगा दिया। जैसे ही संदीप अपनी बेटी को बस में बैठाकर वापिस घर की तरफ जाने लगा तो इन आरोपियों ने संदीप की बाइक के सामने अपनी कार को अड़ा दिया और ड्राइवर अक्षय और सुरेंद्र असला लेकर कार से नीचे उतरे और उसकी बाइक को धक्का देकर गिरा दिया। फिर संदीप को जान से मारने की धमकी दी और जबरन गाड़ी में धकेल लिया। सुरेंद्र पीछे वाली सीट पर संदीप को लेकर बैठ गया। नरेंद्र कंडक्टर सीट पर बैठा था और अक्षय ने कार ड्राइव की। वहां से किडनेप करके ले गए। एक घंटे बाद आई फिरौती की कॉल पुलिस के मुताबिक, पहले यह नहीं पता चल पा रहा था कि किडनेप किसने किया। करीब एक घंटे बाद संदीप के पिता धर्मबीर के पास फिरौती की कॉल आई और दो करोड़ रुपए की डिमांड की गई। एसपी गंगाराम पुनिया के निर्देश पर कई टीमों का गठन किया गया। साथ ही यह भी हिदायत दी गई कि जिसका अपहरण हुआ है उसको कुछ भी नहीं होना चाहिए। पुलिस ने हर जगह नाकेबंदी की थी। जींद इलाके में जाकर फिर किया कॉल पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने संदीप के फोन से सिम निकालकर नए फोन में सिम डाली और उसी से आरोपियों ने संदीप के पिता धर्मबीर के पास दो करोड़ की फिरौती के लिए कॉल किया। धर्मबीर ने अपहरणकर्ताओं को कहा कि दो करोड़ हमारे पास नहीं है। इसके बाद किडनेपर्स ने डेढ़ करोड़ मांगे और कॉल काट दिया। बदमाश संदीप को लेकर गोहाना पहुंच गए। वहां ग्रामीण इलाको में घुमाते रहे। फिर कॉल किया तो पैसे के लिए धर्मबीर ने अपनी विवशता बताई। फिर आरोपी 80 लाख रुपए की डिमांड पर आ गए, जिसके लिए धर्मबीर तैयार हो गया। फिरौती की रकम के लिए असंध बुलाया आरोपियों ने फिरौती की रकम लेकर धर्मबीर को असंध बुलाया। गोहाना से आरोपी चले तो सालवन के पास पुलिस चौकी का नाका लगा हुआ था। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को पहचान लिया। पुलिस कर्मचारियों ने आरोपियों की गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। जैसे ही पुलिस की गाड़ी आरोपियों की गाड़ी के नजदीक पहुंची तो आरोपी सुरेंद्र ने अपनी पिस्टल निकालकर पुलिस की गाड़ी पर फायर कर दिया। फायर लगने और धुंध के कारण गाड़ी धीमी हो गई। जिसके बाद आरोपी अपनी गाड़ी को स्पीड में भगाकर ले गए। अलग-अलग जिलों की पुलिस थी अलर्ट पुलिस के मुताबिक, पानीपत पुलिस, सोनीपत पुलिस, करनाल पुलिस और जींद पुलिस की टीम अलर्ट मोड पर थी। आरोपियों ने अपनी गाड़ी को गोहाना की तरफ घुमा लिया। पुलिस को आरोपियों की गाड़ी की लोकेशन मिली हुई थी। सीआईए-2 की टीम इनके पीछे पीछे थी। गोहाना की सीआईए पुलिस भी इनको ट्रेक कर रही थी। हमारे पास प्राइवेट गाड़ी भी थी और सरकारी गाड़ी भी थी। आरोपियों ने भांप लिया कि पुलिस की गाड़ियां पीछे तो इन्होंने बीचपड़ी गांव के पास अपनी गाड़ी को भगा लिया। बीचपड़ी गांव से आगे एक मोड आता है, वह मोड तो इन आरोपियों ने क्रॉस कर लिया। उसे आगे आए मोड को वे क्रॉस नहीं कर पाए और इनकी गाड़ी पलट गई। कार पलटने के बाद फायर नहीं कर पाए आरोपी हम मौके पर पहुंच गए। हमने संदीप को सही सलाम बाहर निकाला। संदीप को भी चोटे लगी हुई थी और किडनेपर्स को भी चोटे लगी हुई थी। यहां पर ये लोग कोई भी फायर नहीं कर पाए, क्योंकि इन्होने सालवन के पास जो फायरिंग की थी उसी दौरान इनकी पिस्टल के चेंबर में खाली खोल फंस गया था, इसलिए पिस्टल दोबारा कॉक नहीं हुई, इसलिए दोबारा फायर नहीं कर सके। सबसे पहले इन सभी को अस्पताल लेकर गए और इलाज करवाया। जब यह तसल्ली हो गई कि किसी भी आरोपी को कोई गंभीर चोट नहीं है, उसके बाद इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन कब्जे से एक अवैध पिस्टल मिली, जिसके अंदर दो-तीन रौंद थे, एक चला हुआ खोल मिला। एक 32 बोर का देसी कट्टा मिला। वह सिम कार्ड भी बरामद हुई है, जिससे इन्होंने कॉल करके फिरौती मांगी थी। कोर्ट में पेश कर भेजा जेल सोनीपत के हलालपुर निवासी सुरेंद्र के उपर पहले भी हत्या के प्रयास व अन्य मामलों में छह-सात मुकद्मे दर्ज है। वर्ष 2007 से ही इसका क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है। कोर्ट से पीओ भी है। हेड कांस्टेबल नरेंद्र के उपर उसी की भाभी ने रेप का मुकद्मा दर्ज करवाया था, लेकिन उसमें बाद में समझौता हो गया था। अक्षय पर सोनीपत में मारपीट का मामला दर्ज है। इन लोगों ने जल्दी अमीर होने के चक्कर में पूरा चक्रव्यूह रचा। संदीप के साथ इनको कोई पैसे का लेन-देन नहीं है, सिर्फ फिरौती लेने के लिए ही अपहरण किया गया था। 5 जनवरी को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया। सीन रिक्रीएट करवाया गया। निशानदेही करवाई गई है और गहनता से पूछताछ की गई। इन सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल में भेजा जाएगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
सोनीपत में बारात में आए युवकों को पीटा, गाड़ी तोड़ी:पैसे फेंकने पर घोड़ीवाले से हुआ विवाद; 20-25 व्यक्तियों ने रास्ते में किया हमला
सोनीपत में बारात में आए युवकों को पीटा, गाड़ी तोड़ी:पैसे फेंकने पर घोड़ीवाले से हुआ विवाद; 20-25 व्यक्तियों ने रास्ते में किया हमला हरियाणा के सोनीपत में शादी में रुपए फेंकने को लेकर हुए विवाद में कई युवकों को घोड़ी वाले ने अपने साथियों के साथ मिलकर बुरी तरह से पीटा और इनकी स्कॉर्पियो कार भी तोड़ दी। एक युवक को गंभीर हालत में डॉक्टरों ने रोहतक पीजीआई रेफर किया है। पुलिस ने थाना मुरथल में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गोहाना क्षेत्र के गांव बरोदा मोर के रहने वाले रोहित ने बताया कि उसके चाचा रमेश के लड़के विजय की शादी थी। वह अपने साथी सोनू, आकाश, साहिल, मनीष, सन्नी, विशाल के साथ विजय की बारात में गांव गढी टिकौला सोनीपत आए थे। बाराती खानाना खाने के लिए जा रहे थे। इस दौरान DJ पर नाच रहे थे। उसी समय घोडी वाला अपनी घोडी लेकर आगे आ रहा था। पैसे फेंकने बाबत घोडी वाले के साथ उसकी व उसके दोस्तों में कहासुनी व गाली गलौज हो गई थी। उसने बताया कि उसी समय बीच बचाव करके व समझाने बुझाने से उनका विवाद खत्म हो गया था। बात वहीं पर निपट गई थी। रात को वे अपनी स्कॉर्पियो कार में बैठकर वापस अपने गांव बरोदा आ रहे थे। उसी समय घोडी वाला श्याम व इसके बेटे पवन निवासी टिकौला अपने 20/25 साथियों के साथ आए। उनका रास्ता रोक लिया और उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस बीच उनकी गाड़ी के शीशे व खिड़कियों को बुरी तरह से तोड़ दिया। उसने बताया कि हमलावर उनको बुरी तरह से घायल करके और जान से मानने की धमकी देकर मौका से भाग गये।इन सभी के हाथ मे लाठी डंडे व लोहे की रॉड थे। उनको इलाज के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। उन सभी का इलाज कराया गया। इस दोरान उनके साथी आकाश को गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने रेाहतक पीजीआई रेफर कर दिया। इसके बाद मामले में शिकायत पुलिस को दी गई। थाना मुरथल के IO अनिल कुमार के अनुसार, पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर घायलों की एमएलआर रिपोर्ट ली। उसमें चोट की पुष्टि हुई है। पुलिस ने धारा 190,191,115,351(2),126,324(4) BNS में केस दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
नारनौंद MLA जस्सी ने अधिकारियों को फटकारा:सिसाय में वाटर टैंक लीकेज पर भड़के; अफसरों को पिलाया गांव का खराब पानी
नारनौंद MLA जस्सी ने अधिकारियों को फटकारा:सिसाय में वाटर टैंक लीकेज पर भड़के; अफसरों को पिलाया गांव का खराब पानी हरियाणा के हिसार में नारनौंद के कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने मंगलवार को प्रदेश के सबसे बड़े गांव सिसाय में पेयजल की समस्या का आकलन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि वे जहरीला पानी पीने को मजबूर हैं। इस पर विधायक ने खुद पानी पीकर देखा और साथ ही वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को पिलाया। उन्होंने पेयजल व्यवसथा ठप होने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई। नारनौंद के विधायक जस्सी पेटवाड़ इन दिनों एक्शन मोड में हैं। उन्होंने मंगलवार को गांव सिसाय में अधिकारियों के साथ वाटर वर्क्स में पहुंचकर हालात का जायजा लिया। विधायक ने अधिकारियों से पूछा कि 3 से 6 महीने तक स्टोर होने वाला पानी आखिर 15 दिन में खत्म क्यों हो रहा है। वाटर वर्कर्स के निर्माण में लगभग 12.50 करोड़ की लागत से वाटर टैंक बनाए गए हैं। उन्होंने टैंकों की लीकेज पर सवाल पूछे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से पेयजल व्यवस्था पर बातचीत की तो ग्रामीणों ने बताया कि वे जहरीला पानी पीने को विवश हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक पे स्वयं पानी पीया और अधिकारियों को पिलाकर दिखाया कि कैसे पूरा गांव जहर सामान पानी पीने को मजबूर है।
साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर वाटर लीकेज की रेड मार्किंग और टैंकों की साफ-सफाई करवाई जाए, ताकि ग्रामीणों और पशुओं को खारे पानी से छुटकारा मिल सकें।
राव बीरेंद्र को मनाने हवाई चप्पल में पहुंचीं इंदिरा:कांग्रेस सरकार गिराकर CM बने; एक बेटा कांग्रेस में तो दूसरा BJP में
राव बीरेंद्र को मनाने हवाई चप्पल में पहुंचीं इंदिरा:कांग्रेस सरकार गिराकर CM बने; एक बेटा कांग्रेस में तो दूसरा BJP में साल 1977, इमरजेंसी के बाद हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बुरी तरह हार गई। 352 सीटें जीतने वाली कांग्रेस महज 154 सीटों पर सिमट गई। इंदिरा अपनी भी सीट नहीं बचा पाईं। अलग-अलग दलों को मिलाकर बनी जनता पार्टी 295 सीटें जीतकर सत्ता पर काबिज हुई। मोरारजी देसाई देश के पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने। राजनीतिक गलियारों में इंदिरा युग खत्म होने की बातें होने लगीं। ये वो दौर था, जब कई राज्यों में कांग्रेस से टूटकर छोटे-छोटे दल बन गए थे। हरियाणा में तो कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई थी। राव बीरेंद्र सिंह के मित्र और लेखक गोपी यादव अपनी किताब ‘राव बीरेन्द्र सिंह स्मृति’ में लिखते हैं- ‘हरियाणा और खास तौर पर रेवाड़ी में कांग्रेस की हार ने इंदिरा को झकझोर कर रख दिया था। इस सीट पर जीत के लिए इंदिरा ने पूरी ताकत झोंक दी थी। हार के बाद वे समझ गई थीं कि क्षत्रपों की राजनीति को नजरअंदाज करना ठीक नहीं होगा। 23 सितंबर 1978, इंदिरा गांधी कहीं जाने की तैयारी में थीं। उनके करीबी नेताओं को भी ज्यादा पता नहीं था। दोपहर होते-होते इंदिरा हवाई चप्पल में ही हरियाणा के रेवाड़ी वाले रामपुरा हाउस पहुंच गईं। रामपुरा हाउस यानी, अहीरवाल क्षेत्र के राजपरिवार की हवेली, जिसके मुखिया राव बीरेंद्र सिंह ने 10 साल पहले कांग्रेस तोड़कर नई पार्टी बना ली थी। 9 महीने मुख्यमंत्री भी रह चुके थे। दोनों के बीच देर तक बातचीत हुई। आखिरकार इंदिरा ने बीरेंद्र सिंह को उनकी ‘विशाल हरियाणा पार्टी’ का कांग्रेस में विलय करने के लिए मना लिया। दो साल बाद यानी, 1980 में इंदिरा ने केंद्र में जोरदार वापसी की। तब राव बीरेंद्र सिंह को चार विभागों का मंत्री बनाया गया। इंदिरा के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद दूसरे नंबर पर राव बीरेंद्र सिंह ने ही कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली थी। राव बीरेंद्र सिंह हरियाणा के मुख्यमंत्री और तीन बार केंद्रीय मंत्री रहे। उनकी बहन सुमित्रा देवी चार बार विधायक रहीं। तीन बेटों में से दो राजनीति में उतरे। बड़े बेटे इंद्रजीत सिंह चार बार केंद्रीय मंत्री रहे। आज राव की तीसरी पीढ़ी राजनीति में है। हरियाणा के ताकतवर राजनीतिक परिवारों की सीरीज ‘परिवार राज’ के चौथे एपिसोड में रामपुरा स्टेट के राव बीरेंद्र सिंह परिवार के किस्से… राव बीरेंद्र सिंह का जन्म 20 फरवरी 1921 को दिल्ली से 95 किलोमीटर दूर रेवाड़ी के नांगल पठानी गांव में हुआ। उनके पिता राव बहाल सिंह रेवाड़ी के यदुवंशी राजा तुलाराम के कुनबे से थे। तब रेवाड़ी राजवंश यानी, रामपुरा हाउस पर तुलाराम के वंशज राव बहादुर बलबीर सिंह का शासन था। राव बलबीर सिंह का कोई बच्चा नहीं था। उनकी पत्नी को ये बात काफी चुभती थी। उन्होंने कोई बच्चा गोद लेने की इच्छा जाहिर की। इस पर बलबीर सिंह ने कहा कि हम बच्चा गोद ले सकते हैं, लेकिन वो बच्चा अपने ही वंश का होना चाहिए। 1945 में उन्होंने राव बीरेंद्र सिंह को गोद लिया। अंग्रेजों की फौज में रहे, दूसरे विश्व युद्ध में हिस्सा भी लिया राव बीरेंद्र सिंह ने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। 1942 में वे अंग्रेजों की फौज में भर्ती हुए और दूसरे विश्व युद्ध के दौरान बर्मा में तैनात भी रहे। 1947 में उन्होंने रामपुरा हाउस की विरासत संभालने के लिए सेना से रिटायरमेंट ले लिया। तब वे ब्रिटिश आर्मी में कैप्टन थे। 1949-50 में उन्होंने IPS परीक्षा पास की, लेकिन सर्विस जॉइन नहीं किया। यहां से उन्होंने राजनीति की तरफ बढ़ने का फैसला किया और 1952 में पहली बार हिंदू महासभा के टिकट पर चुनाव में उतरे, लेकिन हार गए। 1954 में बीरेंद्र सिंह अंबाला मंडल से निर्दलीय विधायक चुने गए। तब अंबाला संयुक्त पंजाब का हिस्सा था। हिंदी बेल्ट में राव के प्रभाव को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रताप सिंह कैरों ने उन्हें अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया। अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार को हराकर हरियाणा के पहले स्पीकर बने राव बीरेंद्र सिंह नवंबर 1966, पंजाब से अलग होकर हरियाणा नया राज्य बना। इंदिरा गांधी चाहती थीं कि राव बीरेंद्र सिंह मुख्यमंत्री बनें, लेकिन नेहरू के करीबी भगवत दयाल शर्मा खुद सीएम बनना चाहते थे। उन्होंने इंदिरा से कहा- ‘ज्यादातर विधायक मुझे पसंद करते हैं। राव बीरेंद्र सिंह अभी विधायक भी नहीं हैं। अगर उन्हें सीधे मुख्यमंत्री बनाया जाता है, तो गलत मैसेज जाएगा।’ इस तरह भगवत दयाल शर्मा हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री बने। फरवरी 1967 में हरियाणा में पहली बार विधानसभा के चुनाव हुए। कांग्रेस को 81 में से 48 सीटें मिलीं और भगवत दयाल शर्मा दूसरी बार मुख्यमंत्री बने। इस बार राव बीरेंद्र सिंह विधायक बन चुके थे। 17 मार्च 1967 को विधानसभा में सभी विधायक इकट्ठा हुए। CM भगवत दयाल शर्मा ने स्पीकर पद के लिए जींद के विधायक लाला दयाकिशन के नाम का प्रस्ताव रखा। उसी समय उन्हीं की पार्टी के एक विधायक ने राव बीरेंद्र सिंह का नाम भी प्रपोज कर दिया। मुख्यमंत्री दंग रह गए। वोटिंग हुई, तो राव बीरेंद्र सिंह को लाला दयाकिशन से 3 वोट ज्यादा मिले। भगवत दयाल शर्मा सदन छोड़कर बाहर चले गए। आजाद भारत के इतिहास में ये पहला मौका था, जब किसी सदन में मुख्यमंत्री का प्रस्ताव खारिज हुआ। इससे हरियाणा में संवैधानिक संकट पैदा हो गया। बीरेंद्र सिंह ने ऐलान कर दिया कि वह भगवत दयाल शर्मा की सरकार 13 दिन भी नहीं चलने देंगे। 23 मार्च 1967, कांग्रेस के 12 विधायकों ने बगावत कर दी और हरियाणा कांग्रेस नाम से नया ग्रुप बनाया। 16 निर्दलीय विधायकों ने मिलकर नवीन हरियाणा कांग्रेस बनाई। ये दोनों ग्रुप साथ मिल गए। इसके बाद भारतीय जनसंघ, स्वतंत्र पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने भी इनका समर्थन कर दिया। भगवत दयाल शर्मा की सरकार गिर गई। राव बीरेंद्र सिंह पहली बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने। हालांकि 9 महीने बाद ही राज्यपाल ने बार-बार विधायकों के दल बदलने की बात कहकर विधानसभा भंग कर दी। 1968 में हरियाणा में फिर से विधानसभा चुनाव हुए। राव बीरेंद्र सिंह अपनी पार्टी विशाल हरियाणा पार्टी के टिकट पर दो सीटों से मैदान में उतरें। दोनों सीटों से वे चुनाव जीत गए, लेकिन उनकी पार्टी 16 सीटें ही जीत सकी। 81 में से 48 सीटें जीतने वाली कांग्रेस के चौधरी बंसीलाल मुख्यमंत्री बने। ‘आया राम गया राम’ की शुरुआत, एक विधायक ने 24 घंटे में तीन बार दल बदला राव बीरेंद्र सिंह के मुख्यमंत्री रहने के दौरान ‘आया राम गया राम’ सियासी गलियारों में खूब चर्चा में रहा। तब गया लाल नाम के एक विधायक ने 24 घंटे के भीतर तीन बार दल बदल किया था। इसको लेकर राव बीरेंद्र सिंह के मित्र और सीनियर जर्नलिस्ट त्रिलोक दीप लिखते हैं- ‘मैंने एक दिन राव साहब से पूछा- आपके नाम के साथ ‘आया राम गया राम ‘ क्यों लगाया जाता है। उन्होंने गुस्सा नहीं किया। बहुत ही सहज भाव से कहा- तब नया-नया हरियाणा बना था। ज्यादातर विधायक भगवत दयाल शर्मा से खुश नही थे। उन्होंने मेरे कंधे पर बंदूक रखकर चलाई। एक दिन काफी संख्या में विधायकों ने मेरे पास आकर बगावत की बात कही। मैं भी ताव में आ गया। उन दिनों ऐसा था कि कोई विधायक सुबह मेरे खेमे में आता, लेकिन उसी शाम या दूसरे दिन दूसरे खेमे में चला जाता। यह खेल मार्च से नवंबर, 1967 तक चला। मैं भी इससे तंग आ चुका था। उसके बाद मैंने अलग पार्टी बना ली।’ इंदिरा प्रचार करने पहुंचीं, तो राव बीरेंद्र सिंह पैदल कैंपेन करने लगे साल 1971, राव बीरेंद्र सिंह महेंद्रगढ़ सीट से चुनावी मैदान में उतरे। कांग्रेस ने इस सीट से राव निहाल सिंह को टिकट दिया। चुनाव प्रचार के दौरान दिलचस्प मोड़ तब आया, जब इंदिरा गांधी प्रचार करने के लिए रेवाड़ी पहुंच गईं। इंदिरा को देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा। लोग सड़कों के किनारे आकर खड़े हो गए। इस चुनाव में राव बीरेंद्र सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर थी। हरियाणा कांग्रेस के सीनियर लीडर वेद प्रकाश विद्रोही एक मीडिया रिपोर्ट में बताते हैं- ‘उस समय मैं रेवाड़ी स्कूल में पढ़ने आता था। छुट्टी के बाद जब स्कूल से वापस घर जा रहा था तो मैंने देखा कि राव बीरेंद्र सिंह पैदल चलकर लोगों से वोट मांग रहे थे। शायद यह पहला मौका था जब राव ने पैदल चलकर वोट मांगे। कांटे के मुकाबले में राव बीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस के राव निहाल सिंह को 1899 वोट से हराकर चुनाव में जीत दर्ज की थी। 1971 में कांग्रेस को हरियाणा में 7 लोकसभा सीटें मिली थीं, लेकिन 1977 में पार्टी का खाता भी नहीं खुला। इंदिरा गांधी समझ गई थीं कि हरियाणा जीतने के लिए अपनों को साथ लाना ही होगा। इसी कड़ी में 1978 में उन्होंने राव बीरेंद्र सिंह के घर जाकर उन्हें मनाया और उनकी पार्टी का कांग्रेस में विलय कराया। जिसके बाद वे 1980 में इंदिरा सरकार में मंत्री भी बने। 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने। उन्होंने राव बीरेंद्र सिंह को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बनाया, लेकिन एक साल बाद ही 25 दिसंबर 1985 को राजीव-लोगोंवाल समझौते के विरोध में बीरेंद्र सिंह ने सदन में ही इस्तीफा दे दिया। ये पहली बार था जब किसी मंत्री ने सदन में इस्तीफा दिया हो। दरअसल, 1984 में दिल्ली में हुए सिख नरसंहार के बाद राजीव गांधी ने 1985 में अकाली दल के संत लोंगोवाल के साथ शांति समझौता किया था। राव बीरेंद्र सिंह का कहना था कि इस समझौते से हरियाणा को कम पानी मिलेगा। 1989 में वे जनता दल के टिकट पर फिर लोकसभा पहुंचे। 1990 में चंद्रशेखर सरकार में राव बीरेंद्र सिंह खाद्य आपूर्ति मंत्री बने। हालांकि 1991 के लोकसभा चुनाव में वे हार गए। यहां से राजनीति को लेकर उनका मोहभंग होने लगा। 