बरेली में भाभी की धारदार हथियार से हत्या:जमीन विवाद में देवर ने बेटों संग मिलकर मार डाला, खेत में फेंकी लाश

बरेली में भाभी की धारदार हथियार से हत्या:जमीन विवाद में देवर ने बेटों संग मिलकर मार डाला, खेत में फेंकी लाश

बरेली में शनिवार को महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। आरोप है कि वारदात को देवर और उसके बेटे ने अंजाम दिया। दोनों में जमीन का विवाद चल रहा था। लाश को खेत में फेंक दिया। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। घटनास्थल को सील कर दिया। ये मामला बिथरी चैनपुर के नवदिया हरकिशन गांव का है। फॉर्म हाउस में काम करती थी महिला
मृतका हरिप्यारी (58) और उनके पति रामकुमार फॉर्म हाउस में काम करते हैं। बेटे अरविंद ने बताया-फॉर्म हाउस घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर है। जहां पर पापा और मम्मी मुर्गी पालन करते है। 16 मई की रात को मां पापा की पैंट और तम्बाकू लेने के लिए घर आई थी। लौटते वक्त चाचा रामपाल और उनके बेटों राहुल और प्रियांशु ने हत्या कर दी। सुबह उनका शव खेत में मिला। उनसे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। वो अक्सर घर पर आकर मारने की धमकी देते थे। अब मेरी भी हत्या कर सकते हैं। नवदिया हरकिशन गांव में एक महिला का शव मिला है। परिजनों ने परिवार के लोगों पर ही हत्या का शक जताया है। जिसके आधार पर उन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर टीम आगे का एक्शन लेगी।- एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा खबर अपडेट हो रही है…. ———————————— ये खबर भी पढ़िए- सामूहिक शादी के दूल्हे-दुल्हन को घर पर बनानी पड़ी रोटी:काशी में रिश्तेदारों के सामने किरकिरी, बोले- मेहमानों को ढाबे में नाश्ता कराया ‘खाने की प्लेट लेकर लोग एक-दूसरे पर गिरे पड़ रहे थे। हमारे मेहमानों के पास 20 खाने के कूपन थे। मलाल यही है कि किसी को खाना नहीं मिला। बहू को विदा कर लाए। शादी के दिन रिश्तेदारों को घर में सब्जी-रोटी बनाकर खिलाई।’ यह कहते हुए पिंडरा ब्लॉक की रहने वाली दलित कलावती दीवार को ताकने लगीं। वह कहती हैं- मेरे बेटे की शादी थी। हमारी हैसियत ऐसी नहीं कि बड़ा आयोजन कर सकें। पढ़ें पूरी खबर बरेली में शनिवार को महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। आरोप है कि वारदात को देवर और उसके बेटे ने अंजाम दिया। दोनों में जमीन का विवाद चल रहा था। लाश को खेत में फेंक दिया। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। घटनास्थल को सील कर दिया। ये मामला बिथरी चैनपुर के नवदिया हरकिशन गांव का है। फॉर्म हाउस में काम करती थी महिला
मृतका हरिप्यारी (58) और उनके पति रामकुमार फॉर्म हाउस में काम करते हैं। बेटे अरविंद ने बताया-फॉर्म हाउस घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर है। जहां पर पापा और मम्मी मुर्गी पालन करते है। 16 मई की रात को मां पापा की पैंट और तम्बाकू लेने के लिए घर आई थी। लौटते वक्त चाचा रामपाल और उनके बेटों राहुल और प्रियांशु ने हत्या कर दी। सुबह उनका शव खेत में मिला। उनसे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। वो अक्सर घर पर आकर मारने की धमकी देते थे। अब मेरी भी हत्या कर सकते हैं। नवदिया हरकिशन गांव में एक महिला का शव मिला है। परिजनों ने परिवार के लोगों पर ही हत्या का शक जताया है। जिसके आधार पर उन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर टीम आगे का एक्शन लेगी।- एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा खबर अपडेट हो रही है…. ———————————— ये खबर भी पढ़िए- सामूहिक शादी के दूल्हे-दुल्हन को घर पर बनानी पड़ी रोटी:काशी में रिश्तेदारों के सामने किरकिरी, बोले- मेहमानों को ढाबे में नाश्ता कराया ‘खाने की प्लेट लेकर लोग एक-दूसरे पर गिरे पड़ रहे थे। हमारे मेहमानों के पास 20 खाने के कूपन थे। मलाल यही है कि किसी को खाना नहीं मिला। बहू को विदा कर लाए। शादी के दिन रिश्तेदारों को घर में सब्जी-रोटी बनाकर खिलाई।’ यह कहते हुए पिंडरा ब्लॉक की रहने वाली दलित कलावती दीवार को ताकने लगीं। वह कहती हैं- मेरे बेटे की शादी थी। हमारी हैसियत ऐसी नहीं कि बड़ा आयोजन कर सकें। पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर