यूपी के बिजनौर में बेकाबू कार ने टेंपो में टक्कर मार दी। टेंपो सड़क किनारे खाई में जा गिरा। हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत हो गई। 2 घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूल्हा-दूल्हन और परिजन झारखंड से ट्रेन से 1:30 रात मुरादाबाद स्टेशन पर उतरे ,वहां से टेंपो में सवार होकर धामपुर आ रहे थे। हादसा शनिवार रात 2 बजे थाना धामपुर के नेशनल हाईवे-74 के फायर स्टेशन के पास हुआ। जानकारी के अनुसार बिजनौर जिले के तिबड़ी गांव निवासी खुर्शीद अपने बेटे विशाल की करने झारखंड गए थे। शादी करके परिवार के साथ गांव लौट रहे थे। उनके साथ विशाल,उसकी पत्नी खुशी, मौसी रूबी, मौसा मुमताज, मौसेरी बहन बुशरा के अलावा परिवार के दो लोग थे। ट्रेन से मुरादाबाद स्टेशन पर आए। वहां से घर आने के लिए ऑटो बुक किया था। धामपुर के नगीना मार्ग स्थित फायर स्टेशन के पास क्रेटा कार ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में हादसे में में खुर्शीद (65), विशाल (25), खुशी (22), मुमताज़ (45), रूबी (42), बुशरा और ऑटो चालक अजब की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को रामपुर सीएचसी पहुंचाया। 7 शवों को पोस्टमॉर्टम मे लिए भेज दिया गया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर अपडेट की जा रही है। यूपी के बिजनौर में बेकाबू कार ने टेंपो में टक्कर मार दी। टेंपो सड़क किनारे खाई में जा गिरा। हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत हो गई। 2 घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूल्हा-दूल्हन और परिजन झारखंड से ट्रेन से 1:30 रात मुरादाबाद स्टेशन पर उतरे ,वहां से टेंपो में सवार होकर धामपुर आ रहे थे। हादसा शनिवार रात 2 बजे थाना धामपुर के नेशनल हाईवे-74 के फायर स्टेशन के पास हुआ। जानकारी के अनुसार बिजनौर जिले के तिबड़ी गांव निवासी खुर्शीद अपने बेटे विशाल की करने झारखंड गए थे। शादी करके परिवार के साथ गांव लौट रहे थे। उनके साथ विशाल,उसकी पत्नी खुशी, मौसी रूबी, मौसा मुमताज, मौसेरी बहन बुशरा के अलावा परिवार के दो लोग थे। ट्रेन से मुरादाबाद स्टेशन पर आए। वहां से घर आने के लिए ऑटो बुक किया था। धामपुर के नगीना मार्ग स्थित फायर स्टेशन के पास क्रेटा कार ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में हादसे में में खुर्शीद (65), विशाल (25), खुशी (22), मुमताज़ (45), रूबी (42), बुशरा और ऑटो चालक अजब की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को रामपुर सीएचसी पहुंचाया। 7 शवों को पोस्टमॉर्टम मे लिए भेज दिया गया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर अपडेट की जा रही है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
‘चमड़ी और दमड़ी में बहुत दम…’, वल्लभगढ़ से कांग्रेस ने नहीं दिया टिकट तो शारदा राठौर ने कसा तंज
‘चमड़ी और दमड़ी में बहुत दम…’, वल्लभगढ़ से कांग्रेस ने नहीं दिया टिकट तो शारदा राठौर ने कसा तंज <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Elections 2024: </strong>बल्लभगढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं शारदा राठौर (Sharda Rathore) ने कांग्रेस पर टिकट बंटवारे में भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं. शारदा ने कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि पार्टी ने उन्हें टिकट क्यों नहीं दिया जबकि उन्होंने ईमानदारी की राजनीति की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शारदा राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. समाचार एजेंसी आईएएनएस के पास मौजूद इस वीडियो में शारदा राठौर अपने समर्थकों को संबोधित कर रही हैं. हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो किस दिन का है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस वीडियो में शारदा यह कहते हुए सुनी जा रही हैं, ”पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया. मुझे अभी तक समझ ही नहीं आया कि मेरा कसूर क्या था. लेकिन कहते हैं ना चमड़ी और दमड़ी में बहुत दम होता है. मैंने तो ईमानदारी की राजनीति की थी.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Faridabad, Haryana: Independent candidate from Ballabgarh Assembly constituency (Former CPS and ex-MLA), Sharda Rathore, has accused the Congress of corruption in ticket distribution, says, “The party did not give me a ticket, and I still don’t understand what my fault was. But,… <a href=”https://t.co/rhYRCxmap1″>pic.twitter.com/rhYRCxmap1</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1837813826718212538?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 22, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस प्रत्याशी के सामने निर्दलीय खड़ी हो गईं शारदा</strong><br />शारदा राठौर 10 सितंबर के बाद से सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर नहीं आ रही हैं. उन्होंने उस दिन ‘एक्स’ पर एक वीडियो डाला था जो कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थन में था. दरअसल, शारदा को उम्मीद थी कि उन्हें कांग्रेस बल्लभगढ़ से प्रत्याशी बनाएगी. वह जोर-शोर से प्रचार में भी लगी हुई थीं. लेकिन आखिरी लिस्ट में भी अपना नाम ना देखने पर शारदा ने बागी रुख अपना लिया और निर्दलीय ही नामांकन दाखिल कर दिया. कांग्रेस ने पराग शर्मा को बल्लभगढ़ से टिकट दिया है. अब उनका एक वीडियो आया है जो कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>टिकट कटने पर छलके थे आंसू</strong><br />शारदा ने 2009 में विधानसभा का चुनाव लड़ा था और जीत भी दर्ज की थी. हालांकि शारदा राठौर ने 2014 और 2019 का चुनाव उन्होंने नहीं लड़ा था. टिकट कटने की घोषणा पर शारदा अपने समर्थकों के बीच भावुक हो गई थीं और उनके आंसू निकल गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”‘बाबरी ढांचे की तरह है कांग्रेस…एक धक्का दो’, हरियाण में CM योगी ने फूंका चुनावी बिगुल” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/haryana-elections-2024-cm-yogi-adityanath-compare-babri-structure-and-congress-comment-batoge-to-katoge-2788935″ target=”_self”>’बाबरी ढांचे की तरह है कांग्रेस…एक धक्का दो’, हरियाणा में CM योगी ने फूंका चुनावी बिगुल</a></strong></p>
आग से बचाव के लिए आम लोगों की ट्रेनिंग जरूरी:NICU में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर लगे रोक; पीडियाट्रिक एक्सपर्ट से जानें कैसे करें बचाव
आग से बचाव के लिए आम लोगों की ट्रेनिंग जरूरी:NICU में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर लगे रोक; पीडियाट्रिक एक्सपर्ट से जानें कैसे करें बचाव यूपी के झांसी मेडिकल का पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट राज्य के टॉप पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट में से एक है। कई दिग्गज बाल रोग विशेषज्ञ झांसी के इस मेडिकल कॉलेज में तैनात रह चुके हैं। इनमें विश्वस्तरीय बाल रोग डॉ. रमेश कुमार पंडिता भी शामिल हैं। डॉ. रमेश कुमार की ही निगरानी में महारानी लक्ष्मीबाई बाई मेडिकल कॉलेज झांसी में करीब 35 साल पहले पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट की शुरुआत हुई थी। इसके अलावा डॉ. शीला लौंगिया, डॉ.अनिल कौशिक, डॉ.आरएस शेट्टी जैसे दिग्गज पीडियाट्रिक डॉक्टर भी यहां सेवाएं दे चुके हैं। मौजूदा समय के प्रमुख डॉ. ओम शंकर चौरसिया खुद नेशनल पीडियाट्रिक बॉडी के मेंबर हैं। 3 दशक से ज्यादा समय बीत गया, ये डिपार्टमेंट नौनिहालों का क्वालिटी ट्रीटमेंट कर रहा। बुंदेलखंड के इस इलाके में जन्म लेने वाले 10% तक नवजात बच्चों को सांस लेने की समस्या होती है। बावजूद इसके हाल के वर्षों की कोशिश रंग लाई है और शिशु मृत्युदर में कमी देखी जा रही है। ये कहना है, प्रदेश के टॉप बाल रोग विशेषज्ञ और यूपी पीडियाट्रिक एसोसिएशन के प्रमुख डॉ. संजय निरंजन का। उन्होंने झांसी मेडिकल कॉलेज के NICU में आग की तबाही से बर्बाद हुए परिजनों को संवेदना देते हुए NICU की अहमियत के बारे में भी बताया। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 46वें एपिसोड में यूपी पीडियाट्रिक एसोसिएशन के प्रमुख और प्रदेश के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय निरंजन से खास बातचीत… डॉ. संजय निरंजन कहते हैं कि झांसी की घटना बेहद झकझोरने वाली है। इससे पहले भी कई बार अस्पतालों के ICU और OT में आग का तांडव देखने को मिला है। पर अब जरूरत है कि नई टेक्नोलॉजी के जरिए ऐसे हादसों पर लगाम लगाई जाए। इसके लिए सभी एक्सपर्ट्स और रिसर्च साइंटिस्ट को आगे आकर पहल करनी पड़ेगी। हाईएंड टेक्नोलॉजी के जरिए कुछ ऐसा किए जा सकता है कि यदि आग लगे तो सिर्फ हूटर तक या अलर्ट जारी करने तक के दायरे में न आकर पाउडर फॉर्म या फिर किसी अन्य फॉर्म में फायर एक्सटिंग्विशर रिलीज किया जाना चाहिए। इन उपायों से आग की घटनाओं को प्रभावी तरीके से रोका जा सकता है..
हिमाचल घूमने का सही मौका! इन होटलों में 40 फीसदी तक डिस्काउंट! ऐसे मिलेगा फायदा
हिमाचल घूमने का सही मौका! इन होटलों में 40 फीसदी तक डिस्काउंट! ऐसे मिलेगा फायदा <p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh Hotel Booking:</strong> हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी आई है. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम अपने होटल में 40 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रहा है. यह डिस्काउंट 1 नवंबर से 20 दिसंबर तक जारी रहेगा. इस दौरान पर्यटन विकास निगम के होटल में 20 फीसदी, 30 फीसदी और 40 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि पर्यटकों के लिए 50 दिनों तक होटल में यह डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह डिस्काउंट निगम के 52 होटल में मिलेगा. होटल की बुकिंग www.hptdc.in पर की जा सकती है. हिमाचल पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने कर्मचारियों को हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, जिससे निगम के होटल में टूरिस्ट की संख्या बढ़ सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किस होटल में कितना डिस्काउंट?</strong><br />होटल हमीर, होटल चंचल, होटल इरावती, होटल बाघल, चिंतपूर्णी हाइट्स, ज्वालामुखी होटल ज्वालाजी, होटल हिल टॉप, बुशहर रीजेंसी, दि कुनाल, होटल शिवालिक, होटल यमुना, होटल लेक व्यू, पोंग डैम कैंपिंग साइट, होटल चंपक, होटल गिरीगंगा, होटल पालमपुर, यात्री निवास चामुंडाजी, होटल रॉस कॉमन, होटल धौलाधार, होटल श्रीखंड, जोगिंदर नगर होटल पाइन व्यू, होटल पीटर हॉफ, होटल रेणुका जी, होटल क्लब हाउस, होटल गौरीकुंड, होटल टूरिस्ट इन, होटल चंद्रभागा, होटल कश्मीर हाउस, चायल पैलेस, होटल रोहतांग, होटल मेघदूत, किन्नर कैलाश में 20 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके साथ ही पर्यटन विकास निगम मनाली के लॉग हट्स में 40 फ़ीसदी तक का डिस्काउंट दे रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मनाली के हडिंबा कॉटेज में 30 फीसदी का डिस्काउंट</strong><br />इसके अलावा होटल नूरपुर में 30 फीसदी, शिमला के होटल होलीडे होम में 25 फीसदी, मैकलोडगंज के होटल भागसु में 10 फीसदी, खजियार के होटल देवदार में 20 फीसदी और कल्लू के होटल सरवरी में 30 डिस्काउंट उपलब्ध होगा. नग्गर के दि कैसल, कल्लू के होटल सिल्वर मून, मनाली के होटल कुंजम नारकंडा के होटल हाटू, डलहौजी के होटल गीतांजलि, फागु के होटल एप्पल ब्लॉसम, डलहौजी के होटल मणिमहेश और मनाली के हडिंबा कॉटेज में 30 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिला सिरमौर के तहत आने वाले रेणुका जी में रेणुका मेले के दौरान 11 नवंबर से 15 नवंबर तक डिस्काउंट उपलब्ध नहीं होगा. इसी तरह 11 नवंबर से 15 नवंबर तक लवी मेले के दौरान भी होटल बुशहर रीजेंसी में डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”‘संपत्ति पर कब्जा…’, शिमला के कारोबारी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकी” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/shimla-businessman-gets-death-threat-from-lawrence-bishnoi-gang-complaint-filed-ann-2812686″ target=”_blank” rel=”noopener”>’संपत्ति पर कब्जा…’, शिमला के कारोबारी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकी</a></strong></p>