1996 में राव ने राजनीति से दूरी बना ली। संसद में अफीम पर हंगामा, राव बीरेंद्र ने ऐसा जवाब दिया कि सभी शांत हो गए गोपी यादव बताते हैं- ‘1980 की बात है। दिल्ली में संसद सत्र चल रहा था। उसी दौरान सदन में अफीम के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी, MSP को लेकर हंगामा हो गया। विपक्ष लगातार नारेबाजी कर रहा था। तब कृषि मंत्री राव बीरेंद्र सिंह बोलने के लिए खड़े हुए। उन्होंने कहा- ‘मुझे नहीं लगता कि देश को ऐसी उपज की जरूरत है। ऐसी चीज का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करना अच्छा उदाहरण नहीं होगा। अफीम का उत्पादन जितना कम होगा, हम उतने ही बेहतर होंगे। उनके इस बयान के बाद संसद में हंगामा बंद हो गया।’ बड़े बेटे इंद्रजीत को सौंपी राजनीतिक विरासत सुमित्रा देवी, राव बीरेंद्र सिंह की बड़ी बहन थीं। उन्हें पूरे क्षेत्र में बाईजी के नाम से जाना जाता था। 1940 में पिता राव बलबीर सिंह के निधन के बाद कुछ समय के लिए रामपुरा हाउस की जिम्मेदारी सुमित्रा देवी ने संभाली। 1957 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा और रेवाड़ी से विधायक बनीं। इसके बाद 1962, 1967 और 1968 में भी उन्होंने जीत हासिल की और चौथी बार विधायक बनीं। हालांकि 1977 में सुमित्रा राजनीति से संन्यास लेकर समाज सेवा में जुट गईं। उन्हें पद्मश्री भी मिला। राजनीति के साथ-साथ सुमित्रा देवी घुड़सवारी और तलवारबाजी में भी माहिर थीं। स्कीट शूटिंग में उन्होंने कई मेडल्स जीते थे। बहन के राजनीतिक से संन्यास के बाद 1977 में राव बीरेंद्र सिंह ने बड़े बेटे राव इंद्रजीत को रेवाड़ी जिले की अपनी परंपरागत जाटूसाना सीट से उतारा। उस साल पिता-पुत्र दोनों साथ-साथ विधानसभा पहुंचे। राव इंद्रजीत 1982, 1987, 1991 और 2000 में भी विधायक बने। 1986 और 1991 में हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे। 1998 में इंद्रजीत महेंद्रगढ़ से कांग्रेस के टिकट पर जीतकर लोकसभा पहुंचे। हालांकि 1999 लोकसभा चुनाव में वे हार गए। इसके बाद 2004 के लोकसभा चुनाव में राव इंद्रजीत को जीत मिली और वे मनमोहन सरकार में मंत्री भी बने। मोदी सरकार में लगातार तीन बार मंत्री बने राव इंद्रजीत सिंह 2009 में राव इंद्रजीत को केंद्रीय मंत्री नहीं बनाया गया। इसके बाद राव इंद्रजीत की कांग्रेस से दूरियां बढ़ने लगीं। वे अपनी ही सरकार की नीतियों की आलोचना करने लगे। मुख्यमंत्री हुड्डा पर आरोप लगाया कि वे केवल रोहतक इलाके का विकास कर रहे हैं। रेवाड़ी की अनदेखी हो रही है। 2013 में राव इंद्रजीत ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया और बीजेपी में शामिल हो गए। 2014 के चुनाव में BJP ने राव इंद्रजीत को गुरुग्राम से टिकट दिया और वे जीत भी गए। PM मोदी ने अपने पहले मंत्रिमंडल में राव इंद्रजीत को शामिल किया। 