<p style=”text-align: justify;”><strong>Basti News:</strong> बस्ती पुलिस ने युवक के अपहरण की गुत्थी महज 7 घंटें में सुलझा ली है. बीच सड़क से अपहरण कर भागे बदमाश जिले की सीमा पार भी कर पाए और पुलिस की गोली का शिकार हो गए. ऑपरेशन लंगड़ा के तहत मुठभेड़ में अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी अभिनंदन ने इस घटना के खुलासे के लिए स्वाट, एसओजी सहित मुंडेरवा व छावनी थाने की पुलिस को लगाया था. सात घंटे में ही मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार हो गया. बताया गया कि पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली और अपहरणकर्ताओं की स्विफ्ट VDI वाहन संख्या UP44AR1674 की तलाश शुरू किया. तभी बाबा ढाबा, बबुरहवा अन्तर्गत थाना छावनी, बस्ती के पीछे वही स्विफ्ट कार खड़ी होने की जानकारी मिली. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने स्विफ्ट कार में बैठे लोगों को पकड़ने के लिए एकबारगी दबिश दिया. कार में लेटे अपहृत श्याम सुन्दर पुत्र मेहीलाल ग्राम बिल्लौर थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती बरामद किया व एक व्यक्ति को कार में ही घेर कर पकड़ लिया गया. जबकि तीन व्यक्ति बगल के सरसो के खेत में भाग गये. पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अमन शर्मा बताया जो अभियुक्त शनि शर्मा की मौसी का लड़का है. उक्त अभियुक्त को हिरासत में लेकर शनि शर्मा की तलाश में जैसे ही पुलिस आगे बढ़ी तो मुख्य आरोपी शनि शर्मा द्वारा जान से मारने की नीयत से पुलिस वालों पर एक फायर कर दिया. पुलिसकर्मियों ने बदमाश को चेतावनी देते हुए आत्मसमर्पण करने की बात कही. लेकिन बदमाश फायरिंग करते रहे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी. वहीं दो बदमाश मौके से फरार हो गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/QfchzbnYgM8?si=62fjsU6suXOEdV6h” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्वाट व एसओजी टीम ने की संयुक्त कार्रवाई</strong><br />प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएसपी हरैया और डीएसपी रुदौली ने बताया कि थाना छावनी, थाना मुंडेरवा, स्वाट टीम व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में अपहरण की घटना करने वाले अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अपहरण की घटना करने वाले अभियुक्त शनि शर्मा पुत्र तुलसीराम निवासी कीर्तिपुर थाना पैकोलिया जनपद बस्ती को सुबह करीब 04.10 बजे पुलिस मुठभेड़ में बबुरहवा टोल प्लाजा के पास बाबा ढाबा के पीछे से गिरफ्तार किया गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपी के कब्जे हथियार बरामद</strong><br />आरोपी के पास से 01 तमंचा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया. अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है जिसको प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत लाया गया है. गौरतलब है कि थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 36/2025 धारा 140(1) BNS पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त की तलाश की जा रही थी. अभियुक्त शनि शर्मा उपरोक्त द्वारा अवैध अस्त्र के प्रयोग करने पर थाना छावनी पर धारा 109 BNS व 3/25 Arms Act का मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायलय में भेजा गया जहां से पुलिस अभिरक्षा में आरोपी को जेल रवाना किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/yamuna-expressway-road-accident-bus-hit-car-of-back-side-in-aligarh-three-passenger-died-and-two-injured-ann-2885940″><strong>Maha Kumbh Bus Accident: महाकुंभ स्नान कर जम्मू कश्मीर वापस लौट रही कार में बस ने मारी टक्कर, तीन की मौत, दो की हालत नाजुक</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Basti News:</strong> बस्ती पुलिस ने युवक के अपहरण की गुत्थी महज 7 घंटें में सुलझा ली है. बीच सड़क से अपहरण कर भागे बदमाश जिले की सीमा पार भी कर पाए और पुलिस की गोली का शिकार हो गए. ऑपरेशन लंगड़ा के तहत मुठभेड़ में अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी अभिनंदन ने इस घटना के खुलासे के लिए स्वाट, एसओजी सहित मुंडेरवा व छावनी थाने की पुलिस को लगाया था. सात घंटे में ही मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार हो गया. बताया गया कि पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली और अपहरणकर्ताओं की स्विफ्ट VDI वाहन संख्या UP44AR1674 की तलाश शुरू किया. तभी बाबा ढाबा, बबुरहवा अन्तर्गत थाना छावनी, बस्ती के पीछे वही स्विफ्ट कार खड़ी होने की जानकारी मिली. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने स्विफ्ट कार में बैठे लोगों को पकड़ने के लिए एकबारगी दबिश दिया. कार में लेटे अपहृत श्याम सुन्दर पुत्र मेहीलाल ग्राम बिल्लौर थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती बरामद किया व एक व्यक्ति को कार में ही घेर कर पकड़ लिया गया. जबकि तीन व्यक्ति बगल के सरसो के खेत में भाग गये. पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अमन शर्मा बताया जो अभियुक्त शनि शर्मा की मौसी का लड़का है. उक्त अभियुक्त को हिरासत में लेकर शनि शर्मा की तलाश में जैसे ही पुलिस आगे बढ़ी तो मुख्य आरोपी शनि शर्मा द्वारा जान से मारने की नीयत से पुलिस वालों पर एक फायर कर दिया. पुलिसकर्मियों ने बदमाश को चेतावनी देते हुए आत्मसमर्पण करने की बात कही. लेकिन बदमाश फायरिंग करते रहे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी. वहीं दो बदमाश मौके से फरार हो गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/QfchzbnYgM8?si=62fjsU6suXOEdV6h” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्वाट व एसओजी टीम ने की संयुक्त कार्रवाई</strong><br />प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएसपी हरैया और डीएसपी रुदौली ने बताया कि थाना छावनी, थाना मुंडेरवा, स्वाट टीम व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में अपहरण की घटना करने वाले अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अपहरण की घटना करने वाले अभियुक्त शनि शर्मा पुत्र तुलसीराम निवासी कीर्तिपुर थाना पैकोलिया जनपद बस्ती को सुबह करीब 04.10 बजे पुलिस मुठभेड़ में बबुरहवा टोल प्लाजा के पास बाबा ढाबा के पीछे से गिरफ्तार किया गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपी के कब्जे हथियार बरामद</strong><br />आरोपी के पास से 01 तमंचा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया. अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है जिसको प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत लाया गया है. गौरतलब है कि थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 36/2025 धारा 140(1) BNS पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त की तलाश की जा रही थी. अभियुक्त शनि शर्मा उपरोक्त द्वारा अवैध अस्त्र के प्रयोग करने पर थाना छावनी पर धारा 109 BNS व 3/25 Arms Act का मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायलय में भेजा गया जहां से पुलिस अभिरक्षा में आरोपी को जेल रवाना किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/yamuna-expressway-road-accident-bus-hit-car-of-back-side-in-aligarh-three-passenger-died-and-two-injured-ann-2885940″><strong>Maha Kumbh Bus Accident: महाकुंभ स्नान कर जम्मू कश्मीर वापस लौट रही कार में बस ने मारी टक्कर, तीन की मौत, दो की हालत नाजुक</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Jamui News: बिहार के जमुई में दो पक्षों में तनाव, ईंट-पत्थर चले, उप मुख्य पार्षद समेत कई लोग घायल
बस्ती पुलिस ने अपहृत युवक को सात घंटे में किया बरामद, एनकाउंटर में अपहरणकर्ता गिरफ्तार
