बीयर पिलाई…चिकन खिलाया, फिर हथौड़े से मार डाला:मेरठ में मॉल से कपड़े खरीदकर पहने; 11वीं के छात्र ने रची दोस्त की हत्या की साजिश

बीयर पिलाई…चिकन खिलाया, फिर हथौड़े से मार डाला:मेरठ में मॉल से कपड़े खरीदकर पहने; 11वीं के छात्र ने रची दोस्त की हत्या की साजिश

‘मैंने अभिनव की हत्या करने की योजना दो दिन पहले ही बना ली थी। मैंने उसे पार्टी देने के बहाने बुलाया। इसके बाद उसे बीयर पिलाई और चिकन खिलाया। जब वह खूब नशे में हो गया, तो मैंने हथौड़े से हमला कर उसको मार डाला।’ अपने जिगरी दोस्त की हत्या करने का उसके मन में ख्याल कब और क्यों आया? पार्टी देने के लिए उसके पास इतने पैसे कहां से आए? आरोपी लगातार पुलिस और घर वालों को कैसे चकमा देता रहा? कैसे पुलिस ने उसे अरेस्ट कर मामले का खुलासा किया? मेरठ की इस दिल को दहला देने वाली घटना को सिलसिलेवार पढ़िए… पहले जानिए क्या है पूरा मामला
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के वर्णिका सिटी में किराना व्यापारी सुनील कुमार रहते हैं। उनका 16 साल का बेटा अभिनव क्लास-11 का छात्र था। वह मंगलपांडे नगर स्थित फिजिक्स वाला (PW) से JEE की कोचिंग कर रहा था। शनिवार सुबह करीब 9 बजे अभिनव कोचिंग जाने की बात कहकर स्कूटी से निकला था। जब वह शाम तक वापस नहीं आया, तो घर वालों ने कॉल की। लेकिन, उसका मोबाइल स्विच ऑफ आया। इसके बाद घर वालों ने कोचिंग सेंटर जाकर पूछा तो पता चला कि वहां छुट्टी थी। इस पर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस ने अभिनव की तलाश शुरू की। शाम 3.45 बजे उसकी लोकेशन शॉप्रिक्स मॉल के पास मिली। पुलिस जांच में सामने आया कि शनिवार सुबह 11 बजे अभिनव के साथ उसका दोस्त घूम रहा था। इस पर पुलिस ने दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी छात्र रात तक पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन, पुलिस की सख्ती से वह टूट गया और अभिनव की हत्या करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर भावनपुर थाना क्षेत्र में काली नदी किनारे से अभिनव का शव बरामद कर लिया। अभिनव के पिता के सवाल पर हड़बड़ाया और पुलिस ने पकड़ लिया
अभिनव की हत्या करने के बाद आरोपी छात्र अपने घर पहुंचा। इसी बीच अभिनव के परिजनों ने जब उससे पूछा कि वो अभी घर नहीं आया है। इस पर आरोपी छात्र ने अभिनव के 5-6 दोस्तों के नाम लिए। कहा, इनसे पूछ लीजिए कि उनके साथ तो नहीं है। वो बार-बार अभिनव के दोस्तों के नाम ले रहा था। देर शाम वह भी अभिनव के घर पहुंच गया और घर वालों के साथ अभिनव की खोजबीन करने लगा। जहां-जहां पुलिस और घर वाले जा रहे थे, वहां-वहां वह भी जा रहा था। रात करीब 8 बजे अभिनव के पिता अचानक बोले- गया तो तेरे साथ था। इस पर वह कुछ देर तक सकपका गया। अभिनव के पिता ने शक जताते हुए पुलिस से भी यह बात बताई। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद वह पुलिस को 5 घंटे तक गलत-गलत जानकारी देता रहा। रविवार तड़के करीब 3 बजे उसने अपना जुर्म कबूल किया। इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर अभिनव का शव और हथौड़ा बरामद किया। अभिनव की हत्या क्यों की, पढ़िए आरोपी का कबूलनामा
आरोपी ने बताया- मेरे मोबाइल में मेरी गर्लफ्रेंड के न्यूड फोटो थे। ये फोटो अभिनव ने अपने मोबाइल में ले लिए थे। इसके बाद से वह मेरी गर्लफ्रेंड को फोटो भेजकर फोन कर मिलने की जिद कर रहा था। बुधवार को मुझे अभिनव के एक दोस्त ने बताया कि तुम्हारी गर्लफ्रेंड के न्यूड फोटो अभिनव के पास हैं। अभिनव ने उसे फोटो भेजे हैं। इसी समय मैंने अभिनव की हत्या की प्लानिंग कर ली। कोचिंग की छुट्‌टी होने के चलते मैंने अभिनव को पार्टी देने की बात कही। लेकिन, पार्टी देने लिए मेरे पास पैसे नहीं थे। इस पर मैंने बेगमपुल पर एक दुकानदार को अपना मोबाइल 8 हजार रुपए में बेच दिया। अपनी बाइक आबूलेन पार्किंग में खड़ी कर दी। इसके बाद अभिनव की स्कूटी से बीयर की दुकान में गया। वहां बीयर पी। उसे ज्यादा बीयर पिलाई और खुद कम पी। इसके बाद मैं अभिनव को लेकर KFC पहुंचा, जहां चिकन खाया। अभिनव नशे में हुआ तो मैं उसकी स्कूटी खुद चलाने लगा। अभिनव को पीछे बैठा लिया। इसके बाद उसे लेकर गढ़ रोड पर BIIMT कॉलेज के पीछे बनी चकरोड पर ट्यूबवेल के पास सुनसान इलाके में ले गया। यहां पास स्थित ठेके से दोबारा बीयर खरीदी। ट्यूबवेल के पास बैठकर मैंने अभिनव को बीयर पिलाई। करीब 3 बजे अभिनव जब नशे में हो गया, तो उसको भावनपुर थाना क्षेत्र में काली नदी के पास ले गया और सिर पर हथौड़े से वार करके हत्या कर दी। घर से बैग में रखकर लेकर गया था हथौड़ा
आरोपी छात्र ने बताया- हत्या करने के लिए मैं हथौड़ा अपने घर से लेकर गया था। हत्या करने से पहले मैंने अभिनव से पूछा था कि उसने उसकी गर्लफ्रेंड की फोटो क्यों वायरल की? तूने मेरी गर्लफ्रेंड के न्यूड फोटो मेरे मोबाइल से क्यों चोरी किए? तूने मेरी गर्लफ्रेंड के न्यूड फोटो वायरल करके उसकी इज्जत खराब दी है। मैं तुझे छोड़ूंगा नहीं। इसके बाद हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हथौड़े से वार करने के दौरान मेरे कपड़ों पर खून लग गया। इस पर मैंने ट्यूबवेल में डुबकी लगाकर खून को धो दिया। इसके बाद अभिनव का मोबाइल और उसकी स्कूटी लेकर वहां से निकल गया। कपड़े गीले होने की वजह से गढ़ रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट पहुंचा। वहां से अपने लिए नए कपड़े खरीदे। ट्रायल रूम में कपड़े बदलकर वहां से आबूलेन पहुंचा। शाम को 4.50 पर मैंने अभिनव के मोबाइल को रीसेट करने के बाद स्विच ऑफ कर दिया। सिम निकालकर फेंक दिया। इसके बाद मोबाइल को एक दुकान पर बेच दिया। अभिनव की स्कूटी यहीं खड़ी करने के बाद मैं अपने घर पहुंच गया। पिता ने अभिनव को 3 बार किया था फोन
सुबह 9 बजे अभिनव घर से कोचिंग जाने लिए कहकर निकला था। 12 बजे सुनील ने बेटे अभिनव को काल करके पूछा कि कहां है? अभिनव ने क्लास के पहले फोटो वॉट्सऐप पर भेजे। कहा- थोड़ी देर में आऊंगा। अभी क्लास चल रही है। 2 बजे पिता ने फिर से कॉल किया, लेकिन रिसीव नहीं हुई। 4 बजे तक अभिनव घर नहीं लौटा। इसके बाद कॉल किया, तो उसका मोबाइल बंद था। मोबाइल की लोकेशन देखी गई, तो वह 4 बजे बेगमपुल की मिली। परिवार के लोग कंकरखेड़ा थाने पहुंचे। अभिनव के लापता होने की शिकायत दी।पुलिस को सुनील ने बताया कि अभिनव सुबह ही अपने दोस्त के साथ गया था। पुलिस बोली- मेरे पास डिजिटल एविडेंस, 50 सीसीटीवी खंगाले
