बठिंडा के गोनियाना रोड़ पर गिलपत्ति-सिवियां रोड पर एक शेलर में चावल का भूसा भरते समय दो मजदूर आपस में मजाक करने लगे। इसी दौरान अचानक फिसलने से वह मशीन के नीचे आए। जिससे एक मजदूर का हाथ कट कर अलग हो गया, जबकि दूसरे का हाथ कुचला गया व सारी चमड़ी कुचल कर अलग हो गई। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर हर्षित चावला, गुरप्रीत सिंह एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। दो घायल फरीदकोट के निवासी घायलों की पहचान बलदेव सिंह (40 वर्ष) तथा जगजीत सिंह (35 वर्ष) निवासी गांव लम्बवाली ज़िला फरीदकोट के तौर पर हुई। हालत गंभीर होने के कारण दोनों घायलों को अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बठिंडा के गोनियाना रोड़ पर गिलपत्ति-सिवियां रोड पर एक शेलर में चावल का भूसा भरते समय दो मजदूर आपस में मजाक करने लगे। इसी दौरान अचानक फिसलने से वह मशीन के नीचे आए। जिससे एक मजदूर का हाथ कट कर अलग हो गया, जबकि दूसरे का हाथ कुचला गया व सारी चमड़ी कुचल कर अलग हो गई। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर हर्षित चावला, गुरप्रीत सिंह एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। दो घायल फरीदकोट के निवासी घायलों की पहचान बलदेव सिंह (40 वर्ष) तथा जगजीत सिंह (35 वर्ष) निवासी गांव लम्बवाली ज़िला फरीदकोट के तौर पर हुई। हालत गंभीर होने के कारण दोनों घायलों को अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पंजाब | दैनिक भास्कर