2019 में लगातार दूसरी बार वे केंद्र सरकार में मंत्री बने। मोदी ने उन्हें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार का जिम्मा दिया। फरवरी 2024, PM नरेंद्र मोदी रेवाड़ी में AIIMS का शिलान्यास करने पहुंचे, तो उन्होंने मंच से राव इंद्रजीत को अपना दोस्त बताते हुए उनकी खुलकर तारीफ की। मोदी 3.0 में भी राव इंद्रजीत को मंत्रिमंडल में जगह मिली है। राव इंद्रजीत सिंह शूटिंग के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। 1990 से 2003 तक वे भारतीय शूटिंग टीम के मेंबर रहे। उन्होंने कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता। इंद्रजीत लगातार 3 साल तक स्कीट में नेशनल चैंपियन रहे। साउथ एशियन गेम्स में 3 गोल्ड मेडल भी जीते। मंत्री रहते हुए भी 2022 में उन्होंने 65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में सीनियर कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 2014 के बाद BJP-कांग्रेस में बंट गया बीरेंद्र सिंह का परिवार राव बीरेंद्र सिंह ने अपने दूसरे बेटे राव अजीत सिंह को भी कई चुनाव लड़वाए, लेकिन वह कभी जीत नहीं पाए और राजनीति से दूर हो गए। राव के सबसे छोटे बेटे राव यादवेंद्र सिंह ने 2005 में राजनीति में कदम रखा और परिवार की परंपरागत सीट कोसली से विधायक चुने गए। वे कोसली से दो बार MLA रहे। इस बार कोसली से पार्टी टिकट के दावेदार हैं। राव इंद्रजीत सिंह की 2 बेटियां- आरती राव और भारती राव हैं। राव इंद्रजीत, आरती को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर चुके हैं। आरती इस बार अटेली विधानसभा से BJP के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। राव अजीत सिंह के बड़े बेटे राव अर्जुन सिंह का निधन हो चुका है, जबकि छोटे बेटे अभिजीत सिंह कांग्रेस में हैं। परिवार राज सीरीज की ये स्टोरीज भी पढ़िए… 1. विधायक बचाने के लिए बंदूक रखते थे भजनलाल:केंद्रीय मंत्री बने तो पत्नी को MLA बनवाया; मुस्लिम बनने पर बेटे को पार्टी से निकाला 20 जनवरी 1980, हरियाणा के मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल फूलों का गुलदस्ता लेकर इंदिरा गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे। इंदिरा ने कहा- ‘भजनलाल जी, आप अपने घर में वापसी कर लीजिए, लेकिन मेजॉरिटी लेकर आना, वर्ना मैं आपका राज कायम नहीं रख पाऊंगी। 22 जनवरी 1980 को भजनलाल ने इंदिरा गांधी के सामने बहुमत पेश कर दिया। भारतीय राजनीति के इतिहास में ऐसा पहली बार था जब रातों-रात एक पार्टी की पूरी कैबिनेट दूसरी पार्टी की सरकार में बदल गई। पूरी खबर पढ़िए… 2. बंसीलाल पर 164 अविवाहितों की नसबंदी का आरोप लगा:4 बार CM बने; बड़ा बेटा BCCI अध्यक्ष बना, छोटा बेटा सांसद रहा साल 1967, हरियाणा विधानसभा में मुख्यमंत्री भगवत दयाल शर्मा को बहुमत साबित करना था। राव बीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कुछ विधायकों ने बगावत कर दिया, लेकिन बंसीलाल बगावत के लिए तैयार नहीं हुए। जिस दिन बहुमत साबित करना था, उसी दिन एक अफसर ने विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले बंसीलाल को अपने घर बुलाया। कुछ देर बाद बंसीलाल बाथरूम में गए, तो उस अफसर ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। बंसीलाल काफी देर तक अंदर से आवाज लगाते रहे, लेकिन तब तक दरवाजा नहीं खुला, जब तक भगवत दयाल शर्मा की सरकार गिरा नहीं दी गई। पूरी खबर पढ़िए…