फोन न उठाने पर SDM ऑफिस पहुंच गईं किरण चौधरी:जमकर फटकारा; गुस्से में बोलीं- क्या अभी आया, कॉल तो रिसीव किया करो

फोन न उठाने पर SDM ऑफिस पहुंच गईं किरण चौधरी:जमकर फटकारा; गुस्से में बोलीं- क्या अभी आया, कॉल तो रिसीव किया करो

हरियाणा से राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने बुधवार को चरखी दादरी में पहुंचकर वहां के SDM को फटकार लगाई। वह फोन न उठाने के बाद नाराज होकर SDM के कार्यालय में ही जा पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने SDM के काम करने के तरीके पर नाराजगी जाहिर की। किरण चौधरी के ऑफिस आने पर SDM ने कहा- मैं कोर्ट में जनसुनवाई कर रहा था। अभी आया। इस पर सांसद ने गुस्से में कहा- क्या अभी आए हैं, फालतू की बात करते हैं? इस तरह से आप करेंगे तो लोगों की समस्याओं का हल कैसे होगा? इसके बाद SDM ने कहा- मैम, मैं तो सारा दिन ही यहीं बैठता हूं जी। इस पर किरण चौधरी फिर से गुस्से में बोलीं- सारा दिन बैठते हैं तो फोन उठाया करिए। फोन ही नहीं उठाते आप। इस बातचीत का एक वीडियो भी सामने आया है। यह था पूरा मामला… शादी समारोह में शामिल होने पहुंची थीं किरण चौधरी
बुधवार को चरखी दादरी जिले के बाढड़ा हलके के गांव जगरामबास में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने सांसद को गांव में जलभराव की समस्या बताई। इसका कारण जानने और समस्या का तुरंत समाधान करने के लिए सांसद ने SDM सुरेश दलाल को फोन किया। फोन नहीं उठाया तो ऑफिस जा पहुंचीं
हालांकि, SDM ने फोन नहीं उठाया। सांसद ने भी SDM को केवल एक ही बार फोन लगवाया था। इसके बाद कुछ देर तक SDM के कॉल बैक करने का इंतजार करती रहीं, लेकिन SDM ने लौटकर फोन नहीं किया। इसके बाद किरण चौधरी झुंझलाती हुईं SDM के ऑफिस ही पहुंच गईं। ​​​​​ SDM को ऑफिस के बाहर बुलाकर डांटा
ऑफिस परिसर में पहुंचने पर किरण चौधरी ने SDM को बाहर बुलाने को कहा। कर्मचारी SDM को बाहर बुलाकर लाया। इसके बाद सांसद ने अधिकारी को फटकार लगाते हुए जनसेवा का पाठ पढ़ाया। साथ ही सांसद ने SDM को ड्यूटी के समय लापरवाही न बरतने और कार्यशैली में सुधार करने की बात कही। सांसद बोलीं- फोन न उठाना सही संकेत नहीं
सांसद ने कहा कि अधिकारी जनता के सेवक हैं। किसी का फोन न उठाना सही संकेत नहीं हैं। जनता के बीच बैठकर कोई जानकारी देना और मौके पर पहुंचना अधिकारी का काम है। सांसद ने अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार करने को लेकर हर माह खुला दरबार लगाकर जन समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। SDM बोले- मैं जन सुनवाई कर रहा था
इस बारे में बाढ़ड़ा के SDM सुरेश दलाल ने बताया कि वह बुधवार को कोर्ट लगाकर सुनवाई करते हैं। उनके पास एक फोन कॉल आई थी, लेकिन उनके पास नंबर सेव न होने के कारण उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। उन्होंने बताया कि जलभराव की समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए गए हैं। हरियाणा से राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने बुधवार को चरखी दादरी में पहुंचकर वहां के SDM को फटकार लगाई। वह फोन न उठाने के बाद नाराज होकर SDM के कार्यालय में ही जा पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने SDM के काम करने के तरीके पर नाराजगी जाहिर की। किरण चौधरी के ऑफिस आने पर SDM ने कहा- मैं कोर्ट में जनसुनवाई कर रहा था। अभी आया। इस पर सांसद ने गुस्से में कहा- क्या अभी आए हैं, फालतू की बात करते हैं? इस तरह से आप करेंगे तो लोगों की समस्याओं का हल कैसे होगा? इसके बाद SDM ने कहा- मैम, मैं तो सारा दिन ही यहीं बैठता हूं जी। इस पर किरण चौधरी फिर से गुस्से में बोलीं- सारा दिन बैठते हैं तो फोन उठाया करिए। फोन ही नहीं उठाते आप। इस बातचीत का एक वीडियो भी सामने आया है। यह था पूरा मामला… शादी समारोह में शामिल होने पहुंची थीं किरण चौधरी
बुधवार को चरखी दादरी जिले के बाढड़ा हलके के गांव जगरामबास में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने सांसद को गांव में जलभराव की समस्या बताई। इसका कारण जानने और समस्या का तुरंत समाधान करने के लिए सांसद ने SDM सुरेश दलाल को फोन किया। फोन नहीं उठाया तो ऑफिस जा पहुंचीं
हालांकि, SDM ने फोन नहीं उठाया। सांसद ने भी SDM को केवल एक ही बार फोन लगवाया था। इसके बाद कुछ देर तक SDM के कॉल बैक करने का इंतजार करती रहीं, लेकिन SDM ने लौटकर फोन नहीं किया। इसके बाद किरण चौधरी झुंझलाती हुईं SDM के ऑफिस ही पहुंच गईं। ​​​​​ SDM को ऑफिस के बाहर बुलाकर डांटा
ऑफिस परिसर में पहुंचने पर किरण चौधरी ने SDM को बाहर बुलाने को कहा। कर्मचारी SDM को बाहर बुलाकर लाया। इसके बाद सांसद ने अधिकारी को फटकार लगाते हुए जनसेवा का पाठ पढ़ाया। साथ ही सांसद ने SDM को ड्यूटी के समय लापरवाही न बरतने और कार्यशैली में सुधार करने की बात कही। सांसद बोलीं- फोन न उठाना सही संकेत नहीं
सांसद ने कहा कि अधिकारी जनता के सेवक हैं। किसी का फोन न उठाना सही संकेत नहीं हैं। जनता के बीच बैठकर कोई जानकारी देना और मौके पर पहुंचना अधिकारी का काम है। सांसद ने अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार करने को लेकर हर माह खुला दरबार लगाकर जन समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। SDM बोले- मैं जन सुनवाई कर रहा था
इस बारे में बाढ़ड़ा के SDM सुरेश दलाल ने बताया कि वह बुधवार को कोर्ट लगाकर सुनवाई करते हैं। उनके पास एक फोन कॉल आई थी, लेकिन उनके पास नंबर सेव न होने के कारण उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। उन्होंने बताया कि जलभराव की समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए गए हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर