बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर लोगों में आक्रोश, उज्जैन में संत और महिलाएं भी प्रदर्शन में शामिल बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर लोगों में आक्रोश, उज्जैन में संत और महिलाएं भी प्रदर्शन में शामिल मध्य प्रदेश कानपुर ट्रेन हादसा: ये ट्रेनें रद्द, कुछ ट्रेनों का बदला रूट, हेल्पलाइन नंबर भी जारी
Related Posts
जय मां चिंतपूर्णी मंदिर में कल आएंगी 31 जगह से भव्य जोतें
जय मां चिंतपूर्णी मंदिर में कल आएंगी 31 जगह से भव्य जोतें भास्कर न्यूज | जालंधर जय मां चिंतपूर्णी मंदिर सोसायटी न्यू आदर्श नगर में भक्तों की ओर से 25 जुलाई को माता रानी का भव्य जागरण करवाया जाएगा। कमेटी के सदस्यों ने कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली है। इस बारे में संस्था के प्रधान मनीष मोनू भगत ने बताया कि महामाई के भव्य जागरण के उपलक्ष्य में 24 जुलाई तक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें मां चिंतपूर्णी जी, जय मां ज्वाला जी, जय मां बगलामुखी जी, मां नैना देवी, मां कांगड़ा जी, मां चमुंडा जी, मां काली, मां मनसा देवी, मां त्रिपुरमालिनी, मां वैष्णो देवी, मां सलानी माता,भद्रकाली माता, शीतला माता और माता आशा देवी व 31 पवित्र जगह से महामाई की भव्य जोत जालंधर की पवित्र धरती पर प्रवेश करेगी। सुबह हवन और शाम को महामाई का भव्य जागरण श्रद्धापूर्वक करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माता चिंतपूर्णी मंदिर न्यू आदर्श नगर से लेकर बस्ती नौ, बस्ती गुजां अड्ढा, बाबा बालक नाथ मंदिर, दिलबाग नगर, जेपी नगर से होते हुए शोभा यात्रा मंदिर परिसर में संपन्न हो जाएगी। इसके अलावा मनीष मोनू भगत ने कहा कि लगभग 2013 में मंदिर का नींव पत्थर रखा था। 2014 को मां की मूर्ति विधिवत रूप से स्थापित की गई थी। इस मंदिर को बनाने के लिए मेरे पास पैसे नहीं थे। हालांकि, कहीं नौकरी करते थे। लेकिन एक दिन मुझे स्वप्न आया कि यहां पर मां चिंतपूर्णी का मंदिर होना चाहिए। फिर हर घर के मिले सहयोग की बदौलत मंदिर की स्थापना हुई। जय मां चिंतपूर्णी मंदिर न्यू आदर्श नगर में जहां मां चिंतपूर्णी के दरबार के साथ-साथ भक्त मां के पिंडी रूप के दर्शन करते हैं। वहीं मां को रोजाना देसी घी से बने कड़ाह प्रसाद का भोग लगाया जाता है। भक्त रोजाना मां की स्तुति करते हैं। सेवक ने कहा कि मंदिर निर्माण में भक्तों का भी सहयोग मिला। मंदिर की खासियत यह है कि इसमें कोई भी पंडित नहीं बल्कि भक्त खुद मिलजुल कर सेवा व रोजाना पूजन करते है। मंदिर में सुबह शाम भक्तों द्वारा भव्य आरती की जाती है। उन्होंने बताया कि मंदिर प्रति वीना रानी, रघुबीर राय की इतनी श्रद्धा है कि वह बोल व सुन न पाने के बावजूद दिन-रात एक एक मंदिर की सेवा करते है। सुबह पांच बजे आकर रघुबीर जी मंदिर की सफाई करते है। उसके बाद पूजन व भक्तों के लिए प्रसाद की सेवा करते है। वीना रानी रोजाना देसी घी की कड़ाह तैयार करते है रात की आरती के बाद लगाया गया भोग भक्तों में बांटा जाता है।
‘दिल्ली का दुर्भाग्य है कि जो पार्टी…’, कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने AAP को घेरा
‘दिल्ली का दुर्भाग्य है कि जो पार्टी…’, कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने AAP को घेरा <p style=”text-align: justify;”><strong>Sandeep Dikshit On Kailash Gahlot Resignation:</strong> दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सियासत गरमा गई है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है. उन्होंने पार्टी की ईमानदारी को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कैलाश गहलोत के इस्तीफे को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, ”मंत्री होते हुए उन्होंने सवाल खड़े किए हैं. दिल्ली की जनता में भी वह सवाल बने हुए हैं, जो कैलाश गहलोत ने आरोप लगाए हैं. बिल्कुल तानाशाह की तरह यह पार्टी चल रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>AAP में सिर्फ अरविंद केजरीवाल या नौकर हैं- संदीप दीक्षित</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने AAP पर तंज कसते हुए कहा, ”इस पार्टी में या तो सिर्फ अरविंद केजरीवाल हैं या नौकर हैं. जब उनके साथ होते हैं तो उनसे बढ़िया और उनसे ईमानदार कोई आदमी नहीं होता है. जब बाहर फेंक देते हैं तो उसको दुत्कारने लगते हैं क्योंकि उनकी काली करतूतें इन्हें पता चलने लगती हैं. यह फासिस्ट पार्टी है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’AAP ना तो काम कर पाई और ना ईमानदार रह पाई'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संदीप दीक्षित ने आगे कहा, ”दिल्ली का दुर्भाग्य है कि जो पार्टी सत्ता में है, वो 10 साल से ना तो काम कर पाई है और ना ही ईमानदार रह पाई है, ना ही पार्टी की तरह इसको लोकतांत्रिक तरह से चला पाई है. यह पार्टी दिल्ली के लिए दुर्भाग्य रही है. चुनाव से पहले नेता पार्टी छोड़ते हैं, पार्टी अदल-बदल करते हैं लेकिन रूलिंग पार्टी का शख्स छोड़ कर जा रहा है तो सवाल खड़े होते हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली में चुनाव से पहले कैलाश गहलोत का इस्तीफा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका देते हुए वरिष्ठ नेता और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार (17 नवंबर) को मंत्री पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इस्तीफे को लेकर सीएम <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”कैलाश गहलोत को कांग्रेस में करेंगे शामिल? देवेंद्र यादव ने दे दिया बड़ा बयान” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/kailash-gahlot-resignation-congress-delhi-president-devender-yadav-2825094″ target=”_self”>कैलाश गहलोत को कांग्रेस में करेंगे शामिल? देवेंद्र यादव ने दे दिया बड़ा बयान</a></strong></p>
लुधियाना में 2 साल की बच्ची को कुत्ते ने नोचा:घर बाहर थी खेल रही, सिर,चेहरे और लात पर लगे टांके, इलाके में सहम
लुधियाना में 2 साल की बच्ची को कुत्ते ने नोचा:घर बाहर थी खेल रही, सिर,चेहरे और लात पर लगे टांके, इलाके में सहम पंजाब के लुधियाना में एक 2 साल की बच्ची को कुत्ते ने बुरी तरह से नोच खाया। बच्ची ही हालत काफी गंभीर है। प्राइवेट अस्पताल में उसके सिर, चेहरे और लात पर टांके लगवाए गए। बच्ची के सिर और चेहरे पर कुत्ते के दांत लगे है। बच्ची के उपचार पर परिवार का करीब डेढ़ लाख रुपया लग गया है। अवारा कुत्तों के डर के कारण पूरे इलाके में अब सहम है। घर के बाहर खेल रही थी जानवी जानकारी देते हुए राजगढ़ फ्यूजन के रहने वाले नरेश कुमार ने बताया कि उनकी बेटी जानवी अपने घर के बाहर ही खेल रही थी। इस दौरान गली के कुत्ते ने उनकी बेटी को घेर लिया और बुरी तरह से नोचा। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर वह घर से बाहर निकले। उस समय बच्ची बेहोश गली में पड़ी हुई थी। गली में शोर मचाया और लोगों की मदद से खून से लथपथ बच्ची को फोर्टिस अस्पताल भर्ती करवाया। परिवार की है इकलौती बेटे नरेश मुताबिक जानवी उनकी इकलौती बेटी है। नरेश ने कहा कि वह ट्रांसपोर्ट का काम करते है। कालोनी में अक्सर कुत्तों के झुंड घुमते है जो किसी न किसी को काट लेते है। नगर निगम से उनकी मांग है कि उनकी कालोनी में कुत्तों के आपरेशन करवाए जाए ताकि उनकी जनसंख्या न बढ़े। बच्चों में डर का माहौल
कालोनी के प्रधान गौरव ने बताया कि कुत्तों के हमले के बाद इलाका के बच्चों में भी डर का माहौल है। बच्चे घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। वहीं इलाके के अन्य लोगों ने बताया कि कई बार पहले भी ये कुत्ते लोगों को काटने का प्रयास कर चुके हैं।
इस बाबत कई बार प्रशासन से गुहार भी लगा चुके हैं, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकल रहा। उन्होंने मांग की कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए। ताकि बिना किसी डर के बच्चे गली मोहल्ले में खेल सके। कुत्तों के नहीं हो रहे ऑपरेशन
इलाका निवासियों का कहना है कि आए दिन फीमेल डॉग बच्चों को जन्म दे रही हैं। इससे इलाके में कुत्तों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है। इलाके में कुत्तों की नसबंदी नहीं हो रही। आने वाले समय में ये इलाके के लोगों के लिए बड़ी समस्या है। कुत्ते के काटने पर करवाना चाहिए टीकाकरण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यदि कुत्ता काट ले तो तुरंत टीकाकरण करवाना चाहिए अन्यथा रेबीज नाम के वायरस से बीमारी लग जाती है। रेबीज का वायरस इन्फेक्टेड जानवर की लार में रहता है। रेबीज कुत्ते, बिल्ली, बंदर या चमगादड़ से फैल सकता है, लेकिन रेबीज के 90 प्रतिशत से ज्यादा मामले कुत्ते के काटने से ही आते हैं। जब व्यक्ति इस वायरस से इन्फेक्टेड हो जाता है तो उसे रेबीज की बीमारी हो जाती है।