लुधियाना| बीसीएम स्कूल फोकल पॉइंट में किंडरगार्डन विभाग द्वारा ग्रेंड पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने ग्रेंड पेरेंट्स के लिए विभिन्न प्रकार के नृत्य, गीत और कविताएं पेश की गई। बच्चे नाना-नानी, दादी-दादी की वेशभूषा में आए और स्टेज पर रैंप वॉक की। ऐसे कार्यक्रम आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का अपने दादा-दादी के प्रति स्नेह और उनसे जुड़े रहने के भावों को दर्शाता है। प्रिंसिपल नीरू कौड़ा ने कार्यक्रम की सराहना की। लुधियाना| बीसीएम स्कूल फोकल पॉइंट में किंडरगार्डन विभाग द्वारा ग्रेंड पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने ग्रेंड पेरेंट्स के लिए विभिन्न प्रकार के नृत्य, गीत और कविताएं पेश की गई। बच्चे नाना-नानी, दादी-दादी की वेशभूषा में आए और स्टेज पर रैंप वॉक की। ऐसे कार्यक्रम आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का अपने दादा-दादी के प्रति स्नेह और उनसे जुड़े रहने के भावों को दर्शाता है। प्रिंसिपल नीरू कौड़ा ने कार्यक्रम की सराहना की। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करता है योग
शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करता है योग जालंधर| जवाहर गार्डन, जालंधर कैंट में योग दिवस पर योग प्रशिक्षित आचार्य रजनीश कुमार ने सहयोगी टीचर्स प्रियव्रत शास्त्री, नरेन्द्र भगत, सुनैना अरोड़ा, अमरजीत कोमल, कार्तिक, यशिका, नवजोत कोमल, जैसमीन के साथ योग करवाया। आचार्य रजनीश ने ग्रीवा चालन, स्कंध खिंचाव, स्कंध चक्र, कटि संचालन, घुटना संचालन, ताड़आसन, वृक्षासन का अभ्यास करवाया। यहां कैंटोनमेंट बोर्ड के ऑफिस सुपरिटेंडेंट राजेश अटवाल, पंकज सरीन, रवि कांत, सुरजीत राम, सुनील कुमार, डॉ. माधवी, शाम सुंदर व अन्य लोग उपस्थित थे।
अमृतसर में महिला SHO पर हमला:दातर से कान पर अटैक, दो गुटों में झगड़ा छुड़ाने गई थी; मुख्य आरोपी अरेस्ट, निकला आर्मी का जवान
अमृतसर में महिला SHO पर हमला:दातर से कान पर अटैक, दो गुटों में झगड़ा छुड़ाने गई थी; मुख्य आरोपी अरेस्ट, निकला आर्मी का जवान पंजाब के अमृतसर में बदमाशों ने थाने की महिला एसएचओ पर हमला कर दिया। घायल महिला एसएचओ को अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने मुख्य दोषी को पकड़ लिया है, जबकि अन्य को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। डीसीपी इन्वेस्टिगेशन हरप्रीत सिंह मंडेर ने बताया कि गांव मुद्दल के पेट्रोल पंप के पास दो पार्टियां आपस में लड़ाई कर रही थी। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो अमनजोत कौर पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंच गई। इसी दौरान उन पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया। पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी सुखजीत सिंह फौजी को अरेस्ट कर लिया है। सुखजीत आर्मी में जवान है और छुट्टी पर आया हुआ था। पुलिस ने थाना वेकरा में 55 नंबर एफआईआर धाराओं 109, 121, 351, 132, 221, 191 BNS के तहत दर्ज की हैं। दो पार्टियों में जो आपस में झगड़ा हुआ था, उस मामले में भी अलग से मुकदमा दर्ज किया गया है। झगड़े की सूचना पर गए थे एसएचओ प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना अमृतसर के वेरका थाने के अंतर्गत आने वाले गांव मुद्दल की है। बीती रात गांव मुद्दल में दो गुटों में झगड़ा हो गया। जिसकी सूचना वेरका थाने को भेजी गई। वेरका थाने के एसएचओ ए.के. सोही मौके पर पहुंचीं। रात का समय होने के कारण वह वर्दी में नहीं थीं। इस दौरान एक गुट ने एसएचओ पर हमला कर दिया। कान पर लगा दातर
मिली जानकारी के अनुसार हमला करने वाले बदमाशों ने दातर के साथ महिला एसएचओ ए.के. सोही पर हमला किया। दातर उनके कान पर लगी। जिसके बाद वे गंभीर घायल हो गई। मौके पर साथ पहुंची पुलिस ने तुरंत उन्हें उठाया और अमनदीप अस्पताल ले गए। जहां उनका उपचार चल रहा है।
डिविजनल कमिश्नर ने मतदान केंद्रों की चेकिंग की, आज भी लगेगा कैंप
डिविजनल कमिश्नर ने मतदान केंद्रों की चेकिंग की, आज भी लगेगा कैंप जालंधर| भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार योग्यता दिनांक 1 जनवरी 2025 के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों की विशेष सरसरी सुधाई से संबंधित काम शुरू हो चुका है। मतदाता सूची की सरसरी पुनरीक्षण के दौरान आम जनता/ मतदाताओं द्वारा 29-10-2024 से 28-11-2024 तक दावे एवं आपत्तियां (फॉर्म नंबर 6, 6-ए, 7 एवं 8) दाखिल किए जाने है। निर्वाचन आयोग ने डिवीजनल कमिश्नर जालंधर को रोल ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। रोल ऑब्जर्वर प्रदीप सभरवाल ने शनिवार को आयोजित विशेष कैंप के दौरान मतदान केन्द्र 116, 117, 118, 145, 146, 147, 152, 153, और 35 जालंधर सेंट्रल के पोलिंग स्टेशन 11, 12, 13, 14, 15, 16,17,48 में चैकिंग की। इस जांच के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ उपस्थित थे। रोल ऑब्जर्वर ने अपील करते हुए कहा कि दिनांक 24 नवंबर को भी जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है । इस अवसर पर एडीसी डॉ. अमित महाजन, एसडीएम रणदीप सिंह हीर और तहसीलदार चुनाव सुखदेव सिंह मौजूद थे।