‘बिहार को देने के बजाए छीना जा रहा’, बेगूसराय मक्का अनुसंधान केंद्र कर्नाटक शिफ्ट किए जाने पर भड़के तेजस्वी यादव, CM से पूछ दिए सवाल

‘बिहार को देने के बजाए छीना जा रहा’, बेगूसराय मक्का अनुसंधान केंद्र कर्नाटक शिफ्ट किए जाने पर भड़के तेजस्वी यादव, CM से पूछ दिए सवाल

<p style=”text-align: justify;”><strong>Tejashwi Yadav News:</strong> बेगूसराय में मक्के के बीज के अनुसंधान केंद्र को हटा कर कर्नाटक शिफ्ट किया जा रहा है, इसे लेकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सीएम नीतीश कुमार और गिरिराज सिंह पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बजट सत्र चल रहा है, देश का भी बजट आया. बिहार को ठगा गया. बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है. बिहार को कुछ नहीं मिला उल्टा बिहार से ही छीना जा रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सुई का कारखाना तक नहीं खोला गया'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजस्वी यादव ने कहा कि दो दिन पहले हमने ट्वीट किया था कि बेगूसराय में मक्के के बीज का अनुसंधान केंद्र को हटा कर कर्नाटक शिफ्ट किया जा रहा है. हम बीजेपी और एनडीए से सवाल पूछना चाहते हैं. बिहार के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है? बिहार में आप लोगों ने 20 साल राज किया. सुई का कारखाना तक बिहार में नहीं खोला गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे कहा, दुख की बात है कि बेगूसराय से गिरिराज सिंह को खाली हिन्दू मुसलमान मंदिर मस्जिद के अलावा कोई मतलब नहीं है.&nbsp;कपड़ा मात्री रहे एक भी टेक्सटाइल पार्क बिहार को नहीं मिला.&nbsp;केंद्र में मंत्री लेकिन बिहार की चीज को कर्नाटक भेज दिया गया.&nbsp;बिहार को देने का काम करना चाहिए न कि जो कुछ बिहार में है उसको छीना जाए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>केंद्र सरकार की पार्ट जेडीयू भी है अहम रोल में है.&nbsp;बिना सीएम नीतीश कुमार की अनुमति से दिया नहीं गया होगा.&nbsp;सीएम नीतीश की अनुमति होगी इसमें. कैसा विकास है ये, विकास है या विनाश है? आपका राज और केंद्र में सरकार है, बिहार के सीएम नीतीश कुमार क्या कर रहे है? नीतीश अचेत व्यवस्था में हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि सीएम को पता भी नहीं होगा, अगर जानकारी होती तो क्या सीएम ने <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> या कृषि मंत्री शिवराज से बात की क्या? पलायन रोकने को तैयारी नहीं है पलायन बढ़ाने की तैयारी हो रही है.&nbsp;ये डबल इंजन की सरकार, कहां है विकास में तेजी? सीएम नीतीश से कोई सवाल नहीं कर रहा.&nbsp;अब तक क्यों नहीं कुछ बोला? गिरिराज सिंह ने कल कहा कि ये होने नहीं देंगे लेकिन वो तो हो गया.&nbsp;गिरिराज सिंह जागे तब जब तेजस्वी ने ट्वीट किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कोई भी बीजेपी के लोगों ने इसका विरोध नहीं किया! लालू रेल मंत्री रहे तो कई कारखाना बिहार को मिला. सीएम नीतीश की नाक के नीचे अपराधी करोड़ों की लूट राजधानी में कर रहे हैं.&nbsp;अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. बिहार का मामला है, लोगों का रोजी रोटी है उसमें.&nbsp; पीएम मोदी का पैर छूने से कुछ नहीं होगा. बिहार को पैर पकड़ुआ सीएम नहीं चाहिए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ईडी की पूछताछ पर तेजस्वी ने क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजस्वी ने पूछा कि दोनों उप मुख्यमंत्री कहां गायब हैं? दोनों उपमुख्यमंत्री को सिर्फ लालू और तेजस्वी को गाली देने आता है. सीएम को बस अपनी कुर्सी की चिंता है, लेकिन अब A टू z की टीम आएगी. लालू यादव से पूछताछ पर तेजस्वी ने कहा कि जब बुलाता है ईडी सीबीआई हमलोग हमेशा जाते हैं. संस्थानों का दुरूपयोग कर रहे हैं ये लोग. इनको लग रहा तेजस्वी कमजोर हो रहा, लेकिन तेजस्वी और स्ट्रांग हो रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp; <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/chirag-paswan-abp-live-make-in-india-conclave-nitish-kumar-bihar-news-crime-2907269″>’नीतीश ही अगले CM…’, बोले चिराग पासवान, बिहार में बढ़ते अपराध पर क्या कहा? जानें</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Tejashwi Yadav News:</strong> बेगूसराय में मक्के के बीज के अनुसंधान केंद्र को हटा कर कर्नाटक शिफ्ट किया जा रहा है, इसे लेकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सीएम नीतीश कुमार और गिरिराज सिंह पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बजट सत्र चल रहा है, देश का भी बजट आया. बिहार को ठगा गया. बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है. बिहार को कुछ नहीं मिला उल्टा बिहार से ही छीना जा रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सुई का कारखाना तक नहीं खोला गया'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजस्वी यादव ने कहा कि दो दिन पहले हमने ट्वीट किया था कि बेगूसराय में मक्के के बीज का अनुसंधान केंद्र को हटा कर कर्नाटक शिफ्ट किया जा रहा है. हम बीजेपी और एनडीए से सवाल पूछना चाहते हैं. बिहार के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है? बिहार में आप लोगों ने 20 साल राज किया. सुई का कारखाना तक बिहार में नहीं खोला गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे कहा, दुख की बात है कि बेगूसराय से गिरिराज सिंह को खाली हिन्दू मुसलमान मंदिर मस्जिद के अलावा कोई मतलब नहीं है.&nbsp;कपड़ा मात्री रहे एक भी टेक्सटाइल पार्क बिहार को नहीं मिला.&nbsp;केंद्र में मंत्री लेकिन बिहार की चीज को कर्नाटक भेज दिया गया.&nbsp;बिहार को देने का काम करना चाहिए न कि जो कुछ बिहार में है उसको छीना जाए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>केंद्र सरकार की पार्ट जेडीयू भी है अहम रोल में है.&nbsp;बिना सीएम नीतीश कुमार की अनुमति से दिया नहीं गया होगा.&nbsp;सीएम नीतीश की अनुमति होगी इसमें. कैसा विकास है ये, विकास है या विनाश है? आपका राज और केंद्र में सरकार है, बिहार के सीएम नीतीश कुमार क्या कर रहे है? नीतीश अचेत व्यवस्था में हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि सीएम को पता भी नहीं होगा, अगर जानकारी होती तो क्या सीएम ने <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> या कृषि मंत्री शिवराज से बात की क्या? पलायन रोकने को तैयारी नहीं है पलायन बढ़ाने की तैयारी हो रही है.&nbsp;ये डबल इंजन की सरकार, कहां है विकास में तेजी? सीएम नीतीश से कोई सवाल नहीं कर रहा.&nbsp;अब तक क्यों नहीं कुछ बोला? गिरिराज सिंह ने कल कहा कि ये होने नहीं देंगे लेकिन वो तो हो गया.&nbsp;गिरिराज सिंह जागे तब जब तेजस्वी ने ट्वीट किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कोई भी बीजेपी के लोगों ने इसका विरोध नहीं किया! लालू रेल मंत्री रहे तो कई कारखाना बिहार को मिला. सीएम नीतीश की नाक के नीचे अपराधी करोड़ों की लूट राजधानी में कर रहे हैं.&nbsp;अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. बिहार का मामला है, लोगों का रोजी रोटी है उसमें.&nbsp; पीएम मोदी का पैर छूने से कुछ नहीं होगा. बिहार को पैर पकड़ुआ सीएम नहीं चाहिए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ईडी की पूछताछ पर तेजस्वी ने क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजस्वी ने पूछा कि दोनों उप मुख्यमंत्री कहां गायब हैं? दोनों उपमुख्यमंत्री को सिर्फ लालू और तेजस्वी को गाली देने आता है. सीएम को बस अपनी कुर्सी की चिंता है, लेकिन अब A टू z की टीम आएगी. लालू यादव से पूछताछ पर तेजस्वी ने कहा कि जब बुलाता है ईडी सीबीआई हमलोग हमेशा जाते हैं. संस्थानों का दुरूपयोग कर रहे हैं ये लोग. इनको लग रहा तेजस्वी कमजोर हो रहा, लेकिन तेजस्वी और स्ट्रांग हो रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp; <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/chirag-paswan-abp-live-make-in-india-conclave-nitish-kumar-bihar-news-crime-2907269″>’नीतीश ही अगले CM…’, बोले चिराग पासवान, बिहार में बढ़ते अपराध पर क्या कहा? जानें</a></strong></p>  बिहार उत्तराखंड में वक्फ की जमीन पर कब्जा करने वालों की खैर नहीं! एक्शन की चेतावनी