लुधियाना| नशा तस्करों द्वारा नशे की कमाई से बनाई गई प्रॉपर्टी को फ्रीज करने की प्रक्रिया के तहत मंगलवार को थाना लाडोवाल की पुलिस ने एक नशा तस्कर की 27 लाख 30 हजार की प्रॉपर्टी फ्रीज करने की कार्रवाई की गई है। एसीपी वेस्ट गुरदेव सिंह और थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह देहल ने बताया कि थाना लाडोवाल के अधीन आते गांव भोलेवाल जदीद के नशा तस्कर सरवन सिंह गब्बर पुत्र दर्शन सिंह की प्रॉपर्टी फ्रिज की गई है। आरोपी नशा तस्कर पर थाना लाडोवाल में नशा तस्करी के 6 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी नशा तस्कर के घर के बाहर प्रॉपर्टी फ्रीज करने का नोटिस लगाया है। जब तक नशा तस्कर के खिलाफ दर्ज किए हुए मामलों पर फाइनल डिसीजन नहीं आ जाता तब तक यह प्रॉपर्टी केस में अटैच रहेगी। लुधियाना| नशा तस्करों द्वारा नशे की कमाई से बनाई गई प्रॉपर्टी को फ्रीज करने की प्रक्रिया के तहत मंगलवार को थाना लाडोवाल की पुलिस ने एक नशा तस्कर की 27 लाख 30 हजार की प्रॉपर्टी फ्रीज करने की कार्रवाई की गई है। एसीपी वेस्ट गुरदेव सिंह और थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह देहल ने बताया कि थाना लाडोवाल के अधीन आते गांव भोलेवाल जदीद के नशा तस्कर सरवन सिंह गब्बर पुत्र दर्शन सिंह की प्रॉपर्टी फ्रिज की गई है। आरोपी नशा तस्कर पर थाना लाडोवाल में नशा तस्करी के 6 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी नशा तस्कर के घर के बाहर प्रॉपर्टी फ्रीज करने का नोटिस लगाया है। जब तक नशा तस्कर के खिलाफ दर्ज किए हुए मामलों पर फाइनल डिसीजन नहीं आ जाता तब तक यह प्रॉपर्टी केस में अटैच रहेगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

जालंधर पहुंचे पंजाब AAP प्रधान अमन अरोड़ा:बोले-नगर निगम चुनाव में हमारे नेता-वर्करों को प्राथमिकता; पदाधिकारियों से की मीटिंग
जालंधर पहुंचे पंजाब AAP प्रधान अमन अरोड़ा:बोले-नगर निगम चुनाव में हमारे नेता-वर्करों को प्राथमिकता; पदाधिकारियों से की मीटिंग पंजाब में नगर निगम चुनावों को लेकर आज आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा जालंधर पहुंचे और मंत्रियों और नेताओं के साथ अहम बैठक की। आज ये बैठक जालंधर के सर्किट हाउस में हुई। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के स्वागत के लिए जालंधर की वरिष्ठ लीडरशिप मौजूद रही। मीटिंग में मुख्य तौर पर नगर निगम चुनाव को लेकर चर्चा की गई और कई अहम मुद्दे शहर के लिस्ट आउट किए गए। अरोड़ा बोले- पार्टी के नेताओं और वर्करों की दी जाएगी प्राथमिकता आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि नगर परिषद और नगर काउंसिल के चुनावों के लिए अलग अलग नेताओं को नियुक्त किया जाएगा। हमारी पार्टी उन्हें प्राथमिक तौर पर उन्हें ही प्राथमिकता देगी जो हमारी पार्टी के साथ चल रहे हैं। अगर किसी केस में हमें उम्मीदवार नहीं मिलेगा तो हम किसी अन्य पार्टी से आए नेता की ओर देखेंगे। मगर मुझे पता है कि ऐसा कुछ हो नहीं सकता। हमारे उम्मीदवार का व्यक्तित्व साफ होगा- अरोड़ा आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि हमारी पार्टी से उसी व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा, जो व्यक्ति साफ छवि का होगा और उनका कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए। बाकी पार्टी में जॉइन करने से किसी भी नेता को मान नहीं किया जाएगा। पार्टी सब के लिए लिए है। अगर कोई नेता किसी अन्य पार्टी के साथ है और साफ व्यक्तित्व का है। वह हमारी पार्टी जॉइन करता है तो हम उसे प्राथमिकता देंगे।

पंजाब में दविंदर बंबीहा गिरोह के 2 गुर्गे गिरफ्तार:AGTF और मोहाली पुलिस को मिली सफलता, 2 पिस्तौल समेत 7 कारतूस बरामद
पंजाब में दविंदर बंबीहा गिरोह के 2 गुर्गे गिरफ्तार:AGTF और मोहाली पुलिस को मिली सफलता, 2 पिस्तौल समेत 7 कारतूस बरामद पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और मोहाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दविंदर बंबीहा गैंग के दो सदस्यों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी यूएसए बेस्ड कुलवीर सिंह उर्फ लाला बेनिपाल के इशारे पर काम करते थे। आरोपियों को डेराबस्सी इलाके से गिरफ्तार किया गया है। DGP गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है। आरोपी ट्राइसिटी के किसी इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। दो वारदातों की रची थी साजिश पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी ने पहले दो अलग-अलग मामलों की साजिश रची थी। इसमें एक फाइनेंसर को धमकी देने और दूसरा मोहाली में प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य के खिलाफ का्र्रवाई करनी थी। वहीं, पुलिस अब आरोपियों से पड़ताल करने में जुटी हुई है। हालांकि आरोपियों ने यह बात कबूली है कि उन्हें ट्राइसिटी क्षेत्र में कई अपराधों को अंजाम देने का काम सौंपा गया था। जेल से गैंगस्टर लाकर करेंगे पूछताछ वहीं, पुलिस सूत्रों की मानें तो पकड़े गए आरोपी काफी शातिर हैं। ऐसे में जरूरत पड़ी तो जेल में बंद गैंगस्टरों को लाकर आमने सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी। इस साल के शुरू से ही पुलिस ने कई बड़े गैंगस्टरों से जुड़े लोग पकड़े हैं। इन आरोपियों में गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी बराड़, संपत नेहरा के कुछ साथी दबोचे गए। इसके अलावा मोहाली शहरी एरिया, चप्पड़चिड़ी और बनूड़ के पास पुलिस ने एनकाउंटर के बाद भी गैंगस्टर के गुर्गे दबोचे हैं।

गजलों से महकी “अदबी दुनिया’ की महफिल उस्ताद शायर जीएस औलख को दी श्रद्धांजलि
गजलों से महकी “अदबी दुनिया’ की महफिल उस्ताद शायर जीएस औलख को दी श्रद्धांजलि भास्कर न्यूज | जालंधर शायरों व कवियों के समूह अदबी दुनिया, जालंधर ने शनिवार को पंजाब प्रेस क्लब में मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया। प्रधान जगदीश डालिया, पैट्रन कीमती केसर व सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित ये काव्य गोष्ठी सभा के पूर्व अध्यक्ष उस्ताद शायर गुरदीप सिंह औलख को समर्पित थी। कार्यक्रम की शुरुआत में उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर जालंधर व आसपास के इलाकों से आए 50 नामवर शायरों ने अपनी गजलों व नज्मों से ऐसा समां बांधा कि पूरा वातावरण ही काव्य सुगंध से महक उठा। कार्यक्रम में प्रसिद्ध साहित्यकार प्रोफेसर संधू वरियाणवी ने मुख्य अतिथि एवं नामवर शायर जगदीश राणा ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर शायर जरनैल सिंह साखी, कीमती कैसर, संत सिंह संधू, डॉ. राम मूर्ति, माधवी अग्रवाल, जसपाल जीरवी, परमदास हीर, धर्मवीर सागर, रोहित अलग, उर्मलजीत सिंह, मनजीत सिंह आदि ने अपनी रचनाओं से प्रभावित किया। इस अवसर पर लोक शायर जगदीश राणा को साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए विशेष सम्मान से अलंकृत किया। नामवर शायर जगदीश राणा को सम्मानित करती टीम।