बवानीखेड़ा में शहीद गुलाब सिंह पार्क दीवार-ग्रिल टूटी:आवारा पशु फैला रहे गंदगी; लोगों ने की प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

बवानीखेड़ा में शहीद गुलाब सिंह पार्क दीवार-ग्रिल टूटी:आवारा पशु फैला रहे गंदगी; लोगों ने की प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेड़ा स्थित शहीद गुलाब सिंह पार्क की दीवार व ग्रिल टूटी पड़ी है। संबंधित विभाग द्वारा इसकी कोई भी सुध नहीं ली जा रही। इसको लेकर कस्बा वासियों में रोष है। शुक्रवार को लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। नगर पालिका सचिव ने लोगों को आश्वासन दिया कि मौके का मुआयना कर कार्रवाई की जाएगी। बवानीखेड़ा निवासी ललित कुमार, अनिल, बिल्लू, अशोक, राहुल आदि ने बताया कि शहीद गुलाब सिंह पार्क में दीवारों पर लगी ग्रिल टूट कर गिर गई हैं। कुछ स्थानों पर ये तो गायब हैं। पार्क की दीवार टूटी चुकी है। झूलों की व्यवस्था कंडम है, कुर्सियां दूसरों को सहारा देने की बजाए स्वयं सहारा ढूंढ़ रही हैं। कस्बावासियों ने बताया कि इस पार्क की दीवारें टूटी होने के कारण बेसहारा पशु पार्क में घुसकर इसमें स्थित घास फूस को नष्ट कर देते हैं व गंदगी फैलाने का कार्य करते हैं। शहीद के नाम पर स्थित पार्क की स्थिति दयनीय है। लोगों की मानें तो बच्चे, बुजुर्ग, युवा इस पार्क में दिन रात घूमने के लिए आते थे, लेकिन इस व्यवस्था बिगड़ने के कारण लोग यहां से मुंह फेरकर चले जाते हैं। इसको लेकर कस्बावासियों में प्रशासन के खिलाफ रोष है। बवानी खेड़ा नगर पालिका के सचिव विनय कुमार ने बताया कि पार्क का निरीक्षण किया जाएगा। इसकी सुध ली जाएगी ताकि इसका सौंदर्यीकरण बरकरार रहे। हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेड़ा स्थित शहीद गुलाब सिंह पार्क की दीवार व ग्रिल टूटी पड़ी है। संबंधित विभाग द्वारा इसकी कोई भी सुध नहीं ली जा रही। इसको लेकर कस्बा वासियों में रोष है। शुक्रवार को लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। नगर पालिका सचिव ने लोगों को आश्वासन दिया कि मौके का मुआयना कर कार्रवाई की जाएगी। बवानीखेड़ा निवासी ललित कुमार, अनिल, बिल्लू, अशोक, राहुल आदि ने बताया कि शहीद गुलाब सिंह पार्क में दीवारों पर लगी ग्रिल टूट कर गिर गई हैं। कुछ स्थानों पर ये तो गायब हैं। पार्क की दीवार टूटी चुकी है। झूलों की व्यवस्था कंडम है, कुर्सियां दूसरों को सहारा देने की बजाए स्वयं सहारा ढूंढ़ रही हैं। कस्बावासियों ने बताया कि इस पार्क की दीवारें टूटी होने के कारण बेसहारा पशु पार्क में घुसकर इसमें स्थित घास फूस को नष्ट कर देते हैं व गंदगी फैलाने का कार्य करते हैं। शहीद के नाम पर स्थित पार्क की स्थिति दयनीय है। लोगों की मानें तो बच्चे, बुजुर्ग, युवा इस पार्क में दिन रात घूमने के लिए आते थे, लेकिन इस व्यवस्था बिगड़ने के कारण लोग यहां से मुंह फेरकर चले जाते हैं। इसको लेकर कस्बावासियों में प्रशासन के खिलाफ रोष है। बवानी खेड़ा नगर पालिका के सचिव विनय कुमार ने बताया कि पार्क का निरीक्षण किया जाएगा। इसकी सुध ली जाएगी ताकि इसका सौंदर्यीकरण बरकरार रहे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर