आगरा में दो दिन पहले इंजीनियरिंग की छात्रा ने दयालबाग चौकी पर पहले हंगामा किया। पुलिस से भिड़ गई। फिर मऊ रोड पर आकर अपने कपड़े उतार फेंके। लड़की के पास लैपटॉप, टैबलेट और कॉपी-किताबें, बैग… सभी समान बिखरे थे। होटल का विजिटिंग कार्ड भी था। उसके पास मिली एक कॉपी में कई पन्नों पर उसके प्यार के सबूत मिले। लिखा है- I Love You Shivansh… इसी शिवांश पर छात्रा ने 11 अगस्त को रेप की FIR कराई। फिर 25 अगस्त को लड़की कपड़े उतार कर हंगामा काट रही थी तो राहगीर तमाशा देखने लगे, वीडियो बनाने लगे। तभी एक राहगीर ने सोशल वर्कर नरेश पारस को इसकी सूचना दी। पुलिस आई तो छात्रा ने कहा कि मुझे इन पर भरोसा नहीं। सूचना पर नरेश पारस एक महिला डॉक्टर की स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। उसे कपड़ा पहनाया और हॉस्पिटल लाया। आगे 5 घंटे की पूरी घटना हॉस्पिटल लाने वाले नरेश पारस की जुबानी बताते हैं। फिर रेप केस की सच्चाई जानते हैं… हॉस्पिटल में होश आया तो पूछी- मैं यहां कैसे पहुंची?
नरेश पारस ने बताया- मेरे पास 25 अगस्त (रविवार) सुबह लगभग 11 बजे फोन आया कि एक लड़की न्यूड मऊ रोड पर बैठी है। लोग उसका वीडियो बना रहे हैं। मैंने उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल लाया। लड़की एक घंटे से ज्यादा समय तक यहां महिला डॉक्टर की क्लिनिक पर बेसुध लेटी रही। जब उसे होश आया तो पहला सवाल किया- मैं यहां कैसे पहुंची? दूसरा सवाल- मुझे पानी पीना है, मिलेगा क्या? लड़की को गिलास में पानी दिया गया, जिसे उसने पीने से मना कर दिया। पानी की बोतल मंगाई गई, उसने उसे भी पीने से मना कर दिया। बाद में सीलबंद पानी की बोतल मंगाई। लड़की ने बोतल की सील खुद खोलकर पानी पीया। फिर टॉयलेट जाने की बात कहकर क्लिनिक से बाहर निकल गई। लड़की की मां फोन पर बोली- हमें उससे कोई मतलब नहीं
रोड पर इधर-उधर भटकने लगी। बड़बड़ाने लगी। इतने में पुलिस भी पहुंच चुकी थी। लड़की जिद करने लगी कि ये पुलिस वाले कौन हैं? मुझे इन पर भरोसा नहीं। 112 नंबर पर मेरे सामने फोन करो, तब समझूं कि असली पुलिस वाले आए हैं। लड़की को समझाया गया कि ये पुलिस वाले असली ही हैं। काफी मनाने के बाद लड़की ने विश्वास किया। इसके बाद लड़की से अपनी मां को फोन करने के लिए कहा। नरेश पारस ने बताया- लड़की मूल रूप से लखनऊ में तकरोही क्षेत्र की रहने वाली है। मैंने लड़की की मां से फोन पर उसकी स्थिति बताई। उसकी मां ने कहा कि हमें इससे कोई मतलब नहीं है। चाहे NGO के पास ले जाओ या हॉस्पिटल… हमें कोई मतलब नहीं। मुझे उससे न तो मिलना है और न ही बात करनी है। इसके बाद फोन कट गया और स्विच ऑफ हो गया। प्राइवेट हॉस्पिटल से महिला डॉक्टर ने लड़की को मेंटल हॉस्पिटल ले जाने की बात कही। फिर 5 घंटे बाद शाम करीब 4 बजे लड़की को मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। अब रेप केस और अब तक की पुलिस पड़ताल के बारे में जानिए… 11 अगस्त को सीनियर स्टूडेंट पर कराई रेप की FIR
इसी इंजीनियरिंग की छात्रा ने 11 अगस्त को सिकंदरा थाने में सीनियर स्टूडेंट शिवांश पर रेप की FIR कराई। आरोप लगाया कि उसने कार में जबरन रेप किया। विरोध करने पर उसकी पिटाई की। उसे अर्द्धनग्न हालत में सड़क पर फेंक दिया। किसी तरह से वह थाने पहुंची है। पुलिस से उसने बताया कि वह लखनऊ की रहने वाली है। यहां इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष की छात्रा है। 10 अगस्त की शाम को वह कारगिल चौराहे पर थी। इसी दौरान कॉलेज में पढ़ने वाला उसका सीनियर शिवांश कार लेकर पहुंचा। शिवांश ने हाथ पकड़कर उसे कार में जबरदस्ती बैठा लिया। कार में पर्दे लगे थे। उसने मेरे हाथ-पैर बांध दिए। फिर मुझे पीटने लगा और मेरे साथ रेप किया। शिवांश ने मेरे साथ गलत काम करने के बाद मुझे सड़क पर धक्का देकर वहां से भाग गया। मेरी झूठी शिकायत की, मार्कशीट रुकवा दी
छात्रा ने पुलिस को बताया- शिवांश की पढ़ाई पूरी हो चुकी है। वो मुझसे एक साल सीनियर है। विश्वविद्यालय में कई लड़कियों को बहलाकर संबंध बना चुका है। कई बार मुझसे भी दोस्ती का प्रयास किया, लेकिन मैंने मना कर दिया। उसने विभाग अध्यक्ष से मेरी झूठी शिकायत की। इस कारण मेरी मार्कशीट अभी नहीं मिल पाई। थाने पहुंची पीड़िता, पुलिस ने कराया मेडिकल
थाना प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राथमिक जांच में आरोपी की लोकेशन जम्मू के कॉलेज में मिली है। सभी पॉइंट को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। 29 जुलाई को भी युवती ने युवक पर मारपीट का आरोप लगाया था। इसकी जांच भी की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल करवाया है। तहरीर में लिखा- आरोपी को सख्त सजा मिले
तहरीर में छात्रा ने लिखा- अब मैं शादी के लायक नहीं रही। मैं अपने माता-पिता पर बोझ नहीं बनूंगी। आरोपी को सख्त सजा मिले। जैसे उसने मेरी जिंदगी खराब की है, वैसे उसकी भी लाइफ खराब हो। FIR के 14 दिन बाद दयालबाग चौकी पर हंगामा किया
छात्रा अपने केस को लेकर पुलिस के चक्कर काट रही थी। 11 अगस्त (रविवार) उसने रेप की FIR कराई। इसके 14 दिन बाद 25 अगस्त (रविवार) को छात्रा दयालबाग चौकी भी पहुंच गई। यहां उसने जमकर हंगामा किया था। चौकी पुलिस ने जानकारी की तो पता चला कि थाना सिकंदरा में पहले से ही मुकदमा दर्ज है। इसके बाद वो लड़की मऊ रोड पहुंची और खुद ही अपने कपड़े उतार कर फेंक दिए। पुलिस से लड़ी, फिर ईयरफोन लगाकर डांस किया
पुलिस की जांच में पता चला है कि जिस जगह लड़की मिली थी, वहां वो दो दिन से भटक रही थी। 23 अगस्त की रात वो मऊ रोड की ही एक दुकान के बाहर बैठी रही। दो सिपाहियों ने उससे रात में वहां बैठने की वजह भी पूछी, जिस पर वो सिपाहियों से लड़ी थी। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड है। उसी रात छात्रा ने दुकान के बाहर रखे मिट्टी के कुल्हड़ तोड़ दिए। ईयरफोन लगाकर टूटे कुल्हड़ पर डांस भी किया था। पुलिस की अब तक की पड़ताल और आरोपी का पक्ष जानिए… छात्र ने सारे आरोप झूठ बताए, CCTV में दिखाया कि वो जम्मू में था
जिस पर छात्रा ने रेप की FIR कराई, वो शिवांश भी जम्मू से पुलिस के पास पहुंचा। उसने अपने जम्मू कैंपस में होने के सबूत दिए हैं। हालांकि पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने जम्मू के IIT से भी रिपोर्ट मांगी थी, जिसमें जानकारी मिली कि शिवांश घटना वाले दिन कैंपस में ही मौजूद था। इसका CCTV भी पुलिस के पास है। उसने पूरे आरोपों को झूठा बताया। ACP आदित्य कुमार ने कहा- डॉक्टरों के मुताबिक अभी लड़की की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मानसिक रूप से वह स्वस्थ होगी, तब उससे आगे की पूछताछ की जाएगी। अभी लड़की के लगाए आरोपों पर आरोपी ने अपने सबूत पेश किए हैं। लड़की के स्वस्थ होने पर पता चल पाएगा कि घटना की सच्चाई क्या है? लड़की इस स्थिति में कैसे पहुंची? ये भी पढ़ें:- प्रयागराज में जन्माष्टमी पर पैदा होते ही बच्ची को कूड़े में फेंका, झाड़ियों के बीच रोती मिली जन्माष्टमी के दिन बेटे-बेटियों के पैदा होने पर उन्हें भगवान का रूप मान खुशी मनाने की कई खबरें आईं। इसी बीच प्रयागराज में इंसानियत को शर्मसार करते हुए एक नवजात बच्ची को कूड़े के ढेर के पास फेंक दिया गया। झाड़ियों में बदनसीब बच्ची की रोने की आवाज सुनकर राहगीर सूरज पटेल ने पुलिस बुलाई। फूलपुर पुलिस ने नवजात बच्ची को हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर ने चेकअप के बाद बच्ची को स्वस्थ बताया। जन्म के तुरंत बाद ही फेंका गया। अब बच्ची चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की देखरेख में है। पढ़ें पूरी खबर… आगरा में दो दिन पहले इंजीनियरिंग की छात्रा ने दयालबाग चौकी पर पहले हंगामा किया। पुलिस से भिड़ गई। फिर मऊ रोड पर आकर अपने कपड़े उतार फेंके। लड़की के पास लैपटॉप, टैबलेट और कॉपी-किताबें, बैग… सभी समान बिखरे थे। होटल का विजिटिंग कार्ड भी था। उसके पास मिली एक कॉपी में कई पन्नों पर उसके प्यार के सबूत मिले। लिखा है- I Love You Shivansh… इसी शिवांश पर छात्रा ने 11 अगस्त को रेप की FIR कराई। फिर 25 अगस्त को लड़की कपड़े उतार कर हंगामा काट रही थी तो राहगीर तमाशा देखने लगे, वीडियो बनाने लगे। तभी एक राहगीर ने सोशल वर्कर नरेश पारस को इसकी सूचना दी। पुलिस आई तो छात्रा ने कहा कि मुझे इन पर भरोसा नहीं। सूचना पर नरेश पारस एक महिला डॉक्टर की स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। उसे कपड़ा पहनाया और हॉस्पिटल लाया। आगे 5 घंटे की पूरी घटना हॉस्पिटल लाने वाले नरेश पारस की जुबानी बताते हैं। फिर रेप केस की सच्चाई जानते हैं… हॉस्पिटल में होश आया तो पूछी- मैं यहां कैसे पहुंची?
नरेश पारस ने बताया- मेरे पास 25 अगस्त (रविवार) सुबह लगभग 11 बजे फोन आया कि एक लड़की न्यूड मऊ रोड पर बैठी है। लोग उसका वीडियो बना रहे हैं। मैंने उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल लाया। लड़की एक घंटे से ज्यादा समय तक यहां महिला डॉक्टर की क्लिनिक पर बेसुध लेटी रही। जब उसे होश आया तो पहला सवाल किया- मैं यहां कैसे पहुंची? दूसरा सवाल- मुझे पानी पीना है, मिलेगा क्या? लड़की को गिलास में पानी दिया गया, जिसे उसने पीने से मना कर दिया। पानी की बोतल मंगाई गई, उसने उसे भी पीने से मना कर दिया। बाद में सीलबंद पानी की बोतल मंगाई। लड़की ने बोतल की सील खुद खोलकर पानी पीया। फिर टॉयलेट जाने की बात कहकर क्लिनिक से बाहर निकल गई। लड़की की मां फोन पर बोली- हमें उससे कोई मतलब नहीं
रोड पर इधर-उधर भटकने लगी। बड़बड़ाने लगी। इतने में पुलिस भी पहुंच चुकी थी। लड़की जिद करने लगी कि ये पुलिस वाले कौन हैं? मुझे इन पर भरोसा नहीं। 112 नंबर पर मेरे सामने फोन करो, तब समझूं कि असली पुलिस वाले आए हैं। लड़की को समझाया गया कि ये पुलिस वाले असली ही हैं। काफी मनाने के बाद लड़की ने विश्वास किया। इसके बाद लड़की से अपनी मां को फोन करने के लिए कहा। नरेश पारस ने बताया- लड़की मूल रूप से लखनऊ में तकरोही क्षेत्र की रहने वाली है। मैंने लड़की की मां से फोन पर उसकी स्थिति बताई। उसकी मां ने कहा कि हमें इससे कोई मतलब नहीं है। चाहे NGO के पास ले जाओ या हॉस्पिटल… हमें कोई मतलब नहीं। मुझे उससे न तो मिलना है और न ही बात करनी है। इसके बाद फोन कट गया और स्विच ऑफ हो गया। प्राइवेट हॉस्पिटल से महिला डॉक्टर ने लड़की को मेंटल हॉस्पिटल ले जाने की बात कही। फिर 5 घंटे बाद शाम करीब 4 बजे लड़की को मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। अब रेप केस और अब तक की पुलिस पड़ताल के बारे में जानिए… 11 अगस्त को सीनियर स्टूडेंट पर कराई रेप की FIR
इसी इंजीनियरिंग की छात्रा ने 11 अगस्त को सिकंदरा थाने में सीनियर स्टूडेंट शिवांश पर रेप की FIR कराई। आरोप लगाया कि उसने कार में जबरन रेप किया। विरोध करने पर उसकी पिटाई की। उसे अर्द्धनग्न हालत में सड़क पर फेंक दिया। किसी तरह से वह थाने पहुंची है। पुलिस से उसने बताया कि वह लखनऊ की रहने वाली है। यहां इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष की छात्रा है। 10 अगस्त की शाम को वह कारगिल चौराहे पर थी। इसी दौरान कॉलेज में पढ़ने वाला उसका सीनियर शिवांश कार लेकर पहुंचा। शिवांश ने हाथ पकड़कर उसे कार में जबरदस्ती बैठा लिया। कार में पर्दे लगे थे। उसने मेरे हाथ-पैर बांध दिए। फिर मुझे पीटने लगा और मेरे साथ रेप किया। शिवांश ने मेरे साथ गलत काम करने के बाद मुझे सड़क पर धक्का देकर वहां से भाग गया। मेरी झूठी शिकायत की, मार्कशीट रुकवा दी
छात्रा ने पुलिस को बताया- शिवांश की पढ़ाई पूरी हो चुकी है। वो मुझसे एक साल सीनियर है। विश्वविद्यालय में कई लड़कियों को बहलाकर संबंध बना चुका है। कई बार मुझसे भी दोस्ती का प्रयास किया, लेकिन मैंने मना कर दिया। उसने विभाग अध्यक्ष से मेरी झूठी शिकायत की। इस कारण मेरी मार्कशीट अभी नहीं मिल पाई। थाने पहुंची पीड़िता, पुलिस ने कराया मेडिकल
