<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Board Result 2025:</strong> बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आज (25 मार्च) इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगी. प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुनील सिंह, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर दोपहर 1.15 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट का ऐलान करेंगे. इस बार टॉपर्स स्टूडेंट को दोगुना इनाम मिलेगा. फर्स्ट रैंक वाले छात्र को 2 लाख रुपये, लैपटॉप प्रमाण पत्र और मेडल मिलेगा, जबकि पहले एक लाख रुपये दिए जाते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी तरह सेकेंड रैंक वाले छात्र को 1.5 लाख रुपये मिलेंगे, पहले सिर्फ 75000 रुपये मिलते थे. थर्ड रैंक वाले छात्र को 1 लाख रुपये मिलेंगे, पहले थर्ड रैंक आने पर सिर्फ 50 हजार रुपये मिलते थे. फोर्थ से 10वीं रैंक तक के छात्रों को 30 हजार रुपये मिलेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पिछले 5 सालों में कब-कब जारी हुआ रिजल्ट</strong><br />• साल 2020 में 24 मार्च को रिजल्ट जारी हुआ था.<br />• साल 2021 में 26 मार्च को रिजल्ट जारी किया गया था.<br />• साल 2022 में 16 मार्च को रिजल्ट जारी किया गया था.<br />• साल 2023 में 21 मार्च को रिजल्ट आया था.<br />• साल 2024 में 23 मार्च को रिजल्ट जारी हुआ था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>5 सालों में 12वीं का पासिंग प्रतिशत कितना रहा</strong><br />• साल 2020 में 80.59% रहा.<br />• साल 2021 में 78.04% रहा.<br />• साल 2022 में 80.15% रहा.<br />• साल 2023 में 83.73% रहा.<br />• साल 2024 में 87.21% रहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पास होने के लिए कितने प्रतिशत मार्क्स जरूरी</strong><br />बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में पास होने के लिए छात्र-छात्राओं को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में कम से कम 33 फीसदी मार्क्स होने जरूरी हैं. जिन स्टूडेंटस के दो से ज्यादा विषयों में 33 प्रतिशत से कम नंबर आते हैं तो वे पास नहीं होंगे. बता दें कि बिहार बोर्ड पिछले छह सालों से इंटरमीडिएट रिजल्ट सबसे पहले जारी करने वाला बोर्ड बना है. इस साल भी बिहार बोर्ड अन्य बोर्ड से पहले 12वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”पहला प्यार, चुनावी मैदान और विवाद, किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं पवन सिंह और ज्योति सिंह की असल जिंदगी” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bhojpuri-actor-pawan-singh-wife-jyoti-singh-untold-story-love-election-ann-2911304″ target=”_blank” rel=”noopener”>पहला प्यार, चुनावी मैदान और विवाद, किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं पवन सिंह और ज्योति सिंह की असल जिंदगी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Board Result 2025:</strong> बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आज (25 मार्च) इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगी. प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुनील सिंह, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर दोपहर 1.15 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट का ऐलान करेंगे. इस बार टॉपर्स स्टूडेंट को दोगुना इनाम मिलेगा. फर्स्ट रैंक वाले छात्र को 2 लाख रुपये, लैपटॉप प्रमाण पत्र और मेडल मिलेगा, जबकि पहले एक लाख रुपये दिए जाते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी तरह सेकेंड रैंक वाले छात्र को 1.5 लाख रुपये मिलेंगे, पहले सिर्फ 75000 रुपये मिलते थे. थर्ड रैंक वाले छात्र को 1 लाख रुपये मिलेंगे, पहले थर्ड रैंक आने पर सिर्फ 50 हजार रुपये मिलते थे. फोर्थ से 10वीं रैंक तक के छात्रों को 30 हजार रुपये मिलेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पिछले 5 सालों में कब-कब जारी हुआ रिजल्ट</strong><br />• साल 2020 में 24 मार्च को रिजल्ट जारी हुआ था.<br />• साल 2021 में 26 मार्च को रिजल्ट जारी किया गया था.<br />• साल 2022 में 16 मार्च को रिजल्ट जारी किया गया था.<br />• साल 2023 में 21 मार्च को रिजल्ट आया था.<br />• साल 2024 में 23 मार्च को रिजल्ट जारी हुआ था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>5 सालों में 12वीं का पासिंग प्रतिशत कितना रहा</strong><br />• साल 2020 में 80.59% रहा.<br />• साल 2021 में 78.04% रहा.<br />• साल 2022 में 80.15% रहा.<br />• साल 2023 में 83.73% रहा.<br />• साल 2024 में 87.21% रहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पास होने के लिए कितने प्रतिशत मार्क्स जरूरी</strong><br />बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में पास होने के लिए छात्र-छात्राओं को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में कम से कम 33 फीसदी मार्क्स होने जरूरी हैं. जिन स्टूडेंटस के दो से ज्यादा विषयों में 33 प्रतिशत से कम नंबर आते हैं तो वे पास नहीं होंगे. बता दें कि बिहार बोर्ड पिछले छह सालों से इंटरमीडिएट रिजल्ट सबसे पहले जारी करने वाला बोर्ड बना है. इस साल भी बिहार बोर्ड अन्य बोर्ड से पहले 12वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”पहला प्यार, चुनावी मैदान और विवाद, किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं पवन सिंह और ज्योति सिंह की असल जिंदगी” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bhojpuri-actor-pawan-singh-wife-jyoti-singh-untold-story-love-election-ann-2911304″ target=”_blank” rel=”noopener”>पहला प्यार, चुनावी मैदान और विवाद, किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं पवन सिंह और ज्योति सिंह की असल जिंदगी</a></strong></p> बिहार पहला प्यार, चुनावी मैदान और विवाद, किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं पवन सिंह और ज्योति सिंह की असल जिंदगी
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के टॉपर्स को मिलेगा दोगुना इनाम, जानें- किसे मिलेंगे कितने लाख?
