बिलासपुर हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का प्रिंसिपल हिरासत में:छात्रा से यौन उत्पीड़न का आरोप; देर रात तक स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन, पूतला फूंका

बिलासपुर हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का प्रिंसिपल हिरासत में:छात्रा से यौन उत्पीड़न का आरोप; देर रात तक स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन, पूतला फूंका

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला स्थित राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल हिमांशु मोंगा को पुलिस ने देर रात हिरासत में ले लिया है। प्रिंसिपल के खिलाफ यौन उत्पीड़न की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इससे पहले कॉलेज के गुस्साए छात्रों ने देर रात तक परिसर में धरना दिया और प्रिंसिपल का पुतला फूंका। दरअसल, कॉलेज की एक छात्रा ने हिमांशु मोंगा पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। छात्रा से अश्लील हरकतों से जुड़ा एक वीडियो वीरवार को जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो इससे गुस्साए छात्रों ने वीरवार शाम के वक्त कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। यहां पर देर रात तक छात्र-छात्राएं नारेबाजी करते रहे। इस दौरान कॉलेज परिसर में ही प्रिंसिपल का पुतला जलाया गया। पुलिस ने देर शाम लड़की की शिकायत पर एफआईआर कर दी है और प्रिंसिपल को भी हिरासत में लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजता था आरोप है कि वह लड़कियों को गलत संदेश भेजता हैं और कॉल भी करता हैं। जवाब न देने पर उन्हें धमकाया जाता है। बीते कल प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत की कॉपी वायरल होने पर मामले ने तूल पकड़ा। सुंदरनगर कॉलेज में भी छात्रा से अश्लील हरकतें कर चुका आरोप है कि प्रिंसिपल जब सुंदरनर इंजीनियरिंग कॉलेज में तैनात था, तो उस दौरान भी प्रिंसिपल पर छात्राओं से अनुचित व्यवहार की शिकायत की गई थी। उस समय तत्कालीन प्राचार्य को लिखित शिकायत दी गई थी। छात्राओं के बयान भी दर्ज किए गए, मगर कार्रवाई नहीं हुई। बंदला कॉलेज में भी प्रिंसिपल बनने के बाद भी उसका यह व्यवहार नहीं बदला। तकनीकी शिक्षा मंत्री बोले- दो दिन में जांच रिपोर्ट पर सख्त कार्रवाई करेंगे वहीं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने इस घटना को शर्मसार करने वाला बताया। उन्होंने इसे लेकर तकनीकी शिक्षा निदेशक और सचिव से बात की। उन्होंने बताया कि छात्रा की शिकायत कुछ दिन पहले आई है। इसकी जांच तकनीकी शिक्षा विभाग की सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी को सौंपी गई है। इस कमेटी को पोलिटेक्निक कॉलेज की महिला प्रिंसिपल हेड कर रही हैं। उन्होंने दो दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने को कहा। उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। यहां देखे छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन की PHOTOS.. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला स्थित राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल हिमांशु मोंगा को पुलिस ने देर रात हिरासत में ले लिया है। प्रिंसिपल के खिलाफ यौन उत्पीड़न की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इससे पहले कॉलेज के गुस्साए छात्रों ने देर रात तक परिसर में धरना दिया और प्रिंसिपल का पुतला फूंका। दरअसल, कॉलेज की एक छात्रा ने हिमांशु मोंगा पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। छात्रा से अश्लील हरकतों से जुड़ा एक वीडियो वीरवार को जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो इससे गुस्साए छात्रों ने वीरवार शाम के वक्त कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। यहां पर देर रात तक छात्र-छात्राएं नारेबाजी करते रहे। इस दौरान कॉलेज परिसर में ही प्रिंसिपल का पुतला जलाया गया। पुलिस ने देर शाम लड़की की शिकायत पर एफआईआर कर दी है और प्रिंसिपल को भी हिरासत में लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजता था आरोप है कि वह लड़कियों को गलत संदेश भेजता हैं और कॉल भी करता हैं। जवाब न देने पर उन्हें धमकाया जाता है। बीते कल प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत की कॉपी वायरल होने पर मामले ने तूल पकड़ा। सुंदरनगर कॉलेज में भी छात्रा से अश्लील हरकतें कर चुका आरोप है कि प्रिंसिपल जब सुंदरनर इंजीनियरिंग कॉलेज में तैनात था, तो उस दौरान भी प्रिंसिपल पर छात्राओं से अनुचित व्यवहार की शिकायत की गई थी। उस समय तत्कालीन प्राचार्य को लिखित शिकायत दी गई थी। छात्राओं के बयान भी दर्ज किए गए, मगर कार्रवाई नहीं हुई। बंदला कॉलेज में भी प्रिंसिपल बनने के बाद भी उसका यह व्यवहार नहीं बदला। तकनीकी शिक्षा मंत्री बोले- दो दिन में जांच रिपोर्ट पर सख्त कार्रवाई करेंगे वहीं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने इस घटना को शर्मसार करने वाला बताया। उन्होंने इसे लेकर तकनीकी शिक्षा निदेशक और सचिव से बात की। उन्होंने बताया कि छात्रा की शिकायत कुछ दिन पहले आई है। इसकी जांच तकनीकी शिक्षा विभाग की सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी को सौंपी गई है। इस कमेटी को पोलिटेक्निक कॉलेज की महिला प्रिंसिपल हेड कर रही हैं। उन्होंने दो दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने को कहा। उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। यहां देखे छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन की PHOTOS..   हिमाचल | दैनिक भास्कर