यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Banka News: बांका में वज्रपात से 3 की मौत, कोई खेत में कर रहा था काम तो कोई चराने गया था मवेशी
Banka News: बांका में वज्रपात से 3 की मौत, कोई खेत में कर रहा था काम तो कोई चराने गया था मवेशी <p style=”text-align: justify;”><strong>Banka News:</strong> बांका के फुल्लीडुमर प्रखंड के दो अलग-अलग गांवों में मंगलवार (13 अगस्त) की शाम बिजली गिरने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. बारिश के बीच वज्रपात की घटना में मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतकों की पहचान फुल्लीडुमर प्रखंड सह थाना क्षेत्र के घुठियारा ग्राम निवासी उषा देवी (55 वर्ष), खेसर थाना क्षेत्र के खड़ौआ ग्राम निवासी कपिल दास (50 वर्ष) और इसी गांव के रहने वाले प्रेम लाल चौधरी के पुत्र छोटू कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>खेत में रोपनी के दौरान बहियार में हुआ वज्रपात</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पहली घटना घुठियारा गांव के बहियार में तब घटी जब गांव की ही कुछ महिलाएं धान की रोपनी कर रही थीं. वज्रपात की घटना में स्व. बुधन यादव की पत्नी उषा देवी (55 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला जख्मी हो गई. जख्मी महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना के बाद मौके पर फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष बबलू कुमार दलबल के साथ पहुंचे. पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं दूसरी घटना खेसर थाना क्षेत्र के खड़ौआ गांव के बहियार में तब घटी जब किसान कपिल दास खेत में धान का बिचड़ा उखाड़ रहे थे. वज्रपात की घटना में किसान कपिल दास (50 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तीसरी घटना भी इसी गांव में हुई. बहियार में मवेशी को चराने गए छोटू कुमार (25 वर्ष) की वज्रपात से घटनास्थल पर ही मौत हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मृतकों के परिजनों आपदा राहत कोष से दी जाएगी राशि</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इधर घटना की सूचना के बाद खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण दलबल के साथ खड़ौआ गांव पहुंचे. दोनों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया है. फुल्लीडुमर सीओ मनोज कुमार ने बताया कि वज्रपात की घटना में मरने वाले तीनों मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से मिलने वाली राशि मुहैया कराई जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/city/patna/patna-news-15-to-20-dacoits-entered-in-house-of-cement-businessman-in-fatuha-for-robbery-ann-2760575″>Patna News: पटना में सीमेंट व्यवसायी के यहां 15 से 20 डकैत घुसे, महिलाओं को बंधक बनाया, कई राउंड फायरिंग</a></strong></p>
UP के इस जिले में 29 परियोजनाओं पर तेजी से काम जारी, 8 दिन का समय बाकी
UP के इस जिले में 29 परियोजनाओं पर तेजी से काम जारी, 8 दिन का समय बाकी <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> के प्रयागराज आने से पहले महाकुंभ को लेकर तैयारियां बड़े स्तर पर चल रही हैं. अब तक पीडब्ल्यूडी की ओर से 27 सड़कों का रिन्यूअल किया जा चुका है, जबकि बाकी सड़कों के रिन्यूअल का काम 10 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसी तरह 17 सड़कों के सौंदर्यीकरण का काम भी 5 दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है. पीडब्ल्यूडी के पास कुल 89 परियोजनाएं हैं, जिसमें से करीब 60 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, बाकी बची 10 दिसंबर तक पूरी किए जाने का लक्ष्य है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पीडब्ल्यूडी को जो काम मिले हैं, वो सभी काम सही समय पर पूरे हों इसको लेकर तेजी बरती जा रही है. पीडब्ल्यूडी के अधिकारी के मुताबिक सभी काम निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप चल रहे हैं और सभी तरह के रॉ मैटेरियल की सप्लाई साइट्स पर पूरी हो चुकी है. मेला क्षेत्र में 488 किमी. चेकर्ड प्लेट्स बिछाने के लिए सप्लाई पूरी हो चुकी है. रेत की वजह से थोड़ी समस्या आ रही है, लेकिन इसे भी समय पर पूरा कर लिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तेजी से पूरा किया जा रहा है काम</strong><br />पीडब्ल्यूडी को 17 रोड्स के ब्यूटीफिकेशन की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसको पूरा करने का लक्ष्य 10 दिसंबर दिया गया है. पीडब्ल्यूडी की कोशिश है कि वो इसे समय से पहले ही 5 दिसंबर तक पूरा कर लेगा. इसके अलावा एयरपोर्ट रोड, रसूलाबाद घाट रोड, फाफामऊ-सहसो रोड का काम भी समाप्ति की ओर है, जबकि 15 जंक्शंस भी कंप्लीट हो रहे हैं. पीडब्ल्यूडी के पास मेला क्षेत्र की 6 परियोजनाएं हैं, जो कि 10 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएंगी. वहीं, मेला क्षेत्र के बाहर की 83 परियोजनाएं हैं, जिनमें अधिकांश पूरी हो चुकी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महाकुंभ में देश-विदेश आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज के परेड ग्राउंड में 100 बेड का अस्पताल तैयार किया जा रहा है. साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की बड़े पैमाने में तैनाती की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/agra-news-man-attempts-suicide-after-refusing-to-make-non-veg-in-agra-police-take-a-action-ann-2834442″><strong>नॉनवेज बनाने से रोका तो की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस और परिजनों ने बचाई युवक की जान</strong></a></p>
लुधियाना निकाय चुनाव में परिवारवाद AAP की प्राथमिकता:विधायकों ने पत्नी, भाई और बेटों को दिलवाया टिकट, MLA छीना बोलीं- हाईकमान का फैसला
लुधियाना निकाय चुनाव में परिवारवाद AAP की प्राथमिकता:विधायकों ने पत्नी, भाई और बेटों को दिलवाया टिकट, MLA छीना बोलीं- हाईकमान का फैसला पंजाब के लुधियाना में कल रात आम आदमी पार्टी ने नगर निगम चुनाव को लेकर अपने पत्ते खोल दिए हैं। पार्टी ने 94 सीटों की घोषणा कर दी है। आम आदमी पार्टी के लिए भाई-भतीजावाद भारी साबित हो रहा है। अधिकतर विधायकों ने अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को टिकट दिलवाए हैं। पार्टी ने विधायकों के दबाव में टिकट जरूर दिए हैं लेकिन अब इन सीटों पर जीतना विधायकों की साख का सवाल बन गया है। पार्टी की ओर से जारी की गई सूची की खास बात यह है कि राजिंदरपाल कौर छीना को छोड़कर बाकी सभी विधायकों के परिवार के सदस्य भी पार्षद का चुनाव लड़ेंगे। इन विधायकों ने दिलवाए परिवार और रिश्तेदारों को टिकट विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू के बेटे युवराज, अशोक पाराशर पप्पी के भाई राकेश पाराशर और पत्नी मीनू पाराशर, रिश्तेदार प्रदीप शर्मा, विधायक गुरप्रीत गोगी की पत्नी डॉ. सुखचैन कौर बस्सी, मदन लाल बग्गा के बेटे अमन बग्गा खुराना, दलजीत सिंह ग्रेवाल के रिश्तेदार सुखमेल सिंह को टिकट मिला है। विधायक राजिंदरपाल कौर छीना से जब उनके हलके में आने वाले 11 वार्डों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने अपनी मर्जी से फैसला लिया है। हमारे कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में कड़ी मेहनत की है। इसी वजह से पार्टी ने उन लोगों को टिकट दिया है जो इसके हकदार हैं। पूरी पार्टी पूरी मेहनत से काम कर रही है। निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी का मेयर चुना जाएगा। पार्टी ने इस उम्मीदवारों पर जताया है भरोसा
पार्टी की ओर से जारी सूची के वार्ड नंबर 1 में दिव्या दानव, 2 से सुरिंदर सिंह, 3 से परमजीत कौर, 4 से संजीव शर्मा, 5 से लखविंदर चौधरी, 6 से महिंदर सिंह भट्टी, 7 से सुखविंदर कौर, 8 से दीपक कुमार, 9 से शैली मल्होत्रा, 10 से प्रदीप शर्मा, 11 से रमणदीप कौर, 12 से जगपाल सिंह, 13 से इंद्रजीत कौर, 14 से सुखमेल सिंह, 15 से जसप्रीत कौर, 16 से अश्वनी शर्मा, 17 से सतिंदर कौर, 18 से बलविंदर सिंह, 19 से निधि गुप्ता, 20 से अंकुर गुलाटी को उम्मीदवरा बनाया है। इसी तरह 21 से हरदेव सिंह सोढी, 22 जसपाल सिंह ग्रेवाल, 23 से प्रीति कौर, 24 से सर्बजीत सिंह सैनी, 25 से सरिता 26 डॉ.दीपक बांसल, 27 से सीमा रानी, 28 से अमरजीत सिंह, 29 से कमल मनोचा, 30 से निक्कू भारती, 31 से तृप्ता थापर, 32 से बलबीर सिंह, 33 से सुशीला रानी, 34 से सर्बजीत सिंह, 35 से प्रभलप्रीत कौर, 36 से मेहताब सिंह,37 से सरोज मणन पर भरोसा जताया है। वहीं 38 से बीएल नीरज, 39 से सीमा, 40 से प्रिंस जोहल, 41 से रजनी शर्मा, 42 से कुलदीप सिंह, 43 से हरविंदर कौर, 44 से सोहन सिंह, 45 से नवजोत कौर, 46 से जगदीप सिंह रिंकू, 47 से ऊषा रानी, 48 से प्रदीप कुमार, 49 से परमिंदरजोत कौर जस्सल, 50 से युवराज सिंह, 51 से कोमलप्रीत, 52 से कर्मजीत सिंह गिल, 53 से एडवोकेट महक चढ्डा, 54 से अमरिंदरपाल सिंह, 55 से अमृत वर्षा रामपाल, 56 से तनवीर सिंह धालीवाल, 57 से वीरां बेदी को टिकट दिया है। आप पार्टी ने 58 से सतनाम सिंह, 59 से मनप्रीत कौर खंगूड़ा, 60 से गुरप्रीत सिंह, 61 से डॉ.सुखचैन कौर बस्सी, 62 से नवदीप, 63 से मनिंदर कौर, 64 से इंदू शाह, 65 से अराधना, 66 से मनीषा, 67 से शरणजीत कौर, 68 से पुष्पिंदर भनोट, 69 से परमिंदरजीत कौर, 71 से नंदिनी जयरथ, 72 कपिल कुमार, 73 से साधना औल, 74 से सन्नी चौधरी, 75 से सिमरप्रीत कौर, 76 से हरीश कुमार, 77 से मीनू पराशर, 78 से सुरिंदर कौर मन्ना, 79 से अमनदीप कौर, 80 से पिंकी बांसल को प्रत्याशी घोषित किया है। इसी तरह 81 से रेखा वर्मा, 82 से अजय नैय्यर, 83 से रविंदर कौर, 84 से अनिल पारती, 85 से सोनफ आहुजा, 86 से मनजीत सिंह, 87 से गुरजीत कौर, 88 से नीरज आहुजा, 89 से अराधना अटवाल, 90 से राकेश पराशर, 91 से तजिंदर कौर, 92 से नरिंदर भारद्वाज, 93 से कमलजीत कौर, 94 से अमन खुराना व 95 से कशमीर कौर को उम्मीदवार बनाया गया है।