बृजभूषण बोले- राहुल-प्रियंका ने मेरे खिलाफ साजिश की:भाजपा विरोध करती तो न FIR, न चार्जशीट दाखिल होती

बृजभूषण बोले- राहुल-प्रियंका ने मेरे खिलाफ साजिश की:भाजपा विरोध करती तो न FIR, न चार्जशीट दाखिल होती

पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- 18 जनवरी 2023 में जंतर-मंतर पर धरना शुरू हुआ। उस वक्त मैंने कहा था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है, इसके पीछे कांग्रेस है। खासकर भूपेंद्र हुड्डा, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी। बृजभूषण ने कहा- आज यह बात सच साबित हुई कि पूरे आंदोलन में जो हमारे खिलाफ षड्यंत्र किया गया, उसमें कांग्रेस शामिल थी और इसका नेतृत्व भूपेंद्र हुड्डा कर रहे थे। जनवरी 2022 में शुरू हुआ यह पूरा ड्रामा अब समाप्त हो चुका है। विनेश और बजरंग उन पहलवानों में से हैं, जिन्होंने बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए और प्रदर्शन किया। राहुल की टीम हमेशा से षड्यंत्र करती रही है
बृजभूषण सिंह ने कहा- 2012 में दीपेंद्र हुड्डा को हराकर मैं कुश्ती संघ का अध्यक्ष बना तभी से उनके मन में कसक थी। मेरे खिलाफ षड्यंत्र सिर्फ 2 वजहों से हुआ। पहला- कुश्ती संघ पर कब्जा। दूसरा- भाजपा पार्टी और उसके विचार पर हमला करना, क्योंकि मैंने पार्टी में 1979 से जुड़ा हूं। राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़ा हूं। दो बार जेल भी गया था। राहुल की टीम हमेशा से यह काम करती आई है। बीजेपी पहलवानों के विरोध में नहीं थी
पूर्व भाजपा सांसद ने कहा- जब पहलवान धरने पर बैठे थे तो देश ने समझा कि आंदोलन में कुछ सच्चाई है। इसलिए विपक्षी पार्टियां उनके साथ आ गईं। बीजेपी सच्चाई का पता लगा रही थी। पार्टी पहलवानों के विरोध में नहीं थी। अगर विरोध में होती तो मेरे खिलाफ FIR नहीं लिखा जाती। FIR लिखी भी जाती तो चार्जशीट दाखिल नहीं होती। विनेश जूनियर खिलाड़ियों का हक मारकर ओलिंपिक गई थीं
बृजभूषण ने कहा- क्या यह सच नहीं है कि बजरंग एशियाई खेलों में बिना ट्रायल के चले गए? मैं कुश्ती विशेषज्ञों से पूछना चाहता हूं। मैं विनेश फोगाट से पूछना चाहता हूं कि क्या कोई खिलाड़ी एक दिन में 2 भार श्रेणियों में ट्रायल दे सकता है? इसमें आपने हक नहीं मारा? क्या वजन मापने के बाद 5 घंटे के लिए ट्रायल रोके जा सकते हैं? आप (ओलिंपिक में) कुश्ती जीतकर नहीं गई थीं, बल्कि चीटिंग करके गई थीं। जूनियर खिलाड़ियों का हक मारकर वहां गई थीं। भगवान ने आपको उसी की सजा दी है। विनेश-बजरंग की नई पारी पर शुक्रवार को भास्कर ने बृजभूषण सिंह से बात की। पढ़िए बृजभूषण ने बातचीत में और क्या कहा… 1- BJP कहेगी तो विनेश के खिलाफ प्रचार करूंगा यह लोग राजनीति को हवा समझते हैं। सोच रहे हैं कि हरियाणा से विधानसभा चुनाव जीत जाएंगे। हरियाणा में किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ जाएं, भाजपा का कोई भी प्रत्याशी इन पहलवानों को हरा देगा। पार्टी कहेगी तो मैं भी हरियाणा प्रचार करने जाऊंगा। 2. कुश्ती के दम पर नाम कमाया, अब खत्म हो जाएगा
यह पहलवान किसी भी सीट से हरियाणा में चुनाव नहीं जीत पाएंगे, क्योंकि यह लोग अब राजनीति कर रहे हैं। इन दोनों पहलवानों ने कुश्ती के दम पर पूरे देश में अपना नाम रोशन किया था। अब कांग्रेस में शामिल होने के बाद इनका नाम वैसे ही खत्म हो जाएगा। 3. कांग्रेस ने पहलवानों को मोहरा बनाकर कुश्ती का सत्यानाश किया
पहलवानों को न्याय दिलाने के नाम पर कांग्रेस नेता धरने में शामिल हुए। उन्होंने धीरे-धीरे एक के बाद एक कई पहलवानों को अपना मोहरा बना लिया। इस देश की कुश्ती का सत्यानाश भी कांग्रेस पार्टी के लोगों ने पहलवानों के साथ मिलकर किया है। कुश्ती का सत्यानाश करने में इन पहलवानों का भी बड़ा योगदान है, जो आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस पार्टी की सरकार देश में थी तो कुश्ती का नाम-ओ-निशान नहीं था, लेकिन मेरे अध्यक्ष बनने के बाद भारत में लोग कुश्ती को जानने लगे और कई मेडल आए। 3. बीजेपी की आईटी सेल नहीं, बल्कि उनके ही लोग कर रहे ट्रोल
इन जैसे पहलवानों को भाजपा की आईटी सेल ट्रोल नहीं करती है। जब इन लोगों ने आरोप लगाया था तो उनके ही लोगों ने हमें ट्रोल किया था। अब देश के लोग उनकी सच्चाई जान चुके हैं तो वह धीरे-धीरे उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इनके साथ हरियाणा में उनके परिवार के साथ कोई नहीं खड़ा होगा। 5. कांग्रेस के साथ मिलकर पहलवानों का भविष्य बर्बाद किया
जब यह लोग मेरे खिलाफ धरने पर बैठे थे, तो जूनियर और सीनियर पहलवानों की गोंडा में कुश्ती आयोजित की गई थी। इन लोगों ने आंदोलन करके उस प्रतियोगिता को भी रद्द करवा दिया था। नतीजा जूनियर और सीनियर खिलाड़ी अपनी सही उम्र में कुश्ती नहीं लड़ पाए थे। लगभग डेढ़ साल तक जूनियर और सीनियर पहलवानों के भविष्य को बर्बाद करते रहे। अब उन पहलवानों के सामने काफी दिक्कतें दूसरे भार वर्ग में कुश्ती लड़ने में हो रही है। अगर यह पहलवानों के न्याय के लिए ही बैठे थे, तो प्रतियोगिता को रद्द न कराते। इन लोगों ने पहलवानों के भविष्य को कांग्रेस के साथ मिलकर बर्बाद करने का काम किया है। 6. साजिश के तहत मेरी राजनीति को खत्म करने की कोशिश की
मैं शुरू से कांग्रेस पार्टी का विरोध कर रहा था, और कांग्रेस जब सामने से मेरा विरोध नहीं कर पाई तो इन पहलवानों को मोहरा बनाकर मेरी राजनीति को खत्म करने का प्रयास करने लगी। लेकिन मेरी राजनीति कांग्रेस नहीं खत्म कर पाई है। जितना मैं लोगों के बीच सांसद रहते हुए जाता था, उससे ज्यादा अब मैं लोगों के बीच जा रहा हूं। फर्जी तरीके से जो आरोप इन लोगों ने लगाया है, मैं उसको लगभग 2 सालों से झेल रहा हूं। मुझे कोर्ट से जरूर इंसाफ मिलेगा, क्योंकि सारा मामला झूठा है। 7. अब इनके साथ देश का कोई पहलवान खड़ा नहीं होगा
अब यह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। अब देश के सभी पहलवान खुलकर जान चुके हैं कि यह लोग कांग्रेस का मोहरा थे। और अब किसी भी मामले को लेकर के कोई भी देश का पहलवान इन लोगों के साथ नहीं खड़ा होगा। जैसे ही पहलवानों को आभास हुआ कि यह लोग कांग्रेस का मोहरा बन चुके हैं, वैसे-वैसे धीरे-धीरे पहलवान उनके आंदोलन से हट गए थे। दोबारा उनके आंदोलन में उस तरीके से पहलवान नहीं शामिल होने आए, जिस तरीके से पहले आंदोलन में शामिल हुए थे। 8. अगर बीजेपी हरियाणा में प्रचार के लिए मुझे भेजेगी तो जाऊंगा
बातचीत के अंत में पूर्व सांसद ने कहा- अगर हरियाणा चुनाव में पार्टी आलाकमान मुझे प्रचार करने के लिए भेजता है, तो मैं जरूर जाऊंगा। इनके समाज के लोगों का सबसे ज्यादा मुझे सहयोग मिलेगा। मैं उनके सामने भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए तैयार हूं। मुझे लोकसभा चुनाव में ही हरियाणा के लोग कह रहे थे कि आकर चुनाव यहां से लड़ जाइए, आपको हम लोग जिता देंगे। लेकिन, हमने मना कर दिया था। अब बात उन आरोपों की जो पहलवानों ने बृजभूषण पर लगाए
महिला पहलवानों से यौन शोषण मामले में बृजभूषण शरण सिंह ने एक हफ्ते पहले दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया। उन्होंने आपराधिक कार्रवाई को रद्द करने की मांग की। कोर्ट ने बृजभूषण से पूछा कि आरोप तय करने के आदेश के साथ कार्यवाही को चुनौती देने के लिए एक ही याचिका क्यों दायर की? हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए 26 सितंबर की डेट तय की है। यह खबर भी पढ़िए… गोंडा में बृजभूषण शरण सिंह मंच पर फूट-फूटकर रोए:गमछे से आंसू पोछे, कहा- मैंने पहले ही कह दिया था कांग्रेस की साजिश है भाजपा के पूर्व सांसद और बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर भावुक हो गए। मंच पर ही उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। गमछे से आंसुओं को पोंछते हुए उन्होंने खुद को संभाला। बृजभूषण गोंडा के एक स्कूल में गुरुवार को स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे। एमएलसी अवधेश सिंह ने दिल्ली में हुए महिला पहलवानों के प्रदर्शन की चर्चा की। अवधेश सिंह ने कहा- पूर्व सांसद को साजिशन यौन शोषण के झूठे मामले में फंसाया गया। तभी बृजभूषण शरण सिंह फूट-फूटकर रोने लगे। पढ़ें पूरी खबर… पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- 18 जनवरी 2023 में जंतर-मंतर पर धरना शुरू हुआ। उस वक्त मैंने कहा था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है, इसके पीछे कांग्रेस है। खासकर भूपेंद्र हुड्डा, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी। बृजभूषण ने कहा- आज यह बात सच साबित हुई कि पूरे आंदोलन में जो हमारे खिलाफ षड्यंत्र किया गया, उसमें कांग्रेस शामिल थी और इसका नेतृत्व भूपेंद्र हुड्डा कर रहे थे। जनवरी 2022 में शुरू हुआ यह पूरा ड्रामा अब समाप्त हो चुका है। विनेश और बजरंग उन पहलवानों में से हैं, जिन्होंने बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए और प्रदर्शन किया। राहुल की टीम हमेशा से षड्यंत्र करती रही है
बृजभूषण सिंह ने कहा- 2012 में दीपेंद्र हुड्डा को हराकर मैं कुश्ती संघ का अध्यक्ष बना तभी से उनके मन में कसक थी। मेरे खिलाफ षड्यंत्र सिर्फ 2 वजहों से हुआ। पहला- कुश्ती संघ पर कब्जा। दूसरा- भाजपा पार्टी और उसके विचार पर हमला करना, क्योंकि मैंने पार्टी में 1979 से जुड़ा हूं। राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़ा हूं। दो बार जेल भी गया था। राहुल की टीम हमेशा से यह काम करती आई है। बीजेपी पहलवानों के विरोध में नहीं थी
