भास्कर न्यूज़ | जालंधर सीजेएस पब्लिक स्कूल में प्री नर्सरी से लेकर दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। शुभारंभ विद्यालय की चेयरपर्सन नीना मित्तल व मुख्य अतिथि प्रो आरसी महेंद्रु व प्रिंसिपल रजनी ने आकाश में गुब्बारे उड़ा कर किया। विद्यार्थियों ने जेलीफिश रेस, बैलेंसिंग द बॉल रिंग द एलिफेंट ट्रंक, पेस्ट द सेंस ऑर्गन्स, प्लेट रेस में हिस्सा लिया। अभिभावकों के लिए भी बलून बर्स्ट रेस, टाइ शू लेस, गारलैंड मेकिंग, नूडल ईटिंग, योगा मैट रेस ऑब्सटेकल रेस में हिस्सा लिया। छात्रों को सर्टिफिकेट्स व मेडल देकर सम्मानित किया गया। भास्कर न्यूज़ | जालंधर सीजेएस पब्लिक स्कूल में प्री नर्सरी से लेकर दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। शुभारंभ विद्यालय की चेयरपर्सन नीना मित्तल व मुख्य अतिथि प्रो आरसी महेंद्रु व प्रिंसिपल रजनी ने आकाश में गुब्बारे उड़ा कर किया। विद्यार्थियों ने जेलीफिश रेस, बैलेंसिंग द बॉल रिंग द एलिफेंट ट्रंक, पेस्ट द सेंस ऑर्गन्स, प्लेट रेस में हिस्सा लिया। अभिभावकों के लिए भी बलून बर्स्ट रेस, टाइ शू लेस, गारलैंड मेकिंग, नूडल ईटिंग, योगा मैट रेस ऑब्सटेकल रेस में हिस्सा लिया। छात्रों को सर्टिफिकेट्स व मेडल देकर सम्मानित किया गया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
खडूर साहिब में अमृतपाल समर्थकों की AAP कार्यकर्ताओं से झड़प:लालजीत भुल्लर के समर्थन में लगा रहे थे बूथ; मारपीट कर धमकाया गया
खडूर साहिब में अमृतपाल समर्थकों की AAP कार्यकर्ताओं से झड़प:लालजीत भुल्लर के समर्थन में लगा रहे थे बूथ; मारपीट कर धमकाया गया पंजाब के खडूर साहिब हलके में खालिस्तान समर्थक और आजाद उम्मीदवार अमृतपाल सिंह के चुनावी मैदान में उतरने के बाद समीकरण और माहौल दोनों बदलने लगे हैं। नशे के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे अमृतपाल सिंह के समर्थक मनमानी करने लगे हैं। गुरुवार को बूथ लगाने को लेकर अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने आप के एक वालंटियर की पिटाई कर दी। दरअसल, खडूर साहिब के कुछ हलकों में अमृतपाल सिंह के समर्थक दूसरी पार्टियों को बूथ लगाने से भी मना कर रहे हैं। गुरुवार को भी यही हुआ। एक जून को होने वाले चुनाव के लिए खडूर साहिब में बूथ लगाने का काम चल रहा था। इसी दौरान अमृतपाल समर्थक आए और कहने लगे कि गांव में किसी दूसरी पार्टी का बूथ नहीं लगना चाहिए। हाथापाई तक पहुंची बात घटना के बाद पहले AAP वालंटियर और अमृतपाल समर्थकों में पहले बहस शुरू हुई। अंत में अमृतपाल समर्थकों ने AAP वालंटियर्स के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं, अमृतपाल सिंह समर्थकों की तरफ से वालंटियर्स को धमकी भी दी गई। घटना में कई वालंटियर्स को चोटें भी आई हैं। घटना को बताया निंदनीय आप वक्ता ने बताया कि इस निंदनीय घटना की समाज के सभी वर्गों से आलोचना हुई है। इस मनमानी का उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया को खतरे में डालना है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता हिंसा पर वोट को प्राथमिकता देकर इस शर्मनाक कृत्य का करारा जवाब देगी।
पंजाब सरकार के कैश अवॉर्ड से खुश नहीं शूटर:सम्मान समारोह के बाद सिफत कौर बोली, नौकरी का फायदा लंबे समय तक
