बरेली में मुंह में फूल लगाकर माला बेच रहा अधेड़:किसी ने वीडियो बनाकर ‘X’ पर किया पोस्ट; फूल की दुकान पर बैठा दिखा

बरेली में मुंह में फूल लगाकर माला बेच रहा अधेड़:किसी ने वीडियो बनाकर ‘X’ पर किया पोस्ट; फूल की दुकान पर बैठा दिखा

यूपी में अभी तक थूक लगाकर रोटी के वीडियो सामने आए। लेकिन, अब बरेली में थूक लगाकर फूल बेचने का मामला सामने आया है। ये करते हुए एक युवक ने वीडियो बना लिया। जिसे X पर पोस्ट कर दिया। वीडियो 32 सेकेंड का है। जो बारादरी थाना क्षेत्र के शाहमत गंज चौराहे का है। पुलिस ने वीडियो देखकर मामले का स्वत: संज्ञान लिया। व्यक्ति की उम्र 50 साल है। जो फूल बेचता दिखाई दे रहा है। वो गुलाब के फूल को मुंह लगाता है, फिर फूल का माला तैयार कर रहा है। एक फूल उठाता है उसके बाद फूल को मुंह की तरफ ले जाता है। उसके बाद इस व्यक्ति के हाथ में धागा भी दिखाई पड़ता है। जहां वह माला बनाने के लिए फूल का इस्तेमाल कर रहा है। ऐसा करने के बाद गुलाब का दूसरा फूल भी उठाता है। फिर नए फूल को मुंह की तरफ भी ले जाता है। वीडियो से ऐसा भी लग रहा है, जैसे वह गुलाब की फूल की छोटी डंडी तोड़ता है। ऑटो चालक लगा रहे आवाज
वीडियो में ऑटो चालक की आवाज भी आ रही है। जहां एक युवक की आवाज सुनाई पड़ रही है जो सवारियों को ले जाने की बता कहता है। चौराहे से आसपास के लोग भी आते जाते दिखाई पड़ रहे हैं। यूपी में अभी तक थूक लगाकर रोटी के वीडियो सामने आए। लेकिन, अब बरेली में थूक लगाकर फूल बेचने का मामला सामने आया है। ये करते हुए एक युवक ने वीडियो बना लिया। जिसे X पर पोस्ट कर दिया। वीडियो 32 सेकेंड का है। जो बारादरी थाना क्षेत्र के शाहमत गंज चौराहे का है। पुलिस ने वीडियो देखकर मामले का स्वत: संज्ञान लिया। व्यक्ति की उम्र 50 साल है। जो फूल बेचता दिखाई दे रहा है। वो गुलाब के फूल को मुंह लगाता है, फिर फूल का माला तैयार कर रहा है। एक फूल उठाता है उसके बाद फूल को मुंह की तरफ ले जाता है। उसके बाद इस व्यक्ति के हाथ में धागा भी दिखाई पड़ता है। जहां वह माला बनाने के लिए फूल का इस्तेमाल कर रहा है। ऐसा करने के बाद गुलाब का दूसरा फूल भी उठाता है। फिर नए फूल को मुंह की तरफ भी ले जाता है। वीडियो से ऐसा भी लग रहा है, जैसे वह गुलाब की फूल की छोटी डंडी तोड़ता है। ऑटो चालक लगा रहे आवाज
वीडियो में ऑटो चालक की आवाज भी आ रही है। जहां एक युवक की आवाज सुनाई पड़ रही है जो सवारियों को ले जाने की बता कहता है। चौराहे से आसपास के लोग भी आते जाते दिखाई पड़ रहे हैं।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर