हरियाणा के हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा ने दावा किया कि उसके पति दीपक हुड्डा को लड़कों में इंटरेस्ट है। इसका पता मुझे शादी के बाद चला। बूरा कल हिसार के महिला थाने में पति व पूर्व इंडियन कबड्डी कैप्टन दीपक हुड्डा से मारपीट का वीडियो सामने आने पर सफाई दे रहीं थी। बूरा ने कहा कि मुझे जानबूझकर हिंसात्मक दिखाया जा रहा है, जबकि दीपक हुड्डा ही मुझसे मारपीट करता था। दीपक ने मुझे वीडियो दिखाने के लिए बुलाया था। वीडियो के शुरू और आखिरी का हिस्सा गायब है, जिसमें दीपक मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहा है। बाद में मुझे पैनिक अटैक आया, वह हिस्सा भी गायब कर दिया। थाने का वीडियो सार्वजनिक होने का मतलब यह है कि इस केस में दीपक के साथ हिसार SP मिला हुआ है। दोनों को फांसी की सजा होनी चाहिए।’ इससे पहले स्वीटी बूरा ने दावा किया था कि पुलिस थाने में कोई मारपीट नहीं हुई। उन पर हिसार पुलिस ने झूठा केस दर्ज किया है। मारपीट के वीडियो को लेकर स्वीटी बूरा की 3 अहम बातें… स्वीटी बूरा का मारपीट का VIDEO, कुर्सी से उठकर पति पर झपटीं, गला दबाया स्वीटी बूरा के पति से मारपीट का डेढ़ मिनट का वीडियो सामने आया था। जिसमें दिख रहा था कि हिसार के पुलिस थाने में पहले स्वीटी और दीपक के बीच बहस हुई। इसके बाद स्वीटी हाथ पर जोर से ताली मारते हुए खड़ी हुई और सामने कुर्सी पर बैठे दीपक हुड्डा पर हमला कर दिया। स्वीटी थाने में सबकी मौजूदगी में दीपक का गला दबा रही हैं। उन्हें पकड़कर झिंझोड़ रही हैं। इस दौरान स्वीटी बूरा बहुत एग्रेसिव नजर आ रही हैं। वहां मौजूद पुलिसकर्मी जब दीपक को उनसे छुड़ाते हैं, तब भी वह तेज-तेज आवाज में उंगली दिखाकर दीपक से बात करती हुई नजर आ रही हैं। इसी वीडियो के आधार पर हिसार पुलिस ने स्वीटी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया था। वीडियो में 7 लोग कमरे में बैठे हुए नजर आ रहे हैं, उसमें स्वीटी बूरा सफेद ट्रैक सूट में नजर आ रही है, उसके सामने हिसार महिला थाने की ASI एवं जांच अधिकारी दर्शना बैठी हैं। दर्शना के साथ दीपक हुड्डा के वकील सागर नीले कोट में नजर आ रहे हैं। वकील के साथ कुर्ता पायजामा पहने दीपक हुड्डा बैठे हैं। दीपक हुड्डा के सामने और स्वीटी बूरा के साथ बूरा के वकील सफेद पेंट शर्ट में बैठे हैं। दीपक हुड्डा के साथ दो लोग और आए थे वह भी कमरे में बैठे हैं। थाने में क्या हुआ था, इन 6 PHOTOS से समझिए… इस वीडियो पर आगे 2 कार्रवाई हुईं थीं स्वीटी और दीपक के बीच विवाद क्या है… स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा की शादी 3 साल पहले हुई थी। स्वीटी ने पति दीपक पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में FIR दर्ज करवाई थी। स्वीटी ने आरोप लगाया था कि पति ने उनके साथ मारपीट की। शादी में एक करोड़ और फॉर्च्यूनर देने के बावजूद उन्हें कम दहेज के लिए प्रताड़ित किया। वह दहेज में ढ़ाई करोड़ की मर्सिडीज मांगते रहे। इसको लेकर स्वीटी ने हिसार के पुलिस थाने में केस दर्ज करा दिया। वहीं दीपक ने भी स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। उन्होंने रोहतक में शिकायत दी थी। दीपक का कहना था कि स्वीटी ने सोते हुए उनका सिर फोड़ा। उन पर चाकू से हमला किया। उसके परिवार ने मेरा रुपया हड़पा। दीपक की शिकायत पर रोहतक में केस दर्ज हो चुका है। हिसार में दर्ज केस में ही स्वीटी को महिला पुलिस थाने बुलाया गया था। जहां से उनका मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। बता दें कि स्वीटी और दीपक इस वक्त BJP नेता हैं। दीपक ने महम सीट से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव हार गए थे। वहीं स्वीटी बरवाला सीट से टिकट मांग रही थी लेकिन भाजपा ने इनकार कर दिया। **************** ये खबर भी पढ़ें :-
बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति से मारपीट का VIDEO:पुलिस थाने में कुर्सी से उठी, दीपक हुड्डा का गला दबाया; पहले कहा था- मारपीट नहीं हुई हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने महिला पुलिस थाने में पति और इंडियन कबड्डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्डा से मारपीट की थी। इस घटना का डेढ़ मिनट का वीडियो सोमवार को सामने आया (पूरी खबर पढ़ें) बॉक्सर स्वीटी बूरा बोलीं-पति ने दहेज में मर्सिडीज मांगी:चलती गाड़ी में पीटा, गला दबाया, अगर मुझे कुछ हुआ तो दीपक और हिसार SP जिम्मेदार हिसार की रहने वाली इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा का अपने पति व भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के साथ विवाद बढ़ता जा रहा है। 23 मार्च को स्वीटी बूरा ने कहा- ‘पति दीपक हुड्डा ने शादी से पहले ढाई करोड़ रुपए की मर्सिडीज मांगी थी। वह खाते-पीते टाइम उससे मारपीट करता था। पढ़ें पूरी खबर हरियाणा के हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा ने दावा किया कि उसके पति दीपक हुड्डा को लड़कों में इंटरेस्ट है। इसका पता मुझे शादी के बाद चला। बूरा कल हिसार के महिला थाने में पति व पूर्व इंडियन कबड्डी कैप्टन दीपक हुड्डा से मारपीट का वीडियो सामने आने पर सफाई दे रहीं थी। बूरा ने कहा कि मुझे जानबूझकर हिंसात्मक दिखाया जा रहा है, जबकि दीपक हुड्डा ही मुझसे मारपीट करता था। दीपक ने मुझे वीडियो दिखाने के लिए बुलाया था। वीडियो के शुरू और आखिरी का हिस्सा गायब है, जिसमें दीपक मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहा है। बाद में मुझे पैनिक अटैक आया, वह हिस्सा भी गायब कर दिया। थाने का वीडियो सार्वजनिक होने का मतलब यह है कि इस केस में दीपक के साथ हिसार SP मिला हुआ है। दोनों को फांसी की सजा होनी चाहिए।’ इससे पहले स्वीटी बूरा ने दावा किया था कि पुलिस थाने में कोई मारपीट नहीं हुई। उन पर हिसार पुलिस ने झूठा केस दर्ज किया है। मारपीट के वीडियो को लेकर स्वीटी बूरा की 3 अहम बातें… स्वीटी बूरा का मारपीट का VIDEO, कुर्सी से उठकर पति पर झपटीं, गला दबाया स्वीटी बूरा के पति से मारपीट का डेढ़ मिनट का वीडियो सामने आया था। जिसमें दिख रहा था कि हिसार के पुलिस थाने में पहले स्वीटी और दीपक के बीच बहस हुई। इसके बाद स्वीटी हाथ पर जोर से ताली मारते हुए खड़ी हुई और सामने कुर्सी पर बैठे दीपक हुड्डा पर हमला कर दिया। स्वीटी थाने में सबकी मौजूदगी में दीपक का गला दबा रही हैं। उन्हें पकड़कर झिंझोड़ रही हैं। इस दौरान स्वीटी बूरा बहुत एग्रेसिव नजर आ रही हैं। वहां मौजूद पुलिसकर्मी जब दीपक को उनसे छुड़ाते हैं, तब भी वह तेज-तेज आवाज में उंगली दिखाकर दीपक से बात करती हुई नजर आ रही हैं। इसी वीडियो के आधार पर हिसार पुलिस ने स्वीटी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया था। वीडियो में 7 लोग कमरे में बैठे हुए नजर आ रहे हैं, उसमें स्वीटी बूरा सफेद ट्रैक सूट में नजर आ रही है, उसके सामने हिसार महिला थाने की ASI एवं जांच अधिकारी दर्शना बैठी हैं। दर्शना के साथ दीपक हुड्डा के वकील सागर नीले कोट में नजर आ रहे हैं। वकील के साथ कुर्ता पायजामा पहने दीपक हुड्डा बैठे हैं। दीपक हुड्डा के सामने और स्वीटी बूरा के साथ बूरा के वकील सफेद पेंट शर्ट में बैठे हैं। दीपक हुड्डा के साथ दो लोग और आए थे वह भी कमरे में बैठे हैं। थाने में क्या हुआ था, इन 6 PHOTOS से समझिए… इस वीडियो पर आगे 2 कार्रवाई हुईं थीं स्वीटी और दीपक के बीच विवाद क्या है… स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा की शादी 3 साल पहले हुई थी। स्वीटी ने पति दीपक पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में FIR दर्ज करवाई थी। स्वीटी ने आरोप लगाया था कि पति ने उनके साथ मारपीट की। शादी में एक करोड़ और फॉर्च्यूनर देने के बावजूद उन्हें कम दहेज के लिए प्रताड़ित किया। वह दहेज में ढ़ाई करोड़ की मर्सिडीज मांगते रहे। इसको लेकर स्वीटी ने हिसार के पुलिस थाने में केस दर्ज करा दिया। वहीं दीपक ने भी स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। उन्होंने रोहतक में शिकायत दी थी। दीपक का कहना था कि स्वीटी ने सोते हुए उनका सिर फोड़ा। उन पर चाकू से हमला किया। उसके परिवार ने मेरा रुपया हड़पा। दीपक की शिकायत पर रोहतक में केस दर्ज हो चुका है। हिसार में दर्ज केस में ही स्वीटी को महिला पुलिस थाने बुलाया गया था। जहां से उनका मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। बता दें कि स्वीटी और दीपक इस वक्त BJP नेता हैं। दीपक ने महम सीट से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव हार गए थे। वहीं स्वीटी बरवाला सीट से टिकट मांग रही थी लेकिन भाजपा ने इनकार कर दिया। **************** ये खबर भी पढ़ें :-
बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति से मारपीट का VIDEO:पुलिस थाने में कुर्सी से उठी, दीपक हुड्डा का गला दबाया; पहले कहा था- मारपीट नहीं हुई हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने महिला पुलिस थाने में पति और इंडियन कबड्डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्डा से मारपीट की थी। इस घटना का डेढ़ मिनट का वीडियो सोमवार को सामने आया (पूरी खबर पढ़ें) बॉक्सर स्वीटी बूरा बोलीं-पति ने दहेज में मर्सिडीज मांगी:चलती गाड़ी में पीटा, गला दबाया, अगर मुझे कुछ हुआ तो दीपक और हिसार SP जिम्मेदार हिसार की रहने वाली इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा का अपने पति व भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के साथ विवाद बढ़ता जा रहा है। 23 मार्च को स्वीटी बूरा ने कहा- ‘पति दीपक हुड्डा ने शादी से पहले ढाई करोड़ रुपए की मर्सिडीज मांगी थी। वह खाते-पीते टाइम उससे मारपीट करता था। पढ़ें पूरी खबर हरियाणा | दैनिक भास्कर