पंजाब सरकार के कैश अवॉर्ड से खुश नहीं शूटर:सम्मान समारोह के बाद सिफत कौर बोली, नौकरी का फायदा लंबे समय तक पेरिस ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाली भारतीय शूटर व पंजाब की बेटी सिफत कौर का कहना है कि खिलाड़ियों को कैश अवॉर्ड देना पंजाब सरकार का एक अच्छा प्रयास है। इससे खिलाड़ी अपने उपकरण बढ़ा सकते हैं, लेकिन जॉब भी प्रेफ्रेर करनी चाहिए। इसका लंबे समय खिलाड़ियों को फायदा होता है। उन्होंने कहा कि हॉकी खिलाड़ियों के पास DSP व पीसीएस रैंक की जॉब हैं। जो कि आगे जाकर काफी फायदा देगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने उन्हें तैयारी के लिए भी राशि दी थी। इसके बाद अब कैश अवॉर्ड दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज की जेनरेशन को स्पोर्ट्स में आना चाहिए। उन्हें हम कह सकते है सरकार का कैश अवॉर्ड दे रही है। अगर सरकार नौकरी देगी तो हम कह सकते हैं कि उन्हें प्रोफेशलनी भी फायदा होगा। क्योंकि जॉब के लिए युवा मेहनत करते हैं। नौ साल में शुरू हुआ सफर सिफत कौर का शूटिंग का सफर नौ साल की उम्र में शुरू हो गया था। हालांकि वह पढ़ाई में भी बेहतर थी। लेकिन जब वह MBBS की पढ़ाई करने पहुंची तो उन्हें दिक्कत जरूर आई। क्योंकि पढ़ाई व शूटिंग को साथ लेकर चलने में दिक्कत आ ही थी। क्योंकि असाइनमेंट भी होते थे और नेशनल कैंप भी होते थे। MBBS में 80% अटेंडेंस मेंटेन करनी होती है, जो मैं नहीं कर पा रही थी। ऐसे में कॉलेज ने कहा कि आपको 80% अटेंडेंस मेंटेन करनी होगी। उन्हें फर्स्ट ईयर के एग्जाम में नहीं बैठने दिया। इसीलिए MBBS छोड़ दिया और खेलों पर फोकस किया। हालांकि उस समय उन्हें कॉलेज वालों ने काफी रोका। 2023 में नेशनल शूटिंग में ब्रिटिश शूटर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसी साल उसने एशियन गेम्स में गोल्ड जीता। इसके बाद घरवालों काे लगा था कि अब नौकरी पक्की हो गई। अगर वह पढ़ाई नहीं छोड़ती तो आज डॉक्टर होती । फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन कर रही है सिफत के परिजन बताते है कि वो शूटिंग में ही करियर बनाना चाहती थी। अब वो कभी-कभी कहती है कि MBBS करना ज्यादा आसान होता। जितना स्ट्रेस खेल में आगे बढ़ने में होता है, डॉक्टरी उससे कहीं आसान थी। अब जब सिफत खेलती है तो हमारे दिमाग में भी कैल्कुलेशस चला करते हैं।’ ‘सिफत के प्रिंसिपल भी नहीं चाहते थे कि वो पढ़ाई छोड़े। वे चाहते थे कि सिफत कंटिन्यू करें। MBBS की पढ़ाई खेल के साथ नहीं चल सकती थी, इसलिए उसे छोड़ दिया। अब सिफत फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन कर रही हैं।’ सिफत कौर के नाम है यह रिकॉर्ड सिफत कौर समरा 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन फाइनल में मौजूदा विश्व रिकॉर्ड है, जो उन्होंने 2022 एशियाई खेलों में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान बनाया था । वह 2022 एशियाई खेलों में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन टीम स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थीं।
एक स्वस्थ टिफिन प्रतियोगिता में दमन ने हासिल किया पहला स्थान
एक स्वस्थ टिफिन प्रतियोगिता में दमन ने हासिल किया पहला स्थान लुधियाना| छात्रों और शिक्षकों को संतुलित आहार का सेवन करना चाहिए, जिससे यह हमेशा स्वस्थ रहें। इन्हें स्वस्थ रहने के लिए सही मार्गदर्शन की बहुत आवश्यकता है। यह बात प्रेपलाइफ कॉन्वेंट स्कूल व एक निजी अस्पताल द्वारा आयोजित पोषण पर चर्चा कार्यक्रम में आहार विशेषज्ञ गौरी सोनी ने कही। उन्होंने कहा कि बच्चों को शुरू से ही अच्छा और पोषक युक्त खाना खिलाना बहुत जरूरी है। वैसे ही शिक्षकों को भी अपने संतुलित खाने का बहुत ध्यान रखना चाहिए। इसके बाद छात्रों ने अपने दैनिक जीवन में स्वस्थ आदतों को लागू करने पर मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में भाग लिया। फिर अस्पतालकी पूरीटीम ने एक स्वस्थ टिफिन प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें कक्षा 2 से दमन शर्मा ने प्रथम, कक्षा 5 से प्रज्ञा ने दूसरा और तीसरा स्थान आरव पांडे ने हासिल किया। इस अवसर पर डिंपल कामरा, मीरा, अंचना, स्वाति उभी, जगजीत कौर, परमजीत कौर व मधु शर्मा सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।