पंजाब के बरनाला में आज कांग्रेस पार्टी ने विभिन्न मुद्दों पर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को घेरा। प्रताप सिंह बाजवा और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और किसान की समस्या, कानून व्यवस्था सहित अन्य मामलों पर सरकार पर सवाल खडे़ किए। विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बीजेपी के साथ मिले हुए हैं। भगवंत मान, रवनीत बिट्टू के माध्यम से गृह विभाग से सीधे संपर्क में हैं। यही वजह है कि पंजाब का धान लुढ़क गया है। उन्होंने कहा कि जिस दिन भाजपा का विमान मोहाली में उतरेगा, उसमें चढ़ने वाले पहले यात्री भगवंत मान होंगे और वह मुंबई की तरह एकनाथ शिंदे की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 60 सालों से धान और गेहूं खरीदा जा रहा है। भाजपा द्वारा सोची-समझी साजिश के तहत पंजाब को आर्थिक रूप से कमजोर किया जा रहा है। AAP सरकार ने दी हरियाणा को जमीन – बाजवा उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पिछले 10 वर्षों से बंद कर रखी है। इस अंतरराष्ट्रीय सीमा के माध्यम से मध्य एशिया और अन्य देशों के साथ व्यापार होगा, जिसका सीधा फायदा पंजाब और उसके किसानों को होगा। उन्होंने कहा कि AAP सरकार ने हरियाणा की अलग विधानसभा के लिए 10 एकड़ जमीन दी है और आगे हाईकोर्ट के लिए चंडीगढ़ में जमीन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पर हरियाणा का दावा मजबूत करने में पूरी तरह से बीजेपी की साजिश है, जिसमें पंजाब सरकार भी शामिल है। उन्होंने कहा कि, कल अरविंद केजरीवाल ने बरनाला में दावा किया कि हमने लोगों को ऐसी नौकरियां दीं कि कोई टंकी पर नहीं चढ़ा। जबकि केजरीवाल की बहन बनीं सिप्पी शर्मा आज भी पानी की टंकी पर चढी हुई है। पंजाब सरकार के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली का वादा किया था, लेकिन यह वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है, जबकि हिमाचल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने यह वादा पूरा किया है। पंजाब के किसान कर रहे आत्महत्या उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल दावा करते थे कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पंजाब में कोई किसान आत्महत्या नहीं करेगा, लेकिन इस महीने की पांच तारीख को संगरूर जिले के नदामपुर गांव में किसान बलविंदर सिंह ने दस दिनों तक धान की फसल बाजार में नहीं बिकने के कारण आत्महत्या कर ली। लेकिन अभी तक सरकार के किसी भी नुमाइंदे ने उनकी सार-संभाल नहीं ली है। मुख्यमंत्री भगवंत मान, तीन मंत्री, संगरूर जिले से संबंधित सांसद मीत हेयर अभी तक किसान के घर नहीं गए हैं। बाजवा ने कहा कि पंजाब में किसानों, मजदूरों, आढ़तियों और शैलर मालिकों के हालात बहुत खराब हैं। भगवंत मान ने अपने विधानसभा क्षेत्र धूरी की मंडी में किसानों की सार तक नहीं ली। उन्होंने कहा कि पंजाब में गैंगस्टरों का राज चल रहा है। भगवंत मान के कहने पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू लिया गया, जबकि एसपी डीएसपी रैंक के अधिकारी फंसा दिए गए। बाजवा ने कहा कि बरनाला जिले की कुल आबादी 7 से 8 लाख है, उनकी सुरक्षा के लिए पूरे जिले में 900 पुलिस कर्मचारी तैनात हैं। जबकि मुख्यमंत्री भगवंत मान के परिवार के पांच सदस्यों की सुरक्षा में 1200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसी कारण से मुख्यमंत्री भगवंत मान को महाराजा सतोज की उपाधि दी गई है। उन्होंने कहा कि बरनाला के हंडियाया में एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल लाया गया है। बलवीर सिंह सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे, जिन्होंने इस अस्पताल को बरनाला के लोगों तक पहुंचाया। लेकिन बीजेपी प्रत्याशी झूठा दावा कर रहे हैं। पंथक वोट बीजेपी को देने की तैयारी – नेता विपक्ष सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे पर प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल, अकाली दल के विरोधी गुट, पंथक सुधार आंदोलन और डिब्रूगढ़ समूह ने चुनाव नहीं लड़ा। ये सभी पंथक वोट बीजेपी को देने की तैयारी है। सुखबीर बादल का इस्तीफा भी इसी कड़ी का हिस्सा है। अगर पंथक वोट बीजेपी को गया तो अकाली दल का हाल भी वही होगा जो हरियाणा में चौटाला का हरियाणा में हुआ था। विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि बरनाला जिला कांग्रेस सरकार ने बनाया था, जबकि दावा बीजेपी उम्मीदवार की ओर से किया जा रहा है। किसी एक व्यक्ति के कहने पर जिला नहीं बनाया जाता, इसलिए सरकार जमीनी हकीकत और जरूरत के हिसाब से जिला बनाती है। उस समय पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्टल के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया, उन्होंने बरनाला की सभी परिस्थितियों को देखते हुए सरकार को एक रिपोर्ट दी। जिसके बाद बरनाला को जिला बनाया, किसी नेता ने नहीं बल्कि कांग्रेस सरकार ने करवाया था। पंजाब के बरनाला में आज कांग्रेस पार्टी ने विभिन्न मुद्दों पर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को घेरा। प्रताप सिंह बाजवा और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और किसान की समस्या, कानून व्यवस्था सहित अन्य मामलों पर सरकार पर सवाल खडे़ किए। विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बीजेपी के साथ मिले हुए हैं। भगवंत मान, रवनीत बिट्टू के माध्यम से गृह विभाग से सीधे संपर्क में हैं। यही वजह है कि पंजाब का धान लुढ़क गया है। उन्होंने कहा कि जिस दिन भाजपा का विमान मोहाली में उतरेगा, उसमें चढ़ने वाले पहले यात्री भगवंत मान होंगे और वह मुंबई की तरह एकनाथ शिंदे की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 60 सालों से धान और गेहूं खरीदा जा रहा है। भाजपा द्वारा सोची-समझी साजिश के तहत पंजाब को आर्थिक रूप से कमजोर किया जा रहा है। AAP सरकार ने दी हरियाणा को जमीन – बाजवा उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पिछले 10 वर्षों से बंद कर रखी है। इस अंतरराष्ट्रीय सीमा के माध्यम से मध्य एशिया और अन्य देशों के साथ व्यापार होगा, जिसका सीधा फायदा पंजाब और उसके किसानों को होगा। उन्होंने कहा कि AAP सरकार ने हरियाणा की अलग विधानसभा के लिए 10 एकड़ जमीन दी है और आगे हाईकोर्ट के लिए चंडीगढ़ में जमीन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पर हरियाणा का दावा मजबूत करने में पूरी तरह से बीजेपी की साजिश है, जिसमें पंजाब सरकार भी शामिल है। उन्होंने कहा कि, कल अरविंद केजरीवाल ने बरनाला में दावा किया कि हमने लोगों को ऐसी नौकरियां दीं कि कोई टंकी पर नहीं चढ़ा। जबकि केजरीवाल की बहन बनीं सिप्पी शर्मा आज भी पानी की टंकी पर चढी हुई है। पंजाब सरकार के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली का वादा किया था, लेकिन यह वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है, जबकि हिमाचल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने यह वादा पूरा किया है। पंजाब के किसान कर रहे आत्महत्या उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल दावा करते थे कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पंजाब में कोई किसान आत्महत्या नहीं करेगा, लेकिन इस महीने की पांच तारीख को संगरूर जिले के नदामपुर गांव में किसान बलविंदर सिंह ने दस दिनों तक धान की फसल बाजार में नहीं बिकने के कारण आत्महत्या कर ली। लेकिन अभी तक सरकार के किसी भी नुमाइंदे ने उनकी सार-संभाल नहीं ली है। मुख्यमंत्री भगवंत मान, तीन मंत्री, संगरूर जिले से संबंधित सांसद मीत हेयर अभी तक किसान के घर नहीं गए हैं। बाजवा ने कहा कि पंजाब में किसानों, मजदूरों, आढ़तियों और शैलर मालिकों के हालात बहुत खराब हैं। भगवंत मान ने अपने विधानसभा क्षेत्र धूरी की मंडी में किसानों की सार तक नहीं ली। उन्होंने कहा कि पंजाब में गैंगस्टरों का राज चल रहा है। भगवंत मान के कहने पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू लिया गया, जबकि एसपी डीएसपी रैंक के अधिकारी फंसा दिए गए। बाजवा ने कहा कि बरनाला जिले की कुल आबादी 7 से 8 लाख है, उनकी सुरक्षा के लिए पूरे जिले में 900 पुलिस कर्मचारी तैनात हैं। जबकि मुख्यमंत्री भगवंत मान के परिवार के पांच सदस्यों की सुरक्षा में 1200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसी कारण से मुख्यमंत्री भगवंत मान को महाराजा सतोज की उपाधि दी गई है। उन्होंने कहा कि बरनाला के हंडियाया में एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल लाया गया है। बलवीर सिंह सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे, जिन्होंने इस अस्पताल को बरनाला के लोगों तक पहुंचाया। लेकिन बीजेपी प्रत्याशी झूठा दावा कर रहे हैं। पंथक वोट बीजेपी को देने की तैयारी – नेता विपक्ष सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे पर प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल, अकाली दल के विरोधी गुट, पंथक सुधार आंदोलन और डिब्रूगढ़ समूह ने चुनाव नहीं लड़ा। ये सभी पंथक वोट बीजेपी को देने की तैयारी है। सुखबीर बादल का इस्तीफा भी इसी कड़ी का हिस्सा है। अगर पंथक वोट बीजेपी को गया तो अकाली दल का हाल भी वही होगा जो हरियाणा में चौटाला का हरियाणा में हुआ था। विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि बरनाला जिला कांग्रेस सरकार ने बनाया था, जबकि दावा बीजेपी उम्मीदवार की ओर से किया जा रहा है। किसी एक व्यक्ति के कहने पर जिला नहीं बनाया जाता, इसलिए सरकार जमीनी हकीकत और जरूरत के हिसाब से जिला बनाती है। उस समय पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्टल के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया, उन्होंने बरनाला की सभी परिस्थितियों को देखते हुए सरकार को एक रिपोर्ट दी। जिसके बाद बरनाला को जिला बनाया, किसी नेता ने नहीं बल्कि कांग्रेस सरकार ने करवाया था। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब सरकार की नकली कीटनशाक बेचने वालों पर कार्रवाई:मानसा में 6 लाख से अधिक के कीटनाशक जब्त, जांच को भेजे 6 सैंपल
पंजाब सरकार की नकली कीटनशाक बेचने वालों पर कार्रवाई:मानसा में 6 लाख से अधिक के कीटनाशक जब्त, जांच को भेजे 6 सैंपल पंजाब सरकार ने नकली खाद और कीटनाशक बेचने पर वालों पर कार्रवाई की है। सोमवार को मानसा जिले के झंडूके गांव में अनधिकृत कीटनाशकों का एक बड़ा स्टॉक जब्त किया। इस दौरान 6 लाख रुपए से अधिक कीमत के कुल 8.82 क्विंटल पाउडर फार्म कीटनाशक और 29 लीटर तरल कीटनाशक जब्त किया है। इस दौरान जांच के लिए 6 सैंपल लिए हैं। विभाग ने इस मामले में पुलिस केस दर्ज करवाने का फैसला लिया है। इस स्टोर पर मारा गया था छापा कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि झंडूके स्थित मैसर्स दंदीवाल बीज भंडार पर छापा मारकर 6 लाख रुपए से अधिक कीमत के कुल 8.82 क्विंटल पाउडर फार्म कीटनाशक और 29 लीटर तरल कीटनाशक जब्त किया। जब्त किए गए अनाधिकृत कीटनाशकों का स्टॉक करीब 6 कंपनियों का था। दो कंपनियों के लाइसेंस किए रद्द गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि कृषि विभाग ने राज्य भर में उचित बीज और खाद मुहैया करवाने के लिए सख्त है। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 4500 कीटनाशकों के नमूनों की जांच का लक्ष्य रखा है। अब तक 1009 नमूने एकत्र किए गए हैं और 18 गलत ब्रांड के पाए गए हैं। वहीं, राज्य में सहकारी समितियों को घटिया डायमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) की आपूर्ति करने वाली दो उर्वरक कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। लगातार चलेगी विभाग की जांच कृषि विभाग ने 18 जुलाई, 2024 को बठिंडा से 1200 लीटर कीटनाशक जब्त किए। इस मामले में जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। सभी मुख्य कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि उन्हें घटिया/नकली खाद या किसी अन्य कृषि उत्पाद के बारे में कोई शिकायत मिलती है तो वे प्राथमिकता के आधार पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें। लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
किसानों का दिल्ली कूच का ऐलान:बोले- शंभू बॉर्डर खुलने का इंतजार, अंबाला में प्रदर्शन से पहले जलबेड़ा को जमानत
किसानों का दिल्ली कूच का ऐलान:बोले- शंभू बॉर्डर खुलने का इंतजार, अंबाला में प्रदर्शन से पहले जलबेड़ा को जमानत हरियाणा-पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है। चंडीगढ़ में मीटिंग के बाद किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने कहा कि शंभू बॉर्डर खुलते ही किसान दिल्ली कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ सामान इकट्ठा करने में समय लगेगा, उसके बाद हम दिल्ली की तरफ रवाना हो जाएंगे। किसानों ने किसान शुभकरण के मौत मामले में गठित स्पेशल टास्क फोर्स (SIT) को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के अधिकारी को जांच देने से इंसाफ की उम्मीद नहीं बचती। वहीं शंभू बॉर्डर पर लगी 8 लेयर की बैरिकेडिंग फिलहाल नहीं हटेगी। 10 जुलाई को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 7 दिन के अंदर बॉर्डर खोलने के आदेश दिए थे। आज इसका अंतिम दिन है, लेकिन इसको लेकर हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई है। सरकार अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है। दिल्ली कूच के लिए पंजाब के कई जिलों से किसानों के जत्थे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में जींद से सटे खनौरी और अंबाला से लगते शंभू बॉर्डर पर पहुंचने लगे हैं। इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में 6 माह का राशन है। वहीं किसानों के कल अंबाला में प्रदर्शन से पहले वॉटर कैनन बॉय नवदीप जलबेड़ा को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। किसानों ने कल जमानत की मांग को लेकर अंबाला की नई अनाज मंडी में प्रदर्शन कर एसपी के घेराव की चेतावनी दी थी।
स्वामी संत दास किंडरगार्टन में मनाई तीज
स्वामी संत दास किंडरगार्टन में मनाई तीज जालंधर| स्वामी संत दास किंडरगार्टन में शनिवार को हरियाली तीज मनाई गई। इसका मुख्य आकर्षण मदर चाइल्ड डांस डुओ था। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दी। पारंपरिक पंजाबी पोशाक ने कार्यक्रम की सुंदरता बढ़ाई। मेहंदी लगाने के लिए लगे स्टालों ने माताओं और बेटियों को आकर्षित किया। प्रधानाचार्या डॉ. सोनिया मागो ने सांस्कृतिक संबंध विकसित करने में स्थानीय त्योहारों के जश्न के महत्व पर जोर दिया।