बरनाला में युवकों ने नाबालिग को लूटा:बाजार में गया था टी-शर्ट लेने, बीच रास्ते पर पकड़ा, पिटाई की और बाल काटे

बरनाला में युवकों ने नाबालिग को लूटा:बाजार में गया था टी-शर्ट लेने, बीच रास्ते पर पकड़ा, पिटाई की और बाल काटे

बरनाला में नशेड़ियों के इस, कदर तक बढ़ गए हैं कि वह सरेआम लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। घटना बरनाला शहर की है, जहां 4-5 नशेड़ियों ने मिलकर एक 15 वर्षीय लड़के को घेरकर पीटा, पैसे छीन लिए और सिर के बाल तक काट दिए। ये घटना बरनाला के रेलवे सेखा फाटक नजदीक घटी है। बच्चे को सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। टी शर्ट लेने गया था बाजार इस मौके पीड़ित निशान सिंह के पिता अवतार सिंह और माता अमनदीप कौर ने बताया कि उनका बेटा बाजार से अपने लिए टी-शर्ट लेने गया था। जब वह टीशर्ट लेकर वापस घर लौट रहा था तो सेखा रेलवे फाटक नजदीक चार-पांच नशेड़ी किस्म के युवाओं ने उसे घेर लिया और बुरी तरह से पीटा। नशेड़ी युवकों ने निशान सिंह के पास मौजूद 500 के करीब रुपए भी छीन लिए। इसके अलावा बच्चे के सिर के बाल भी काट दिए। उन्होंने मांग की कि बच्चे के साथ मारपीट करने वाले इन लोगों के खिलाफ सख्त थे सख्त कार्रवाई की जाए। इस संबंध में रेलवे की जीआरपी पुलिस चौंकी के इंचार्ज सुखपाल सिंह ने बताया कि उनके पास सिविल अस्पताल से एक बच्चे की मारपीट संबंधित रिपोर्ट आई है। जिस संबंध में पुलिस जांच करने के बाद कार्रवाई अमल में लाएगी। बरनाला में नशेड़ियों के इस, कदर तक बढ़ गए हैं कि वह सरेआम लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। घटना बरनाला शहर की है, जहां 4-5 नशेड़ियों ने मिलकर एक 15 वर्षीय लड़के को घेरकर पीटा, पैसे छीन लिए और सिर के बाल तक काट दिए। ये घटना बरनाला के रेलवे सेखा फाटक नजदीक घटी है। बच्चे को सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। टी शर्ट लेने गया था बाजार इस मौके पीड़ित निशान सिंह के पिता अवतार सिंह और माता अमनदीप कौर ने बताया कि उनका बेटा बाजार से अपने लिए टी-शर्ट लेने गया था। जब वह टीशर्ट लेकर वापस घर लौट रहा था तो सेखा रेलवे फाटक नजदीक चार-पांच नशेड़ी किस्म के युवाओं ने उसे घेर लिया और बुरी तरह से पीटा। नशेड़ी युवकों ने निशान सिंह के पास मौजूद 500 के करीब रुपए भी छीन लिए। इसके अलावा बच्चे के सिर के बाल भी काट दिए। उन्होंने मांग की कि बच्चे के साथ मारपीट करने वाले इन लोगों के खिलाफ सख्त थे सख्त कार्रवाई की जाए। इस संबंध में रेलवे की जीआरपी पुलिस चौंकी के इंचार्ज सुखपाल सिंह ने बताया कि उनके पास सिविल अस्पताल से एक बच्चे की मारपीट संबंधित रिपोर्ट आई है। जिस संबंध में पुलिस जांच करने के बाद कार्रवाई अमल में लाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर