रोहतक| एमडीयू के सेक्टर-40 स्थित सेंटर फोर प्रोफेशनल एंड एलाइट स्टडीज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। बीए एलएलबी पंच वर्षीय कोर्स में करण को मिस्टर फ्रेशर और भूमिका को मिस फ्रेशर चुना गया। जबकि एलएलबी तीन वर्षीय कोर्स में अक्षत और युक्ता को क्रमशः मिस्टर और मिस फ्रेशर का पुरस्कार मिला। प्राची को सर्वश्रेष्ठ डांसर, हर्षल को मिस्टर हैंडसम, करुणा को मिस प्रीटीएस्ट और प्रिया को आकर्षक चेहरा का पुरस्कार मिला। हार्दिक को समग्र रूप से सर्वश्रेष्ठ कलाकार का सम्मान मिला। इस मौके पर निदेशक डॉ. कैलाश कुमार,शिक्षक, सेक्टर- 40 थाना प्रभारी मनोज वर्मा रहे। रोहतक| एमडीयू के सेक्टर-40 स्थित सेंटर फोर प्रोफेशनल एंड एलाइट स्टडीज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। बीए एलएलबी पंच वर्षीय कोर्स में करण को मिस्टर फ्रेशर और भूमिका को मिस फ्रेशर चुना गया। जबकि एलएलबी तीन वर्षीय कोर्स में अक्षत और युक्ता को क्रमशः मिस्टर और मिस फ्रेशर का पुरस्कार मिला। प्राची को सर्वश्रेष्ठ डांसर, हर्षल को मिस्टर हैंडसम, करुणा को मिस प्रीटीएस्ट और प्रिया को आकर्षक चेहरा का पुरस्कार मिला। हार्दिक को समग्र रूप से सर्वश्रेष्ठ कलाकार का सम्मान मिला। इस मौके पर निदेशक डॉ. कैलाश कुमार,शिक्षक, सेक्टर- 40 थाना प्रभारी मनोज वर्मा रहे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
सिरसा में 6वीं के छात्र को नशीला पदार्थ खिलाया:दोस्तों के साथ मेला देखने गया था; मुंह से निकल रहा था झाग, अस्पताल में दाखिल
सिरसा में 6वीं के छात्र को नशीला पदार्थ खिलाया:दोस्तों के साथ मेला देखने गया था; मुंह से निकल रहा था झाग, अस्पताल में दाखिल हरियाणा के सिरसा में गांव खारिया में अपने दोस्तों के साथ मेले में गए 11 वर्षीय किशोर को उसके साथियों ने नशीला पदार्थ खिला दिया। किशोर की हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा। रानियां थाना पुलिस ने किशोर के पिता का बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस माले में छानबीन कर रही है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार खारिया निवासी रामनिवास मजदूरी करता है। राम निवास का कहना है कि उसका 11 वर्षीय बेटा विवेक छठी कक्षा में पढ़ता है। 17 जुलाई को विवेक व उसकी कक्षा में पढ़ने वाले तीन अन्य युवक गांव में ही मृंगानाश बाबा का मेला देखने गए थे। दोपहर 2 बजे विवेक घर आया तो अपना सिर पकड़कर बैठ गया। राम निवास का कहना है कि जब उसने विवेक को देखा तो उसके मुंह से झाग निकल रही थी। इसके बाद वह अपने बेटे को तुरंत डॉक्टर के पास ले गया। बेटे की तबीयत ज्यादा खराब होने पर वह उसे सीएचसी रानियां में ले गया। यहां पर विवेक को होश आया तो उसने बताया कि उसकी कक्षा में पढ़ने वाले तीन दोस्तों के साथ वह मेले में गया था। यहां उन्होंने उसे बिस्कुट पर कोई चीज लगाकर खिलाई थी। राम निवास का कहना है कि उसे शक है कि विवेक के दोस्तों ने उसे नशीला पदार्थ खिलाया था। इसके बाद डॉक्टरों ने विवेक को सीएचसी रानियां से सिरसा सिविल हॉस्पिटल रेफर कर दिया। यहां भी विवेक की तबीयत ठीक नहीं हुई वे तो उसे सिरसा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया। रानिया थाना के जांच अधिकारी गगनदीप सिंह का कहना है कि राम निवास के बयान पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस पता लगा रही है कि कहीं आरोपी भी नाबालिग तो नहीं हैं।
महेंद्रगढ़ में पति-पत्नी व बेटा-बेटी की मौत:गैस सिलेंडर से घर में लगी आग से झुलसे थे; चारों छुटि्टयां मनाने गांव आए थे
महेंद्रगढ़ में पति-पत्नी व बेटा-बेटी की मौत:गैस सिलेंडर से घर में लगी आग से झुलसे थे; चारों छुटि्टयां मनाने गांव आए थे हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 19 जून को गैस सिलेंडर (LPG) लीक होने से लगी आग से झुलसे एक ही परिवार के चारों सदस्यों की मौत हो गई। शनिवार को रोहतक पीजीआई में पति-पत्नी व इनके बेटे ने और रविवार को बेटी ने भी दम तोड़ दिया। एक साथ पूरी परिवार की दर्दनाक मौत से गांव में मातम है। रविवार को बड़े गमगीन माहौल में एक ही चीता में चारों का दाह संस्कार किया गया। खुडाना गांव निवासी डॉ. नरेंद्र ने बताया कि उसका बड़ा भाई विजेंद्र (48) राजस्थान में प्राइवेट शिक्षक था। उसकी भाभी मंजू (44) भी वहीं पर आंगनबाड़ी वर्कर थी। वे अपने दोनों बच्चों रोहित (14) व चंचल (11) के साथ 10-12 दिन पहले ही गांव में छुट्टी मनाने आए थे। वे गांव खुडाना बास की ढाणी खड़गवान में थे। बुधवार (19 जून) को सुबह करीब 8:30 बजे सभी लोग रसोईघर में थे। इसी दौरान सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग लग गई। हादसे में परिवार के चारों सदस्य झुलस गए थे। पति-पत्नी व भाई-बहन को बुरी तरह से झुलसी हालत में इलाज के लिए महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल में लाया गया था। वहां से उनको रोहतक पीजीआई ले जाया गया था। शनिवार को उनके भाई, भाभी और भतीजे की मौत हो गई थी। वही भतीजी ने आज सुबह दम तोड़ दिया। गांव में एक साथ अंतिम संस्कार किया गया । पूरा परिवार एक साथ ऐसे खत्म हो जाएगा,ऐसा किसी ने सोचा नहीं होगा। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
कांग्रेस की पहली लिस्ट के 32 उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल:1 हारे-1 दलबदलू को टिकट, 80 साल के कादियान सबसे बुजुर्ग, विनेश सबसे यंग
कांग्रेस की पहली लिस्ट के 32 उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल:1 हारे-1 दलबदलू को टिकट, 80 साल के कादियान सबसे बुजुर्ग, विनेश सबसे यंग हरियाणा में कांग्रेस ने 32 नामों की जो पहली लिस्ट जारी की है, उसमें सिर्फ 3 नए चेहरे हैं। इस लिस्ट में पिछला चुनाव हारे हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान को टिकट मिली है। 32 सीटों में 9-9 टिकटें जाट और SC उम्मीदवारों को मिली हैं। SC के लिए 17 सीटें रिजर्व हैं। पहली लिस्ट में केवल 5 महिलाएं हैं। इस लिस्ट में 1 दलबदलू को टिकट दी है। सबसे उम्रदराज डॉ रघुवीर कादियान (80) हैं, जिन्हें झज्जर के बेरी से मैदान में उतारा है। वहीं सबसे युवा विनेश फोगाट (30) को जींद की जुलाना सीट से टिकट मिली है। उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल…. ये खबर भी पढ़ें… हरियाणा में कांग्रेस की 2 लिस्ट जारी, 32 नाम:विनेश फोगाट जुलाना से लड़ेंगी; हुड्डा समेत सभी 28 विधायकों को दोबारा टिकट हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 6 सितंबर की देर रात दो लिस्ट में 32 उम्मीदवारों का ऐलान किया। पहली लिस्ट में 31 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया। डेढ़ घंटे बाद दूसरी लिस्ट में एक कैंडिडेट का नाम घोषित किया। (पूरी खबर पढ़ें)