ऑटिज्म एक ऐसा डिसऑर्डर है जो कि लगातार बढ़ रहा है। कोविड के बाद ऑटिज्म के अलावा वर्चुअल ऑटिज्म के मामले भी बढ़े हैं। हालांकि इसे जांच और इलाज की उपलब्धता और जागरुकता का बढ़ना भी माना जा रहा है। एक्सपर्ट्स के अनुसार ऑटिज्म के मामले 2-8 साल के बच्चों में रिपोर्ट हो रहे हैं। जिसमें 5-6 बच्चे रोजाना कंसलटेशन के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि जितनी जल्दी इलाज और ट्रेनिंग की शुरुआत होगी उतने अवसर बच्चों के ऑटिज्म स्पेक्ट्रम या रेंज से बाहर आने के हो सकते हैं। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. अतुल मदान ने बताया कि ऑटिज्म को समय पर पहचानने और बिना देरी किए ट्रेनिंग और इलाज की शुरुआत से काफी हद तक बदलाव संभव है। भास्कर एक्सप्लेनर : 3 साल की उम्र में पता चले तो हल संभव ऑटिज्म को कैसे पहचान सकते हैं? -ये न्यूरोलॉजिकल और डेवल्पमेंट डिसऑर्डर है। इसकी तीन श्रेणियां हैं जिसमें पहली बच्चे का उम्र के मुताबिक बात न करना, दूसरी अपने आप बात न कर पाना, आई कॉन्टेक्ट न बनाना व तीसरी श्रेणी में हाथ को बार-बार हिलाना, पंजे के बल चलना इत्यादि शामिल हैं। अगर बच्चे में ये आदतें हैं तो कंसलटेशन जरूरी है। ये किस उम्र में होता व दवा से इलाज होता है? -आमतौर पर डेढ़ साल की उम्र तक इसके लक्षण नहीं आते। लेकिन डेढ़ साल के बाद कई तरह के लक्षण दिखना शुरू होते हैं। हम अक्सर कहते हैं कि अगर 3 साल से पहले ही पता चल जाए तो इलाज और ट्रेनिंग से काफी हल हो सकता है। इसमें दवाइयां नहीं होती बल्कि ट्रेनिंग जैसे स्पीच, बिहेवियर की ट्रेनिंग होती हैं। इन बच्चों के लिए ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट, स्पीच थैरेपिस्ट, स्पेशल एजुकेटर, बिहेवियर थैरेपिस्ट, पेरेंटल ट्रेनर की जरूरत होती है। समय पर इलाज न हो तो क्या समस्याएं आती हैं? -कई बार पेरेंट्स या घर के बड़े ही बच्चे के बोलने में देरी, लोगों से न मिलने की आदत या आंखें मिला कर बात न कर पाने की बातों को यह कह कर टालते हैं कि सीख जाएगा अभी छोटा है। लेकिन यह देरी बच्चे के लिए परेशानी वाली हो सकती है। इसमें अगर ये बच्चे सामाजिक तौर पर एक्टिव नहीं होंगे तो समाज और पढ़ाई में पिछड़ जाएंगे। फिर उनके व्यवहार में गुस्सा, चीजें फेंकना, खुद को या दूसरों को नुकसान पहुंचाना जैसे व्यवहार में बदल सकता है। ऑटिज्म एक ऐसा डिसऑर्डर है जो कि लगातार बढ़ रहा है। कोविड के बाद ऑटिज्म के अलावा वर्चुअल ऑटिज्म के मामले भी बढ़े हैं। हालांकि इसे जांच और इलाज की उपलब्धता और जागरुकता का बढ़ना भी माना जा रहा है। एक्सपर्ट्स के अनुसार ऑटिज्म के मामले 2-8 साल के बच्चों में रिपोर्ट हो रहे हैं। जिसमें 5-6 बच्चे रोजाना कंसलटेशन के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि जितनी जल्दी इलाज और ट्रेनिंग की शुरुआत होगी उतने अवसर बच्चों के ऑटिज्म स्पेक्ट्रम या रेंज से बाहर आने के हो सकते हैं। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. अतुल मदान ने बताया कि ऑटिज्म को समय पर पहचानने और बिना देरी किए ट्रेनिंग और इलाज की शुरुआत से काफी हद तक बदलाव संभव है। भास्कर एक्सप्लेनर : 3 साल की उम्र में पता चले तो हल संभव ऑटिज्म को कैसे पहचान सकते हैं? -ये न्यूरोलॉजिकल और डेवल्पमेंट डिसऑर्डर है। इसकी तीन श्रेणियां हैं जिसमें पहली बच्चे का उम्र के मुताबिक बात न करना, दूसरी अपने आप बात न कर पाना, आई कॉन्टेक्ट न बनाना व तीसरी श्रेणी में हाथ को बार-बार हिलाना, पंजे के बल चलना इत्यादि शामिल हैं। अगर बच्चे में ये आदतें हैं तो कंसलटेशन जरूरी है। ये किस उम्र में होता व दवा से इलाज होता है? -आमतौर पर डेढ़ साल की उम्र तक इसके लक्षण नहीं आते। लेकिन डेढ़ साल के बाद कई तरह के लक्षण दिखना शुरू होते हैं। हम अक्सर कहते हैं कि अगर 3 साल से पहले ही पता चल जाए तो इलाज और ट्रेनिंग से काफी हल हो सकता है। इसमें दवाइयां नहीं होती बल्कि ट्रेनिंग जैसे स्पीच, बिहेवियर की ट्रेनिंग होती हैं। इन बच्चों के लिए ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट, स्पीच थैरेपिस्ट, स्पेशल एजुकेटर, बिहेवियर थैरेपिस्ट, पेरेंटल ट्रेनर की जरूरत होती है। समय पर इलाज न हो तो क्या समस्याएं आती हैं? -कई बार पेरेंट्स या घर के बड़े ही बच्चे के बोलने में देरी, लोगों से न मिलने की आदत या आंखें मिला कर बात न कर पाने की बातों को यह कह कर टालते हैं कि सीख जाएगा अभी छोटा है। लेकिन यह देरी बच्चे के लिए परेशानी वाली हो सकती है। इसमें अगर ये बच्चे सामाजिक तौर पर एक्टिव नहीं होंगे तो समाज और पढ़ाई में पिछड़ जाएंगे। फिर उनके व्यवहार में गुस्सा, चीजें फेंकना, खुद को या दूसरों को नुकसान पहुंचाना जैसे व्यवहार में बदल सकता है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

पटियाला पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार:राजपुरा रेलवे स्टेशन पर मिला था हथियार से भरा बैग, होशियारपुर रहने वाला है युवक
पटियाला पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार:राजपुरा रेलवे स्टेशन पर मिला था हथियार से भरा बैग, होशियारपुर रहने वाला है युवक पटियाला जिले के राजपुरा रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में मिले दो बैग से 10 पिस्टल और मैगजीन रिकवरी के केस में जीआरपी ने होशियारपुर के युवक गिरफ्तार किया है। जीआरपी डीएसपी जगमोहन सिंह ने कहा कि इस केस में हैप्पी गांव सेकोवाल जिला होशियारपुर को अरेस्ट किया है। जो पुलिस को देख मौके से बैग फेंक फरार हो गया था। आरोपी को इंस्पेक्टर अंकुरदीप सिंह, एएसआई जसविंदर सिंह की पुलिस पार्टी ने अरेस्ट किया है। एएसआई हरपिंदर सिंह की सूचना पर हुई रिकवरी जीआरपी विंग के डीएसपी जगमोहन सिंह ने बताया कि स्पेशल चेकिंग के दौरान राजपुरा रेलवे स्टेशन पर तैनात एएसआई हरपिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति को ट्रेन से बैग फेंकते हुए देखा है। बैग की रिकवरी करने पर इसमें 10 पिस्टल और 10 मैगजीन मिली। इन पर मेड इन इटली, मेड इन जापान व मेड इन चाइना लिखा हुआ था। बैग को कब्जे में लेने के बाद आरोपी की तलाश शुरू की तो इसे होशियारपुर एरिया से गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस रिमांड के दौरान बाकी की जानकारी हासिल की जाएगी।

फाजिल्का में दामाद ने ससुर को ट्रैक्टर से कुचला:टूटा पैर, हिसाब मांगने पर हुआ विवाद, 2 साल पहले खरीदकर दिया था
फाजिल्का में दामाद ने ससुर को ट्रैक्टर से कुचला:टूटा पैर, हिसाब मांगने पर हुआ विवाद, 2 साल पहले खरीदकर दिया था पंजाब के फाजिल्का जिले में पारिवारिक झगड़े में व्यक्ति के ऊपर उसके दामाद ने ट्रैक्टर चढ़ाने का मामला सामने आया है। जिससे व्यक्ति का एक पैर टूट गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान सदर थाना क्षेत्र के गांव मियानी बस्ती के रहने वाले मंजीत के रूप में हुई है। अस्पताल में भर्ती मंजीत अपने दामाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दामाद ने ससुर पर चढ़ाया ट्रैक्टर फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती घायल व्यक्ति मंजीत सिंह ने बताया कि उसके दामाद ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया l जिस वजह से उसका पैर टूट गया है l जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l उक्त व्यक्ति का आरोप है कि करीब 2 वर्ष पहले उनके द्वारा अपने दामाद को ट्रैक्टर ट्राली लेकर दिया गया था l ताकि वह उसे चलाकर कारोबार कर सके और दो वक्त की रोटी कमा कर खा सके। हिसाब मांगने को लेकर हुआ विवाद अब उनके द्वारा उससे हिसाब किताब मांगा गया। जिससे अब उन्हें भी कुछ खर्चा पानी दिया जाए l जिसे देने के लिए उसके दामाद ने इनकार कर दिया और उनका ट्रैक्टर ट्राली लेकर जाने लगा तो उन्हें उन्होंने रोकने की कोशिश की। तभी उसने मेरे ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया l फिलहाल डॉक्टरों द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है l मंजीत ने अपने दामाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

लुधियाना पहुंचे राजा वड़िंग और बाजवा:गोगी के परिवार से मिलकर जताया शोक; बोले-गुरप्रीत ने बनाए थे अच्छे रिश्ते, कांग्रेस से रहा नाता
लुधियाना पहुंचे राजा वड़िंग और बाजवा:गोगी के परिवार से मिलकर जताया शोक; बोले-गुरप्रीत ने बनाए थे अच्छे रिश्ते, कांग्रेस से रहा नाता लुधियाना से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी का 10 जनवरी रात करीब साढ़े 11 बजे निधन हो गया। पुलिस के अनुसार गोगी अपनी पिस्टल साफ कर रहे थे, तभी अचानक से गोली चली जो उनकी कनपटी से आर-पार हो गई। आज गोगी के घर पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान एवं सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा शोक व्यक्त करने पहुंचे। वड़िंग और बाजवा ने गोगी की पत्नी डॉ. सुखचैन कौर बस्सी से मिलकर दुख सांझा किया। राजा वड़िंग ने कहा कि गोगी एक ऐसे नेता थे जिन्होंने पार्टी की लाइन क्रॉस करके अपने रिश्ते अच्छे रखे हुए थे। अपने सामाजिक रिश्ते बेहतर निभाए है। आज परिवार के साथ समूह कांग्रेस भी खड़ी है। गोगी के साथ कांग्रेस का गहरा नाता रहा है। बाजवा बोले- गोगी ने लंबा अर्सा कांग्रेस में बिताया प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि गोगी मेरे छोटे भाई थे। उन्होंने जिंदगी का बहुत लंबा अर्सा कांग्रेस में बिताया था। गोगी तीन बार पार्षद रहे है। बाजवा ने कहा कि जब मुझे पंजाब कांग्रेस के प्रधान बनने का मौका मिला था, तो शहर के समस्त नेताओं के कहने पर मैंने गोगी को जिला कांग्रेस के प्रधान बनाया था। गोगी पिछली कांग्रेस की सरकार में PSIEC के चेयरमैन भी रहे है। गोगी बहुत ही मिलसान इंसान थे। गोगी हमारे पुराने साथी रहे है। परमात्मा से अरदास है कि उन्हें अपने चरणों में भगवान स्थान दें।