उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज 17 अगस्त की सुबह 2.35 बजे साबरमती एक्सप्रेस (19168) पटरी से उतर गई। 25 डिब्बे डिरेल हुए हैं। ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। हादसे से पटरियां उखड़ गईं। लोहे की क्लिप उखड़कर दूर जा गिरी। कानपुर से बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश जाने वाली 16 ट्रेनों को रद्द किया गया है। 10 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। जीएम ने कहा कि 24 घंटे में ट्रैक को क्लियर कर देंगे। आगे स्लाइड में देखिए हादसे से कौन-सी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं… ये भी पढ़ें:- कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 25 डिब्बे पटरी से उतरे; रेलमंत्री ने कहा- भारी चीज से टकराकर उतरी, IB जांच कर रही उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार देर रात साबरमती एक्सप्रेस (19168) पटरी से उतर गई। 25 डिब्बे डिरेल हुए हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- ट्रेन का इंजन पटरी पर रखी किसी भारी चीज से टकराया। इंजन पर टकराने के निशान हैं। सबूत सुरक्षित रखे गए हैं। IB और यूपी पुलिस जांच कर रही है। नॉर्दन सेंट्रल रेलवे के GM उपेंद्र चंद्र जोशी ने कहा- यह तय है कि हादसा इंजन के किसी चीज से टकराने की वजह से हुआ है। मौके पर कोई चीज नहीं मिली है। पढ़ें पूरी खबर… उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज 17 अगस्त की सुबह 2.35 बजे साबरमती एक्सप्रेस (19168) पटरी से उतर गई। 25 डिब्बे डिरेल हुए हैं। ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। हादसे से पटरियां उखड़ गईं। लोहे की क्लिप उखड़कर दूर जा गिरी। कानपुर से बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश जाने वाली 16 ट्रेनों को रद्द किया गया है। 10 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। जीएम ने कहा कि 24 घंटे में ट्रैक को क्लियर कर देंगे। आगे स्लाइड में देखिए हादसे से कौन-सी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं… ये भी पढ़ें:- कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 25 डिब्बे पटरी से उतरे; रेलमंत्री ने कहा- भारी चीज से टकराकर उतरी, IB जांच कर रही उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार देर रात साबरमती एक्सप्रेस (19168) पटरी से उतर गई। 25 डिब्बे डिरेल हुए हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- ट्रेन का इंजन पटरी पर रखी किसी भारी चीज से टकराया। इंजन पर टकराने के निशान हैं। सबूत सुरक्षित रखे गए हैं। IB और यूपी पुलिस जांच कर रही है। नॉर्दन सेंट्रल रेलवे के GM उपेंद्र चंद्र जोशी ने कहा- यह तय है कि हादसा इंजन के किसी चीज से टकराने की वजह से हुआ है। मौके पर कोई चीज नहीं मिली है। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
भोले बाबा का पॉलिटिकल कनेक्शन खंगाल रही पुलिस:एसपी बोले- देव प्रकाश ने बाबा की गाड़ी भीड़ से निकलवाई; भगदड़ मची तो भाग गया
भोले बाबा का पॉलिटिकल कनेक्शन खंगाल रही पुलिस:एसपी बोले- देव प्रकाश ने बाबा की गाड़ी भीड़ से निकलवाई; भगदड़ मची तो भाग गया सिकंद्राराऊ में भोले बाबा के सत्संग में हुई भगदड़ मामले में देव प्रकाश के अलावा राम प्रकाश शाक्य और संजू नाम के दो सेवादारों को गिरफ्तार किया गया। देव प्रकाश कार्यक्रम का मुख्य आयोजक था। उसने जान-बूझकर बाबा की गाड़ी भीड़ के बीच से निकलवाई थी। इस संगठन से कुछ पॉलिटिकल पार्टियों ने संपर्क किया था। इसकी जांच की जा रही है। आज मधुकर और सेवादार संजू यादव काे कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। यह बात हाथरस सत्संग कांड को लेकर एसपी निपुण अग्रवाल ने शनिवार को कही। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में देव प्रकाश को लेकर कई बड़े खुलासे किए। भोले बाबा के मुख्य सेवादार देव प्रकाश को पुलिस ने शुक्रवार रात दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को कड़ी सुरक्षा में पुलिस उसका मेडिकल कराने ले गई। अब पढ़िए देव प्रकाश से पूछताछ में क्या खुलासे हुए एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया- देव प्रकाश मधुकर भोले बाबा के संगठन में मुख्य सेवादार के रूप में काम कर रहा था। उसकी गिरफ्तारी नजफगढ़ दिल्ली से हुई है। उसने सरेंडर नहीं किया। देव प्रकाश मधुकर ने बताया कि वह एटा में साल 2010 से मनरेगा में जूनियर इंजीनियर के पद पर संविदा पर काम कर रहा है। वह इस संगठन से कई साल से जुड़ा है। संगठन के कार्यक्रम आयोजित कराना, फंड इकट्ठा करने का काम करता है। मधुकर ने ही ली थी सत्संग की इजाजत
2 जुलाई को फुलरई गांव में हुए सत्संग का मुख्य आयोजक देव प्रकाश था। कार्यक्रम की इजाजत भी देव प्रकाश ने ली थी। देव प्रकाश और उसके डायरेक्शन में काम कर रहे सेवादारों की पंडाल के आसपास बैरिकेडिंग, प्रवेश द्वार, निकास द्वार, बैठने की व्यवस्था, पार्किंग समेत अन्य सुविधाओं की जिम्मेदारी थी। देव प्रकाश ने ही पुलिस प्रशासन को कार्यक्रम स्थल के अंदर हस्तक्षेप करने से रोका था। कार्यक्रम स्थल पर उनके सेवादार तरह-तरह की वेशभूषा में कमांडो के रूप में सारी व्यवस्थाएं देख रहे थे। फंड रेजर था देव प्रकाश, पॉलिटिकल पार्टियों ने किया था संपर्क
देव प्रकाश मधुकर इस संगठन में काफी दिन से जुड़ा था। संगठन का फंड रेजर बन गया था। संगठन को संचालित करने और सत्संग कराने के लिए पैसे इकट्ठा करता था। कुछ समय पहले कुछ राजनीतिक पार्टियों ने भोले बाबा के संगठन और देव प्रकाश से संपर्क किया था। इस तरह के कार्यक्रम और अन्य संसाधन किसी राजनीतिक पार्टी से पोषित तो नहीं हैं, ये भी पुलिस जांच करेगी। SP ने कहा- अब तक की पूछताछ से ऐसा लग रहा है कि कई राजनीतिक दल अपने स्वार्थ के लिए इनसे जुड़े हैं। इसके अलावा देव प्रकाश मधुकर से जुड़े सभी बैंक खाते, चल-अचल संपत्ति, मनी ट्रेल की जांच की जाएगी। इस काम में अन्य जांच एजेंसियों से भी सहयोग लिया जाएगा। भगदड़ का अंदेशा था, फिर भी भीड़ से निकाली गाड़ी
देव प्रकाश और सेवादारों ने प्रवचन देने के बाद भोले बाबा की गाड़ी को भीड़ के बीच से निकाल दिया। इनको यह पता था कि भीड़ से निकालते समय चरण रज के लिए भगदड़ मच सकती है। इसके अलावा ये घटना आयोजक या सेवादारों की तरफ से किसी के कहने से तो नहीं कराई गई, इसका भी पता लगाया जा रहा है। रिमांड पर लेकर की जाएगी पूछताछ
एसपी ने बताया- कार्यक्रम स्थल पर वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी करने से रोका जाता था। आयोजकों ने प्रशासन की तरफ से जारी अनुमति पत्र में कई शर्तों का उल्लंघन किया है। यातायात व्यवस्था को प्रभावित किया गया। इन लोगों ने भीड़ को संभालने का कोई प्रयास नहीं किया। जब भगदड़ मच गई, तो देव प्रकाश समेत सभी सेवादार मौके से भाग गए। इससे घटना इतनी भयावह हो गई। मधुकर और संजू यादव को कोर्ट में पेश कर अलीगढ़ जेल भेज दिया गया। मैनपुरी के खांकेताल के रहने वाले सेवादार राम प्रकाश शाक्य का मेडिकल न हो पाने के कारण उसे आज कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका।
शशि थरूर की पोस्ट पर सियासत तेज, ओमप्रकाश राजभर बोले-‘विपक्ष का काम विरोध करना’
शशि थरूर की पोस्ट पर सियासत तेज, ओमप्रकाश राजभर बोले-‘विपक्ष का काम विरोध करना’ <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> पूरे देश में नीट और नेट पेपर लीक के मामले पर बयानबाजी चल रही है. विपक्ष लगातार सरकार पर पेपर लीक मामले में सवाल कर रहा है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने एक वायरल पोस्ट शेयर की थी. जिसमें उत्तर प्रदेश को लेकर लिखा गया था कि उत्तर प्रदेश किसे कहते है? वहीं जवाब में लिखा गया था कि वो प्रदेश जहां परीक्षा से पहले उत्तर का पता चल जाए उसे उत्तर प्रदेश कहते है.<br /><br />इस पोस्ट के बाद से कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपने इस पोस्ट से घिर गए है. एनडीए गठबंधन में शामिल पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने शशि थरूर के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम विरोध करना वो अपना काम कर रही हम अपना काम कर रहे. सरकार गरीबों को आवास दे रही, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दे रही है. विपक्ष को यह सब नहीं दिख रहा है.<br /><br /><strong>क्या बोले ओमप्रकाश राजभर</strong><br />ओमप्रकाश राजभर ने कांग्रेस सांसद उत्तर प्रदेश वाले बयान के बाद विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि माननीय <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> जी ने काम किया था तभी वो रिपीट हुए थे. वहीं सुरक्षा और दंगे की बात करे तो यूपी में जब सपा व कांग्रेस की सरकार रहा करती तो हमेशा दंगे और कर्फ्यू लगा करते थे. आज सात साल हो गए, किसी भी प्रकार के दंगे न हुए न कर्फ्यू लगा.सपा और कांग्रेस की सरकार रहा करती थी तो गोदामों में अनाज सड़ा करते थे. आज आपने किसी टीवी चैनल पर सुना नहीं होगा कि गोदामों में अनाज सड़ रहे है. विपक्ष को काम नहीं दिख रहा है केवल विरोध दिख रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-news-did-priest-pandit-laxmikant-dixit-die-because-of-wrong-muhurta-of-ram-mandir-prana-pratishtha-2722132″>राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का गलत मुहूर्त निकालने की वजह से हुआ पुरोहित का निधन? अब आई ये सफाई</a></strong></p>
MP News: मध्य प्रदेश में बस ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, चार लोगों की दर्दनाक मौत
MP News: मध्य प्रदेश में बस ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, चार लोगों की दर्दनाक मौत <p style=”text-align: justify;”> <strong><span style=”vertical-align: inherit;”><span style=”vertical-align: inherit;”>मध्य प्रदेश दुर्घटना समाचार: मध्य प्रदेश</span></span></strong><span style=”vertical-align: inherit;”><span style=”vertical-align: inherit;”> के भोपाल शहर में एक बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात करीब रात करीब नौ बजे बागसेवनिया इलाके में किंग्साबाद रोड पर हुई थी।</span></span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”vertical-align: inherit;”><span style=”vertical-align: inherit;”>बागसेवनिया स्टेशन के इंस्पेक्टर अमित सोनी ने बताया कि पीड़ित बाजार से घर लौट रहे थे, तभी एक बस ने अपनी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, वे सड़क पर गिर गए।</span></span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”vertical-align: inherit;”><span style=”vertical-align: inherit;”>सोनी के मुताबिक, हादसे में घायल फूल सिंह लोधी (40), उनकी पत्नी सीता (35) और बेटी सरोज रानी अहिरवार (45) को अस्पताल ले जाया गया, जहां मृतक ने चारों को मृत घोषित कर दिया। सोनी के मुताबिक, पुलिस ने समर बस चालक को गिरफ्तार कर उसका वाहन जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के लक्षणों का पता जांच के लिए जारी किया गया है।</span></span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span style=”vertical-align: inherit;”><span style=”vertical-align: inherit;”>ये भी पढ़ें: </span></span><a href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-congress-two-leaders-were-suspended-for-indiscipline-warm-welcome-to-minister-bjp-kailash-vijayvargiya-at-indore-office-2748595″><span style=”vertical-align: inherit;”><span style=”vertical-align: inherit;”>कांग्रेस के दो महानुभावों ने कैलाश विजय ग्रेडे का ‘गर्मजोशी’ से स्वागत, अलगाव किया</span></span></a></strong></p>