बरनाला में​​​​​​​ STF और पुलिस ने की छापेमारी:दवा फैक्ट्री में बनाए जा रहे थे प्रतिबंधित कैप्सूल, मालिक समेत 4 गिरफ्तार

बरनाला में​​​​​​​ STF और पुलिस ने की छापेमारी:दवा फैक्ट्री में बनाए जा रहे थे प्रतिबंधित कैप्सूल, मालिक समेत 4 गिरफ्तार

बरनाला में नशीली कैप्सूल बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। एसटीएफ पंजाब और बरनाला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री में छापा मारा और वहां से 95 हजार प्रतिबंधित प्री-गैबलिन 300 एमजी सिग्नेचर कैप्सूल और 2.17 लाख टेपेंटाडोल कैप्सूल बरामद किए। फैक्ट्री फर्म के पास कैप्सूल बनाने की कोई अनुमति नहीं थी। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। इस मौके पर जानकारी देते हुए डीएसपी सतवीर सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस की एसटीएफ और बरनाला पुलिस ने ड्रग्स अधिकारी के साथ मिलकर एक सूचना के आधार पर नाईवाला रोड पर स्थित अलजान फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में छापा मारा। कैप्सूल बनाने का कच्चा माल बरामद जहां से पुलिस ने प्री-गैबलिन 300 एमजी (सिग्नेचर) के 95 हजार कैप्सूल और 2.17 लाख टेपेंटाडोल कैप्सूल बरामद किए। फर्म के पास प्री-गैबलिन 300 एमजी सिग्नेचर बनाने का कोई लाइसेंस नहीं था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने फैक्ट्री से ये कैप्सूल, कैप्सूल बनाने का कच्चा माल, नकली सील बराम माद की है। उन्होंने बताया कि कुल 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें फैक्ट्री मालिक सिसु पाल, दिनेश बांसल, लव कुश यादव, सुखराज सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी भी बरामद की गई है। खुलासे होने की संभावना मामले में आगे की जांच जारी है और और भी खुलासे होने की संभावना है। अन्य फैक्ट्रियों और फर्मों पर छापेमारी करके और भी खुलासे होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि यह फैक्ट्री काफी समय से चल रही थी। फैक्ट्री में प्री-गैबलिन कैप्सूल बनाए थे पिछले एक महीने से सूचना मिल रही थी कि इस फैक्ट्री में प्री-गैबलिन कैप्सूल बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सिग्नेचर नामक प्री-गैबलिन 300 एमजी कैप्सूल का इस्तेमाल नशे के तौर पर किया जाता है। जिसके चलते बरनाला के डिप्टी कमिश्नर ने इन कैप्सूल पर रोक लगा दी है। बरनाला में नशीली कैप्सूल बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। एसटीएफ पंजाब और बरनाला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री में छापा मारा और वहां से 95 हजार प्रतिबंधित प्री-गैबलिन 300 एमजी सिग्नेचर कैप्सूल और 2.17 लाख टेपेंटाडोल कैप्सूल बरामद किए। फैक्ट्री फर्म के पास कैप्सूल बनाने की कोई अनुमति नहीं थी। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। इस मौके पर जानकारी देते हुए डीएसपी सतवीर सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस की एसटीएफ और बरनाला पुलिस ने ड्रग्स अधिकारी के साथ मिलकर एक सूचना के आधार पर नाईवाला रोड पर स्थित अलजान फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में छापा मारा। कैप्सूल बनाने का कच्चा माल बरामद जहां से पुलिस ने प्री-गैबलिन 300 एमजी (सिग्नेचर) के 95 हजार कैप्सूल और 2.17 लाख टेपेंटाडोल कैप्सूल बरामद किए। फर्म के पास प्री-गैबलिन 300 एमजी सिग्नेचर बनाने का कोई लाइसेंस नहीं था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने फैक्ट्री से ये कैप्सूल, कैप्सूल बनाने का कच्चा माल, नकली सील बराम माद की है। उन्होंने बताया कि कुल 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें फैक्ट्री मालिक सिसु पाल, दिनेश बांसल, लव कुश यादव, सुखराज सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी भी बरामद की गई है। खुलासे होने की संभावना मामले में आगे की जांच जारी है और और भी खुलासे होने की संभावना है। अन्य फैक्ट्रियों और फर्मों पर छापेमारी करके और भी खुलासे होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि यह फैक्ट्री काफी समय से चल रही थी। फैक्ट्री में प्री-गैबलिन कैप्सूल बनाए थे पिछले एक महीने से सूचना मिल रही थी कि इस फैक्ट्री में प्री-गैबलिन कैप्सूल बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सिग्नेचर नामक प्री-गैबलिन 300 एमजी कैप्सूल का इस्तेमाल नशे के तौर पर किया जाता है। जिसके चलते बरनाला के डिप्टी कमिश्नर ने इन कैप्सूल पर रोक लगा दी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर