बांसवाड़ा में दर्दनाक हादसा, मवेशियों को पानी पिलाने गए 3 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

बांसवाड़ा में दर्दनाक हादसा, मवेशियों को पानी पिलाने गए 3 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

<p style=”text-align: justify;”><strong>Banswara News:</strong> राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में शुक्रवार (4 अप्रैल) को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां मवेशियों को पानी पिलाने गए तीन बच्चे तालाब में डूब गए. तीनों की इस हादसे में मौत हो गई. इनमें दो बहनें व उनका रिश्ते का भाई शामिल है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस के मुताबिक यह हादसा सल्लोपाट थाना इलाके के खूंटा गलिया गांव में शुक्रवार को हुआ. थानाधिकारी देवीलाल खटीक ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद तीनों बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं. उन्होंने बताया कि युवराज (4), जीनल (6) अपने माता-पिता के साथ मामा के घर शादी समारोह में आए थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>शुक्रवार (4 अप्रैल) को सुबह माता-पिता बच्चों को मामा के घर छोड़कर अपने गांव खूंटी नारजी लौट गए. शुक्रवार दोपहर युवराज और जीनल अपने मामा की बेटी मीनाक्षी (9) के साथ मवेशियों को पानी पिलाने तालाब पर गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घर लौट कर नहीं आए बच्चे</strong><br />पुलिस के अनुसार ऐसा लगता है कि युवराज पहले पानी पीने के लिए तालाब में उतरा. पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया. उन्हें डूबता देख उनकी बहन जीनल भी तालाब में कूद गई. दोनों को बचाने के लिए मीनाक्षी भी तालाब में कूद गई, लेकिन वह भी डूब गई. काफी देर तक जब वे वापस नहीं आए तो परिजन उन्हें तलाशने निकले और तालाब के पास मवेशी भी मिले, लेकिन तीनों बच्चे कहीं नजर नहीं आए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तालाब में तैरते दिखाई दिए शव</strong><br />काफी तलाश के बाद उनके शव तालाब में तैरते हुए दिखाई दिए. परिजनों और ग्रामीणों ने तीनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और झालोदा अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने घटना की सूचना सल्लोपाट थाने को दी. वहीं इस घटना के बाद से ही परिवार में मातम पसरा हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”Rajasthan Waqf Property: राजस्थान में वक्फ के पास कितने मजार, मकबरा और दरगाह? जयपुर में सबसे अधिक ‘प्रॉपर्टी'” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-waqf-board-property-list-of-important-dargah-mazar-maqbara-jaipur-2918723″ target=”_blank” rel=”noopener”>Rajasthan Waqf Property: राजस्थान में वक्फ के पास कितने मजार, मकबरा और दरगाह? जयपुर में सबसे अधिक ‘प्रॉपर्टी'</a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Banswara News:</strong> राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में शुक्रवार (4 अप्रैल) को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां मवेशियों को पानी पिलाने गए तीन बच्चे तालाब में डूब गए. तीनों की इस हादसे में मौत हो गई. इनमें दो बहनें व उनका रिश्ते का भाई शामिल है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस के मुताबिक यह हादसा सल्लोपाट थाना इलाके के खूंटा गलिया गांव में शुक्रवार को हुआ. थानाधिकारी देवीलाल खटीक ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद तीनों बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं. उन्होंने बताया कि युवराज (4), जीनल (6) अपने माता-पिता के साथ मामा के घर शादी समारोह में आए थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>शुक्रवार (4 अप्रैल) को सुबह माता-पिता बच्चों को मामा के घर छोड़कर अपने गांव खूंटी नारजी लौट गए. शुक्रवार दोपहर युवराज और जीनल अपने मामा की बेटी मीनाक्षी (9) के साथ मवेशियों को पानी पिलाने तालाब पर गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घर लौट कर नहीं आए बच्चे</strong><br />पुलिस के अनुसार ऐसा लगता है कि युवराज पहले पानी पीने के लिए तालाब में उतरा. पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया. उन्हें डूबता देख उनकी बहन जीनल भी तालाब में कूद गई. दोनों को बचाने के लिए मीनाक्षी भी तालाब में कूद गई, लेकिन वह भी डूब गई. काफी देर तक जब वे वापस नहीं आए तो परिजन उन्हें तलाशने निकले और तालाब के पास मवेशी भी मिले, लेकिन तीनों बच्चे कहीं नजर नहीं आए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तालाब में तैरते दिखाई दिए शव</strong><br />काफी तलाश के बाद उनके शव तालाब में तैरते हुए दिखाई दिए. परिजनों और ग्रामीणों ने तीनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और झालोदा अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने घटना की सूचना सल्लोपाट थाने को दी. वहीं इस घटना के बाद से ही परिवार में मातम पसरा हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”Rajasthan Waqf Property: राजस्थान में वक्फ के पास कितने मजार, मकबरा और दरगाह? जयपुर में सबसे अधिक ‘प्रॉपर्टी'” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-waqf-board-property-list-of-important-dargah-mazar-maqbara-jaipur-2918723″ target=”_blank” rel=”noopener”>Rajasthan Waqf Property: राजस्थान में वक्फ के पास कितने मजार, मकबरा और दरगाह? जयपुर में सबसे अधिक ‘प्रॉपर्टी'</a></p>  राजस्थान Waqf Amendment Bill: तो क्या बलियावी भी छोड़ देंगे जेडीयू? 10 अप्रैल को इदार-ए-शरिया लेगा बड़ा फैसला