सीओ दौराला शुचिता सिंह का कहना है कि आरोपी बेहद शातिर है, वो पुलिस को अभी भी अलग-अलग बातें बता रहा है। ऐसे में कई जगहों के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। आरोपी के खिलाफ अपहरण, हत्या और साक्ष्य छिपाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने अभी तक 50 सीसीटीवी खंगाले हैं। आशंका है आरोपी के साथ कोई और भी शामिल रहा होगा। वह लगातार अपने बयान बदल रहा है, गुमराह भी कर रहा है। अभिनव के साथ आरोपी सीसीटीवी में आबेलून पर नजर आ रहा है। विशाल मेगा मार्ट से कपड़े खरीदने की जो बात आरोपी कर रहा है, उसके भी सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पुलिस के पास डिजिटल एविडेंस हैं। अभिनव का मोबाइल जिस दुकानदार को बेचा गया, उससे पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल से पहले रोड पर लगे सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं कि आरोपी स्कूटी पर अकेला था या उसके साथ कोई ओर भी था। अभिनव परिवार में इकलौता बेटा था
अभिनव का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत मिला था। सिर पर हथौड़े से बुरी तरह से हमला किया गया था। इसके बाद जानवर सिर के टुकड़े खा गए थे। शव देखकर परिजनों की हालत बिगड़ गई। अभिनव के पिता मूल रूप से लिसाड़ी गांव के रहने वाले हैं। 9 साल से वह वर्णिका कॉलोनी में रहकर परचून की दुकान करते हैं। अभिनव परिवार का इकलौता बेटा था। पोस्टमॉर्टम के बाद शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। मां कविता और छोटी बहन आराध्या बेसुध हो गईं। —————————— यह खबर भी पढ़ें मेरठ में 11वीं के छात्र ने दोस्त को मार डाला, गर्लफ्रेंड की न्यूड फोटो चुराकर कर रहा था ब्लैकमेल, हथौड़े से सिर कूंचा मेरठ में 11वीं के छात्र ने हथौड़े से सिर पर वार कर अपने दोस्त की हत्या कर दी। आरोपी युवक के मोबाइल फोन से उसके दोस्त ने उसकी गर्लफ्रेंड की न्यूड फोटो चोरी कर ली थी। लड़की पर मिलने का दबाव बना रहा था। घटना भावनपुर थाना क्षेत्र की है। परेशान लड़की ने ये बातें अपने बॉयफ्रेंड से कही। इस पर आरोपी युवक कोचिंग के बहाने दोस्त को नदी किनारे ले गया। वहीं पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वारकर दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर ‘मैंने अभिनव की हत्या करने की योजना दो दिन पहले ही बना ली थी। मैंने उसे पार्टी देने के बहाने बुलाया। इसके बाद उसे बीयर पिलाई और चिकन खिलाया। जब वह खूब नशे में हो गया, तो मैंने हथौड़े से हमला कर उसको मार डाला।’ अपने जिगरी दोस्त की हत्या करने का उसके मन में ख्याल कब और क्यों आया? पार्टी देने के लिए उसके पास इतने पैसे कहां से आए? आरोपी लगातार पुलिस और घर वालों को कैसे चकमा देता रहा? कैसे पुलिस ने उसे अरेस्ट कर मामले का खुलासा किया? मेरठ की इस दिल को दहला देने वाली घटना को सिलसिलेवार पढ़िए… पहले जानिए क्या है पूरा मामला
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के वर्णिका सिटी में किराना व्यापारी सुनील कुमार रहते हैं। उनका 16 साल का बेटा अभिनव क्लास-11 का छात्र था। वह मंगलपांडे नगर स्थित फिजिक्स वाला (PW) से JEE की कोचिंग कर रहा था। शनिवार सुबह करीब 9 बजे अभिनव कोचिंग जाने की बात कहकर स्कूटी से निकला था। जब वह शाम तक वापस नहीं आया, तो घर वालों ने कॉल की। लेकिन, उसका मोबाइल स्विच ऑफ आया। इसके बाद घर वालों ने कोचिंग सेंटर जाकर पूछा तो पता चला कि वहां छुट्टी थी। इस पर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस ने अभिनव की तलाश शुरू की। शाम 3.45 बजे उसकी लोकेशन शॉप्रिक्स मॉल के पास मिली। पुलिस जांच में सामने आया कि शनिवार सुबह 11 बजे अभिनव के साथ उसका दोस्त घूम रहा था। इस पर पुलिस ने दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी छात्र रात तक पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन, पुलिस की सख्ती से वह टूट गया और अभिनव की हत्या करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर भावनपुर थाना क्षेत्र में काली नदी किनारे से अभिनव का शव बरामद कर लिया। अभिनव के पिता के सवाल पर हड़बड़ाया और पुलिस ने पकड़ लिया
अभिनव की हत्या करने के बाद आरोपी छात्र अपने घर पहुंचा। इसी बीच अभिनव के परिजनों ने जब उससे पूछा कि वो अभी घर नहीं आया है। इस पर आरोपी छात्र ने अभिनव के 5-6 दोस्तों के नाम लिए। कहा, इनसे पूछ लीजिए कि उनके साथ तो नहीं है। वो बार-बार अभिनव के दोस्तों के नाम ले रहा था। देर शाम वह भी अभिनव के घर पहुंच गया और घर वालों के साथ अभिनव की खोजबीन करने लगा। जहां-जहां पुलिस और घर वाले जा रहे थे, वहां-वहां वह भी जा रहा था। रात करीब 8 बजे अभिनव के पिता अचानक बोले- गया तो तेरे साथ था। इस पर वह कुछ देर तक सकपका गया। अभिनव के पिता ने शक जताते हुए पुलिस से भी यह बात बताई। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद वह पुलिस को 5 घंटे तक गलत-गलत जानकारी देता रहा। रविवार तड़के करीब 3 बजे उसने अपना जुर्म कबूल किया। इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर अभिनव का शव और हथौड़ा बरामद किया। अभिनव की हत्या क्यों की, पढ़िए आरोपी का कबूलनामा
आरोपी ने बताया- मेरे मोबाइल में मेरी गर्लफ्रेंड के न्यूड फोटो थे। ये फोटो अभिनव ने अपने मोबाइल में ले लिए थे। इसके बाद से वह मेरी गर्लफ्रेंड को फोटो भेजकर फोन कर मिलने की जिद कर रहा था। बुधवार को मुझे अभिनव के एक दोस्त ने बताया कि तुम्हारी गर्लफ्रेंड के न्यूड फोटो अभिनव के पास हैं। अभिनव ने उसे फोटो भेजे हैं। इसी समय मैंने अभिनव की हत्या की प्लानिंग कर ली। कोचिंग की छुट्‌टी होने के चलते मैंने अभिनव को पार्टी देने की बात कही। लेकिन, पार्टी देने लिए मेरे पास पैसे नहीं थे। इस पर मैंने बेगमपुल पर एक दुकानदार को अपना मोबाइल 8 हजार रुपए में बेच दिया। अपनी बाइक आबूलेन पार्किंग में खड़ी कर दी। इसके बाद अभिनव की स्कूटी से बीयर की दुकान में गया। वहां बीयर पी। उसे ज्यादा बीयर पिलाई और खुद कम पी। इसके बाद मैं अभिनव को लेकर KFC पहुंचा, जहां चिकन खाया। अभिनव नशे में हुआ तो मैं उसकी स्कूटी खुद चलाने लगा। अभिनव को पीछे बैठा लिया। इसके बाद उसे लेकर गढ़ रोड पर BIIMT कॉलेज के पीछे बनी चकरोड पर ट्यूबवेल के पास सुनसान इलाके में ले गया। यहां पास स्थित ठेके से दोबारा बीयर खरीदी। ट्यूबवेल के पास बैठकर मैंने अभिनव को बीयर पिलाई। करीब 3 बजे अभिनव जब नशे में हो गया, तो उसको भावनपुर थाना क्षेत्र में काली नदी के पास ले गया और सिर पर हथौड़े से वार करके हत्या कर दी। घर से बैग में रखकर लेकर गया था हथौड़ा
आरोपी छात्र ने बताया- हत्या करने के लिए मैं हथौड़ा अपने घर से लेकर गया था। हत्या करने से पहले मैंने अभिनव से पूछा था कि उसने उसकी गर्लफ्रेंड की फोटो क्यों वायरल की? तूने मेरी गर्लफ्रेंड के न्यूड फोटो मेरे मोबाइल से क्यों चोरी किए? तूने मेरी गर्लफ्रेंड के न्यूड फोटो वायरल करके उसकी इज्जत खराब दी है। मैं तुझे छोड़ूंगा नहीं। इसके बाद हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हथौड़े से वार करने के दौरान मेरे कपड़ों पर खून लग गया। इस पर मैंने ट्यूबवेल में डुबकी लगाकर खून को धो दिया। इसके बाद अभिनव का मोबाइल और उसकी स्कूटी लेकर वहां से निकल गया। कपड़े गीले होने की वजह से गढ़ रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट पहुंचा। वहां से अपने लिए नए कपड़े खरीदे। ट्रायल रूम में कपड़े बदलकर वहां से आबूलेन पहुंचा। शाम को 4.50 पर मैंने अभिनव के मोबाइल को रीसेट करने के बाद स्विच ऑफ कर दिया। सिम निकालकर फेंक दिया। इसके बाद मोबाइल को एक दुकान पर बेच दिया। अभिनव की स्कूटी यहीं खड़ी करने के बाद मैं अपने घर पहुंच गया। पिता ने अभिनव को 3 बार किया था फोन
सुबह 9 बजे अभिनव घर से कोचिंग जाने लिए कहकर निकला था। 12 बजे सुनील ने बेटे अभिनव को काल करके पूछा कि कहां है? अभिनव ने क्लास के पहले फोटो वॉट्सऐप पर भेजे। कहा- थोड़ी देर में आऊंगा। अभी क्लास चल रही है। 2 बजे पिता ने फिर से कॉल किया, लेकिन रिसीव नहीं हुई। 4 बजे तक अभिनव घर नहीं लौटा। इसके बाद कॉल किया, तो उसका मोबाइल बंद था। मोबाइल की लोकेशन देखी गई, तो वह 4 बजे बेगमपुल की मिली। परिवार के लोग कंकरखेड़ा थाने पहुंचे। अभिनव के लापता होने की शिकायत दी।पुलिस को सुनील ने बताया कि अभिनव सुबह ही अपने दोस्त के साथ गया था। पुलिस बोली- मेरे पास डिजिटल एविडेंस, 50 सीसीटीवी खंगाले
सीओ दौराला शुचिता सिंह का कहना है कि आरोपी बेहद शातिर है, वो पुलिस को अभी भी अलग-अलग बातें बता रहा है। ऐसे में कई जगहों के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। आरोपी के खिलाफ अपहरण, हत्या और साक्ष्य छिपाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने अभी तक 50 सीसीटीवी खंगाले हैं। आशंका है आरोपी के साथ कोई और भी शामिल रहा होगा। वह लगातार अपने बयान बदल रहा है, गुमराह भी कर रहा है। अभिनव के साथ आरोपी सीसीटीवी में आबेलून पर नजर आ रहा है। विशाल मेगा मार्ट से कपड़े खरीदने की जो बात आरोपी कर रहा है, उसके भी सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पुलिस के पास डिजिटल एविडेंस हैं। अभिनव का मोबाइल जिस दुकानदार को बेचा गया, उससे पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल से पहले रोड पर लगे सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं कि आरोपी स्कूटी पर अकेला था या उसके साथ कोई ओर भी था। अभिनव परिवार में इकलौता बेटा था
अभिनव का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत मिला था। सिर पर हथौड़े से बुरी तरह से हमला किया गया था। इसके बाद जानवर सिर के टुकड़े खा गए थे। शव देखकर परिजनों की हालत बिगड़ गई। अभिनव के पिता मूल रूप से लिसाड़ी गांव के रहने वाले हैं। 9 साल से वह वर्णिका कॉलोनी में रहकर परचून की दुकान करते हैं। अभिनव परिवार का इकलौता बेटा था। पोस्टमॉर्टम के बाद शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। मां कविता और छोटी बहन आराध्या बेसुध हो गईं। —————————— यह खबर भी पढ़ें मेरठ में 11वीं के छात्र ने दोस्त को मार डाला, गर्लफ्रेंड की न्यूड फोटो चुराकर कर रहा था ब्लैकमेल, हथौड़े से सिर कूंचा मेरठ में 11वीं के छात्र ने हथौड़े से सिर पर वार कर अपने दोस्त की हत्या कर दी। आरोपी युवक के मोबाइल फोन से उसके दोस्त ने उसकी गर्लफ्रेंड की न्यूड फोटो चोरी कर ली थी। लड़की पर मिलने का दबाव बना रहा था। घटना भावनपुर थाना क्षेत्र की है। परेशान लड़की ने ये बातें अपने बॉयफ्रेंड से कही। इस पर आरोपी युवक कोचिंग के बहाने दोस्त को नदी किनारे ले गया। वहीं पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वारकर दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर