बाबा विश्वनाथ धाम की दीवारें सुनाएंगी शिव महिमा, देखें तस्वीर:श्रद्धालु जानेंगे काशी का इतिहास, गंगा द्वार पर हो रहा ट्रायल

बाबा विश्वनाथ धाम की दीवारें सुनाएंगी शिव महिमा, देखें तस्वीर:श्रद्धालु जानेंगे काशी का इतिहास, गंगा द्वार पर हो रहा ट्रायल

गंगधार से बाबा विश्वनाथ के धाम तक पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन से पहले लेजर शो के जरिये देवाधिदेव महादेव की अद्भुत छटा दिखाई जाएगी। गंगा द्वार की दीवारों पर लेजर शो होगा। इसका सफल परीक्षण किया गया। नये साल में काशी के गंगा द्वार से बाबा विश्वनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को शिव की महिमा और काशी के महत्व को दिखाया जायेगा‌। आइए सबसे पहले तस्वीरें देखते हैं… भगवान शिव का काशी आगमन के साथ ही काशी के निर्माण, देवी-देवताओं का आगमन और काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण तक की पूरी कहानी को 45 मिनट के लेजर शो में समेटा गया है। लेजर शो का ट्रायल ललिता घाट और गंगा द्वार की दीवारों पर किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने बताया कि सीएसआर फंड से धाम के गंगा द्वार पर लेजर शो की नियमित शुरूआत नए साल में हो जाएगी। लाइट एंड लेजर शो शुरू होने के बाद 84 घाटों में यह घाट अलग ही कलेवर में नजर आएगा। गंगधार से बाबा विश्वनाथ के धाम तक पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन से पहले लेजर शो के जरिये देवाधिदेव महादेव की अद्भुत छटा दिखाई जाएगी। गंगा द्वार की दीवारों पर लेजर शो होगा। इसका सफल परीक्षण किया गया। नये साल में काशी के गंगा द्वार से बाबा विश्वनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को शिव की महिमा और काशी के महत्व को दिखाया जायेगा‌। आइए सबसे पहले तस्वीरें देखते हैं… भगवान शिव का काशी आगमन के साथ ही काशी के निर्माण, देवी-देवताओं का आगमन और काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण तक की पूरी कहानी को 45 मिनट के लेजर शो में समेटा गया है। लेजर शो का ट्रायल ललिता घाट और गंगा द्वार की दीवारों पर किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने बताया कि सीएसआर फंड से धाम के गंगा द्वार पर लेजर शो की नियमित शुरूआत नए साल में हो जाएगी। लाइट एंड लेजर शो शुरू होने के बाद 84 घाटों में यह घाट अलग ही कलेवर में नजर आएगा।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर