बैगलेस डे के रूप में मनाया बाल दिवस

बैगलेस डे के रूप में मनाया बाल दिवस

जालंधर| दिल्ली पब्लिक स्कूल में गुरुवार को बाल-दिवस बैगलेस डे के रूप में मनाया गया। इसमें छात्रों ने बिना बैग के मनोरंजक गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षकों ने प्रार्थना, प्रतिज्ञा व विचार प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्या ऋतु कौल ने छात्रों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि संसार में जो परिवर्तन आप देखना चाहते हैं। वैसा पहले आप स्वयं में करें। प्री-प्राइमरी विंग के बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधान पहनकर खूब मौज-मस्ती की और मैजिक-शी हुला-हूप एडवेंचर, पिट द बाल और म्यूजिकल चेयर इत्यादि गतिविधियों से उनका भरपूर मनोरंजन हुआ। कक्षा पहली और दूसरी के छात्रों को रंगला पंजाब ले जाया गया, जहां वे पंजाब की सांस्कृतिक विरासत को देखकर भाव विभोर हो उठे। छात्रों ने वहां पर कठपुतली और जादू के खेल का भी आनंद उठाया। जूनियर तथा सीनियर विंग के बच्चों की रुचि को ध्यान में रखते हुए वि‌द्यालय में विभिन्न स्टाल लगाए गए। छात्रों के लिए फिटनेस चैलेंज का भी प्रबंध किया गया। इसमें फ्लेमिंगो बैलेंस, सिट-अप्स, पुश-अप्स, स्किपिंग रोप, प्लैक पोज़ीशन होल्ड, ब्रिज पोज़ीशन आदि चैलेंज स्वीकार करके उन्होंने अपनी शारीरिक फिटनेस का प्रदर्शन किया। जालंधर| दिल्ली पब्लिक स्कूल में गुरुवार को बाल-दिवस बैगलेस डे के रूप में मनाया गया। इसमें छात्रों ने बिना बैग के मनोरंजक गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षकों ने प्रार्थना, प्रतिज्ञा व विचार प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्या ऋतु कौल ने छात्रों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि संसार में जो परिवर्तन आप देखना चाहते हैं। वैसा पहले आप स्वयं में करें। प्री-प्राइमरी विंग के बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधान पहनकर खूब मौज-मस्ती की और मैजिक-शी हुला-हूप एडवेंचर, पिट द बाल और म्यूजिकल चेयर इत्यादि गतिविधियों से उनका भरपूर मनोरंजन हुआ। कक्षा पहली और दूसरी के छात्रों को रंगला पंजाब ले जाया गया, जहां वे पंजाब की सांस्कृतिक विरासत को देखकर भाव विभोर हो उठे। छात्रों ने वहां पर कठपुतली और जादू के खेल का भी आनंद उठाया। जूनियर तथा सीनियर विंग के बच्चों की रुचि को ध्यान में रखते हुए वि‌द्यालय में विभिन्न स्टाल लगाए गए। छात्रों के लिए फिटनेस चैलेंज का भी प्रबंध किया गया। इसमें फ्लेमिंगो बैलेंस, सिट-अप्स, पुश-अप्स, स्किपिंग रोप, प्लैक पोज़ीशन होल्ड, ब्रिज पोज़ीशन आदि चैलेंज स्वीकार करके उन्होंने अपनी शारीरिक फिटनेस का प्रदर्शन किया।   पंजाब | दैनिक भास्कर