थाना प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राथमिक जांच में आरोपी की लोकेशन जम्मू के कॉलेज में मिली है। सभी पॉइंट को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। 29 जुलाई को भी युवती ने युवक पर मारपीट का आरोप लगाया था। इसकी जांच भी की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल करवाया है। तहरीर में लिखा- आरोपी को सख्त सजा मिले
तहरीर में छात्रा ने लिखा- अब मैं शादी के लायक नहीं रही। मैं अपने माता-पिता पर बोझ नहीं बनूंगी। आरोपी को सख्त सजा मिले। जैसे उसने मेरी जिंदगी खराब की है, वैसे उसकी भी लाइफ खराब हो। FIR के 14 दिन बाद दयालबाग चौकी पर हंगामा किया
छात्रा अपने केस को लेकर पुलिस के चक्कर काट रही थी। 11 अगस्त (रविवार) उसने रेप की FIR कराई। इसके 14 दिन बाद 25 अगस्त (रविवार) को छात्रा दयालबाग चौकी भी पहुंच गई। यहां उसने जमकर हंगामा किया था। चौकी पुलिस ने जानकारी की तो पता चला कि थाना सिकंदरा में पहले से ही मुकदमा दर्ज है। इसके बाद वो लड़की मऊ रोड पहुंची और खुद ही अपने कपड़े उतार कर फेंक दिए। पुलिस से लड़ी, फिर ईयरफोन लगाकर डांस किया
पुलिस की जांच में पता चला है कि जिस जगह लड़की मिली थी, वहां वो दो दिन से भटक रही थी। 23 अगस्त की रात वो मऊ रोड की ही एक दुकान के बाहर बैठी रही। दो सिपाहियों ने उससे रात में वहां बैठने की वजह भी पूछी, जिस पर वो सिपाहियों से लड़ी थी। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड है। उसी रात छात्रा ने दुकान के बाहर रखे मिट्टी के कुल्हड़ तोड़ दिए। ईयरफोन लगाकर टूटे कुल्हड़ पर डांस भी किया था। पुलिस की अब तक की पड़ताल और आरोपी का पक्ष जानिए… छात्र ने सारे आरोप झूठ बताए, CCTV में दिखाया कि वो जम्मू में था
जिस पर छात्रा ने रेप की FIR कराई, वो शिवांश भी जम्मू से पुलिस के पास पहुंचा। उसने अपने जम्मू कैंपस में होने के सबूत दिए हैं। हालांकि पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने जम्मू के IIT से भी रिपोर्ट मांगी थी, जिसमें जानकारी मिली कि शिवांश घटना वाले दिन कैंपस में ही मौजूद था। इसका CCTV भी पुलिस के पास है। उसने पूरे आरोपों को झूठा बताया। ACP आदित्य कुमार ने कहा- डॉक्टरों के मुताबिक अभी लड़की की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मानसिक रूप से वह स्वस्थ होगी, तब उससे आगे की पूछताछ की जाएगी। अभी लड़की के लगाए आरोपों पर आरोपी ने अपने सबूत पेश किए हैं। लड़की के स्वस्थ होने पर पता चल पाएगा कि घटना की सच्चाई क्या है? लड़की इस स्थिति में कैसे पहुंची? ये भी पढ़ें:- प्रयागराज में जन्माष्टमी पर पैदा होते ही बच्ची को कूड़े में फेंका, झाड़ियों के बीच रोती मिली जन्माष्टमी के दिन बेटे-बेटियों के पैदा होने पर उन्हें भगवान का रूप मान खुशी मनाने की कई खबरें आईं। इसी बीच प्रयागराज में इंसानियत को शर्मसार करते हुए एक नवजात बच्ची को कूड़े के ढेर के पास फेंक दिया गया। झाड़ियों में बदनसीब बच्ची की रोने की आवाज सुनकर राहगीर सूरज पटेल ने पुलिस बुलाई। फूलपुर पुलिस ने नवजात बच्ची को हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर ने चेकअप के बाद बच्ची को स्वस्थ बताया। जन्म के तुरंत बाद ही फेंका गया। अब बच्ची चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की देखरेख में है। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर