रोहतक| एमडीयू में बैचलर ऑफ पब्लिक हेल्थ चार वर्षीय पाठ्यक्रम में दाखिले की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। नई शिक्षा नीति 2020 के से संचालित इस पाठ्यक्रम में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। पहली मेरिट लिस्ट 16 सितंबर को जारी की होगी, जबकि पांचवी फिजिकल काउंसलिंग 17 सितंबर को होगी। चयनित विद्यार्थियों को 18 सितंबर तक फीस जमा करानी होगी। यदि सीटें खाली रहती हैं, तो 19 सितंबर को नई सूची जारी होगी। छठी काउंसलिंग 20 सितंबर को होगी। रोहतक| एमडीयू में बैचलर ऑफ पब्लिक हेल्थ चार वर्षीय पाठ्यक्रम में दाखिले की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। नई शिक्षा नीति 2020 के से संचालित इस पाठ्यक्रम में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। पहली मेरिट लिस्ट 16 सितंबर को जारी की होगी, जबकि पांचवी फिजिकल काउंसलिंग 17 सितंबर को होगी। चयनित विद्यार्थियों को 18 सितंबर तक फीस जमा करानी होगी। यदि सीटें खाली रहती हैं, तो 19 सितंबर को नई सूची जारी होगी। छठी काउंसलिंग 20 सितंबर को होगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts

हरियाणा की HCS भर्ती पर विवाद:सिलेक्ट हुए ‘लाईन वार’ अभ्यर्थियों पर सवाल; सुरजेवाला बोले- अधिकारियों की संख्या, सूची, एड्रेस नहीं बता रही सरकार
हरियाणा की HCS भर्ती पर विवाद:सिलेक्ट हुए ‘लाईन वार’ अभ्यर्थियों पर सवाल; सुरजेवाला बोले- अधिकारियों की संख्या, सूची, एड्रेस नहीं बता रही सरकार हरियाणा की HCS भर्ती को लेकर राज्यसभा सांसद व कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने HCS भर्ती में ‘लाईन वार’ अभ्यर्थियों की भर्ती ने खड़े किए सवालिया निशान लगाए हैं। बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इस भर्ती में SC-BC युवाओं को जानबूझकर वंचित किया गया है। इसके साथ ही हरियाणा से बाहर के लोगों की भर्ती छिपाने के लिए भाजपा सरकार षडयंत्रकारी तरीके से चयनित HCS अधिकारियों की ‘संख्या’, ‘सूची’ व ‘पता’ नहीं बता रही है। उन्होंने कहा है कि हरियाणा सरकार ने 2023 HCS भर्ती में 121 पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन दिया। 87,000 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया। 1,706 अभ्यर्थियों ने HCS मेन एग्ज़ाम पास किया। 275 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। 14 जून 2024 को 275 अभ्यर्थियों के अंक जारी कर दिए गए, परंतु आज तक 3 सवालों के जवाब नहीं मिल पाए। उन्होंने इन सवालों के जवाब मांगे हैं। यहां पढ़िए क्या हैं सुरजेवाला के सवाल… सीरीज वाइज नंबर पर उठाए सवाल HCS मेन एग्ज़ाम में एक सीरीज़ में बैठे, यानी एक कमरे में आगे-पीछे बैठे व साथ-साथ इंटरव्यू हुए अनेकों अभ्यर्थियों की सलेक्शन हो गई। 275 इंटरव्यू में बैठे अभ्यर्थियों में से 345 अंक (जनरल कैटेगरी) पाने वाले अभ्यर्थी की HCS में सलेक्शन हुई है। सुरजेवाला ने 2311, 2313, 2314, 2317, 2318, 2322, 2325, 2329, 2330, 2332, 2333, 2335, 2338, 2342 इसके अलावा 2301, 2302, 2304 चयनित रोल नंबरों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इसके पीछे NEET एग्जाम का हवाला दिया है। इस एग्जाम में 8 टॉपर एक दूसरे के आगे-पीछे बैठे पाए गए हैं। SC आरक्षित 31 पदों में से 9 पद खाली क्यों छोड़ दिए? सुरजेवाला ने 15 जून, 2024 को SC-BC के अभ्यर्थियों को लेकर हमने निम्नलिखित गंभीर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा है कि SC आरक्षित 31 पदों में से 9 पद खाली क्यों छोड़ दिए।2022 HCS भर्ती में भी SC आरक्षित 20 पदों में से 14 पद खाली क्यों छोड़ दिए गए थे? BC (A) के 19 आरक्षित पदों में 19 ही लोग बुलाकर 19 ही सलेक्ट कैसे कर लिए? 3 गुना BC (A) के बच्चों को क्यों नहीं बुलाया गया। 2022 HCS भर्ती में भी इसी प्रकार 10 BC (A) के पदों में से 7 खाली क्यों रह गए थे। BC (B) श्रेणी में 7 आरक्षित पदों पर 8 बच्चों को इंटरव्यू के लिए बुलाकर उन्हीं में से 7 को भर्ती क्यों किया गया? पदों के अनुपात में 3 गुना बच्चों को इंटरव्यू के लिए क्यों नहीं बुलाया गया? 2022 HCS भर्ती में BC (B) के 5 पदों में से 4 पद खाली क्यों छोड़ दिए गए? हरियाणा के बाहर के युवाओं को दे रही सरकार भर्ती जहां SC, BC (A), BC (B) के पद ही नहीं भरे जा रहे, या तीन गुना कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए बुलाए ही नहीं जा रहे, वहां जनरल कैटेगरी में हरियाणा से बाहर के चहेतों की भर्ती अब आम बात बन गई है। इसी वजह से भाजपा सरकार न तो सलेक्टेड HCS कैंडिडेट्स की संख्या बता रही, न ही उनकी सूची दे रही और न ही सलेक्टेड कैंडिडेट्स का पता बता रही क्योंकि लीपा-पोती से हर बाहर के कैंडिडेट की भर्ती हुई होगी, इसलिए सलेक्टेड HCS अधिकारियों की ‘संख्या’, ‘सूची’ और ‘पता’ नहीं बताया जा रहा।

सोनीपत में 2 पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार:बागपत के पंडित से 3 जिंदा कारतूस भी बरामद; वारदात की फिराक में था
सोनीपत में 2 पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार:बागपत के पंडित से 3 जिंदा कारतूस भी बरामद; वारदात की फिराक में था हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने गढ़ मिर्कपुर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से दो पिस्तौल व कारतूस बरामद हुए हैं। युवक पर पहले भी केस दर्ज हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस की SAG यूनिट सेक्टर 7 के HC अमित के अनुसार, वे टीम के साथ गढ़ मिर्कपुर गांव के अड्डे पर थे। इसी दौरान सूचना मिली कि एक नौजवान लड़का अमित कुमार उर्फ पंडित निवासी बागपत यूपी, जिसने नीले रंग की जैकेट व ग्रे रंग की लोवर पहन रखी है, वह गांव जाजल की तरफ जाने वाले यमुना बांध पर मेरठ रोड गढ़ मिर्कपुर पर व्हीकल के इन्तजार मे खड़ा है। उसके पास अवैध हथियार हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बागपत के रहने वाले अमित कुमार उर्फ पंडित को हिरासत में लिया। पुलिस की तलाशी में आरोपी के पास से 2 देसी पिस्तौल बरामद हुए, जिनमें .315 और .32 बोर के पिस्तौल के साथ कई कारतूस भी शामिल हैं। थाना बहालगढ़ में पुलिस ने आरोपी पंडित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उससे गहन पूछताछ की जा रही है। जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी इन हथियारों को कहां से लाया था और इनका इस्तेमाल किस उद्देश्य के लिए करना चाहता था। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोगों ने पुलिस से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं और जल्द ही इस मामले में अहम खुलासे हो सकते हैं।

फरीदाबाद में 3 वर्षीय बच्ची से रेप, सड़कों पर लोग:बजरंग दल और VHP ने कहा-दोषियों को फांसी हो, परिवार को आर्थिक मदद मिले
फरीदाबाद में 3 वर्षीय बच्ची से रेप, सड़कों पर लोग:बजरंग दल और VHP ने कहा-दोषियों को फांसी हो, परिवार को आर्थिक मदद मिले फरीदाबाद में तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुई रेप की घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। शुक्रवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया और तहसीलदार यशवंत सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने दोषी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की मांग की है। उनकी प्रमुख मांगों में मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाना और दोषी को फांसी की सजा देना शामिल है। कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से अपराधियों के लिए एनकाउंटर नीति लागू करने और दोषी के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की भी मांग की है। पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रदर्शनकारियों ने सरकार से परिवार को आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन उचित कार्रवाई नहीं करता है, तो वे स्वयं कार्रवाई करने को मजबूर होंगे।