पूर्व भाजपा सांसद ने कहा- जब पहलवान धरने पर बैठे थे तो देश ने समझा कि आंदोलन में कुछ सच्चाई है। इसलिए विपक्षी पार्टियां उनके साथ आ गईं। बीजेपी सच्चाई का पता लगा रही थी। पार्टी पहलवानों के विरोध में नहीं थी। अगर विरोध में होती तो मेरे खिलाफ FIR नहीं लिखा जाती। FIR लिखी भी जाती तो चार्जशीट दाखिल नहीं होती। विनेश जूनियर खिलाड़ियों का हक मारकर ओलिंपिक गई थीं
बृजभूषण ने कहा- क्या यह सच नहीं है कि बजरंग एशियाई खेलों में बिना ट्रायल के चले गए? मैं कुश्ती विशेषज्ञों से पूछना चाहता हूं। मैं विनेश फोगाट से पूछना चाहता हूं कि क्या कोई खिलाड़ी एक दिन में 2 भार श्रेणियों में ट्रायल दे सकता है? इसमें आपने हक नहीं मारा? क्या वजन मापने के बाद 5 घंटे के लिए ट्रायल रोके जा सकते हैं? आप (ओलिंपिक में) कुश्ती जीतकर नहीं गई थीं, बल्कि चीटिंग करके गई थीं। जूनियर खिलाड़ियों का हक मारकर वहां गई थीं। भगवान ने आपको उसी की सजा दी है। विनेश-बजरंग की नई पारी पर शुक्रवार को भास्कर ने बृजभूषण सिंह से बात की। पढ़िए बृजभूषण ने बातचीत में और क्या कहा… 1- BJP कहेगी तो विनेश के खिलाफ प्रचार करूंगा यह लोग राजनीति को हवा समझते हैं। सोच रहे हैं कि हरियाणा से विधानसभा चुनाव जीत जाएंगे। हरियाणा में किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ जाएं, भाजपा का कोई भी प्रत्याशी इन पहलवानों को हरा देगा। पार्टी कहेगी तो मैं भी हरियाणा प्रचार करने जाऊंगा। 2. कुश्ती के दम पर नाम कमाया, अब खत्म हो जाएगा
यह पहलवान किसी भी सीट से हरियाणा में चुनाव नहीं जीत पाएंगे, क्योंकि यह लोग अब राजनीति कर रहे हैं। इन दोनों पहलवानों ने कुश्ती के दम पर पूरे देश में अपना नाम रोशन किया था। अब कांग्रेस में शामिल होने के बाद इनका नाम वैसे ही खत्म हो जाएगा। 3. कांग्रेस ने पहलवानों को मोहरा बनाकर कुश्ती का सत्यानाश किया
पहलवानों को न्याय दिलाने के नाम पर कांग्रेस नेता धरने में शामिल हुए। उन्होंने धीरे-धीरे एक के बाद एक कई पहलवानों को अपना मोहरा बना लिया। इस देश की कुश्ती का सत्यानाश भी कांग्रेस पार्टी के लोगों ने पहलवानों के साथ मिलकर किया है। कुश्ती का सत्यानाश करने में इन पहलवानों का भी बड़ा योगदान है, जो आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस पार्टी की सरकार देश में थी तो कुश्ती का नाम-ओ-निशान नहीं था, लेकिन मेरे अध्यक्ष बनने के बाद भारत में लोग कुश्ती को जानने लगे और कई मेडल आए। 3. बीजेपी की आईटी सेल नहीं, बल्कि उनके ही लोग कर रहे ट्रोल
इन जैसे पहलवानों को भाजपा की आईटी सेल ट्रोल नहीं करती है। जब इन लोगों ने आरोप लगाया था तो उनके ही लोगों ने हमें ट्रोल किया था। अब देश के लोग उनकी सच्चाई जान चुके हैं तो वह धीरे-धीरे उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इनके साथ हरियाणा में उनके परिवार के साथ कोई नहीं खड़ा होगा। 5. कांग्रेस के साथ मिलकर पहलवानों का भविष्य बर्बाद किया
जब यह लोग मेरे खिलाफ धरने पर बैठे थे, तो जूनियर और सीनियर पहलवानों की गोंडा में कुश्ती आयोजित की गई थी। इन लोगों ने आंदोलन करके उस प्रतियोगिता को भी रद्द करवा दिया था। नतीजा जूनियर और सीनियर खिलाड़ी अपनी सही उम्र में कुश्ती नहीं लड़ पाए थे। लगभग डेढ़ साल तक जूनियर और सीनियर पहलवानों के भविष्य को बर्बाद करते रहे। अब उन पहलवानों के सामने काफी दिक्कतें दूसरे भार वर्ग में कुश्ती लड़ने में हो रही है। अगर यह पहलवानों के न्याय के लिए ही बैठे थे, तो प्रतियोगिता को रद्द न कराते। इन लोगों ने पहलवानों के भविष्य को कांग्रेस के साथ मिलकर बर्बाद करने का काम किया है। 6. साजिश के तहत मेरी राजनीति को खत्म करने की कोशिश की
मैं शुरू से कांग्रेस पार्टी का विरोध कर रहा था, और कांग्रेस जब सामने से मेरा विरोध नहीं कर पाई तो इन पहलवानों को मोहरा बनाकर मेरी राजनीति को खत्म करने का प्रयास करने लगी। लेकिन मेरी राजनीति कांग्रेस नहीं खत्म कर पाई है। जितना मैं लोगों के बीच सांसद रहते हुए जाता था, उससे ज्यादा अब मैं लोगों के बीच जा रहा हूं। फर्जी तरीके से जो आरोप इन लोगों ने लगाया है, मैं उसको लगभग 2 सालों से झेल रहा हूं। मुझे कोर्ट से जरूर इंसाफ मिलेगा, क्योंकि सारा मामला झूठा है। 7. अब इनके साथ देश का कोई पहलवान खड़ा नहीं होगा
अब यह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। अब देश के सभी पहलवान खुलकर जान चुके हैं कि यह लोग कांग्रेस का मोहरा थे। और अब किसी भी मामले को लेकर के कोई भी देश का पहलवान इन लोगों के साथ नहीं खड़ा होगा। जैसे ही पहलवानों को आभास हुआ कि यह लोग कांग्रेस का मोहरा बन चुके हैं, वैसे-वैसे धीरे-धीरे पहलवान उनके आंदोलन से हट गए थे। दोबारा उनके आंदोलन में उस तरीके से पहलवान नहीं शामिल होने आए, जिस तरीके से पहले आंदोलन में शामिल हुए थे। 8. अगर बीजेपी हरियाणा में प्रचार के लिए मुझे भेजेगी तो जाऊंगा
बातचीत के अंत में पूर्व सांसद ने कहा- अगर हरियाणा चुनाव में पार्टी आलाकमान मुझे प्रचार करने के लिए भेजता है, तो मैं जरूर जाऊंगा। इनके समाज के लोगों का सबसे ज्यादा मुझे सहयोग मिलेगा। मैं उनके सामने भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए तैयार हूं। मुझे लोकसभा चुनाव में ही हरियाणा के लोग कह रहे थे कि आकर चुनाव यहां से लड़ जाइए, आपको हम लोग जिता देंगे। लेकिन, हमने मना कर दिया था। अब बात उन आरोपों की जो पहलवानों ने बृजभूषण पर लगाए
महिला पहलवानों से यौन शोषण मामले में बृजभूषण शरण सिंह ने एक हफ्ते पहले दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया। उन्होंने आपराधिक कार्रवाई को रद्द करने की मांग की। कोर्ट ने बृजभूषण से पूछा कि आरोप तय करने के आदेश के साथ कार्यवाही को चुनौती देने के लिए एक ही याचिका क्यों दायर की? हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए 26 सितंबर की डेट तय की है। यह खबर भी पढ़िए… गोंडा में बृजभूषण शरण सिंह मंच पर फूट-फूटकर रोए:गमछे से आंसू पोछे, कहा- मैंने पहले ही कह दिया था कांग्रेस की साजिश है भाजपा के पूर्व सांसद और बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर भावुक हो गए। मंच पर ही उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। गमछे से आंसुओं को पोंछते हुए उन्होंने खुद को संभाला। बृजभूषण गोंडा के एक स्कूल में गुरुवार को स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे। एमएलसी अवधेश सिंह ने दिल्ली में हुए महिला पहलवानों के प्रदर्शन की चर्चा की। अवधेश सिंह ने कहा- पूर्व सांसद को साजिशन यौन शोषण के झूठे मामले में फंसाया गया। तभी बृजभूषण शरण सिंह फूट-फूटकर रोने लगे। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर