“मेरी देवरानी ज्योति और अंकित पुरोहित के बीच प्रेम संबंध थे। अब दोनों का ब्रेकअप हो गया था, मगर अंकित पीछे पड़ा था। दो बार पहले वो मारने की कोशिश कर चुका था तो हम लोगों ने बचा लिया। लेकिन शनिवार को उसने अकेला पाकर ज्योति को मार डाला।” झांसी में यह बात कहते हुए जेठानी कीर्ति अहिरवार रोने लगी। जिनकी देवरानी ज्योति की तलवार मारकर बॉयफ्रेंड ने हत्या कर दी। जेठानी ने कहा- मरने से पहले ज्योति मुझे अंकित का नाम बताकर गई है। यह भी कहा कि उसे सजा दिलाना। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की 4 टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। घटनास्थल पर ज्योति के दर्द से तड़पते और हमला कर भागते हुए आरोपी के वीडियो सामने आएं हैं। दो माह पहले भी मारने आया था ज्योति देवी (32) सीपरी बाजार के मसीहागंज की रहने वाली थी। वह आशा वर्कर का काम करती थी। काम के सिलसिले में बरुआसागर जाती थी। जहां पर उसकी मुलाकात अंकित पुरोहित से हो गई। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। अब किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई थी। ज्योति उससे दूरी बनाना चाहती थी, लेकिन अंकित पीछे पड़ गया था। दो माह पहले भी वो चाकू लेकर ज्योति को मारने आया था। तब उसके पति अंकित को पकड़ लिया था। समझाने के बाद उसे छोड़ दिया था। मैं अंदर गई तो घर में घुस गया ज्योति की जेठानी ने बताया कि “शनिवार को मैं घर के बाहर बैठी थी। तभी वो लड़का (अंकित पुरोहित) दो चक्कर लगा गया। देख गया कि गली में कोई है या नहीं। फिर मैं घर के अंदर चली गई। तभी वो सीधे छत पर चढ़ गया। जहां पर ज्योति गेहूं साफ कर रही थी। उसने तलवार से ज्योति पर ताबड़तोड़ वार किए। दोनों हाथ की नस काट दी, सिर और पैर में तलवार मारी और फिर पेट में घोंप दी। फिर दौड़ता हुआ घर से भाग गया। मैं शोर सुनकर छत पर पहुंची तो ज्योति लहूलुहान हालत में पड़ी थी। तब मैंने उसके जख्मों पर कपड़ा बांधा। फिर ऑटो से मेडिकल कॉलेज लेकर आए। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।” पेट बांध दो, बच जाऊंगी घटनास्थल पर लहूलुहान हालत पड़ी ज्योति के दर्द से कहराते हुए तीन वीडियो भी सामने आए हैं। जिसमें एक महिला उसके जख्मों पर कपड़ा बांध रही है। ज्योति कह रही है कि पेट में बांध दो, मैं बच जाऊंगी। पेट में ज्यादा चोट लगी है। हे भगवान अंगूठा, पैर और पेट सब काट दिया। कीर्ति ने कहा कि जब मैं छत पर पहुंची तो देवरानी लहूलुहान हालत में थी। पूछने पर उसने बताया कि बरुअसागर के अंकित पुरोहित ने मारा है। उसे कड़ी सजा दिलाना। अब हमारी मांग है कि हम लोगों को इंसाफ मिलना चाहिए। सीसीटीवी कैमरे में दिखा आरोपी घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी अंकित नजर आ रहा है। वह मुंह पर कपड़ा बांधकर बाइक से आता है। बाइक थोड़ी दूरी पर खड़ी करके वह पैदल ज्योति के घर पर जाता है। इसके बाद वह हत्या कर भाग जाता है। “मेरी देवरानी ज्योति और अंकित पुरोहित के बीच प्रेम संबंध थे। अब दोनों का ब्रेकअप हो गया था, मगर अंकित पीछे पड़ा था। दो बार पहले वो मारने की कोशिश कर चुका था तो हम लोगों ने बचा लिया। लेकिन शनिवार को उसने अकेला पाकर ज्योति को मार डाला।” झांसी में यह बात कहते हुए जेठानी कीर्ति अहिरवार रोने लगी। जिनकी देवरानी ज्योति की तलवार मारकर बॉयफ्रेंड ने हत्या कर दी। जेठानी ने कहा- मरने से पहले ज्योति मुझे अंकित का नाम बताकर गई है। यह भी कहा कि उसे सजा दिलाना। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की 4 टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। घटनास्थल पर ज्योति के दर्द से तड़पते और हमला कर भागते हुए आरोपी के वीडियो सामने आएं हैं। दो माह पहले भी मारने आया था ज्योति देवी (32) सीपरी बाजार के मसीहागंज की रहने वाली थी। वह आशा वर्कर का काम करती थी। काम के सिलसिले में बरुआसागर जाती थी। जहां पर उसकी मुलाकात अंकित पुरोहित से हो गई। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। अब किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई थी। ज्योति उससे दूरी बनाना चाहती थी, लेकिन अंकित पीछे पड़ गया था। दो माह पहले भी वो चाकू लेकर ज्योति को मारने आया था। तब उसके पति अंकित को पकड़ लिया था। समझाने के बाद उसे छोड़ दिया था। मैं अंदर गई तो घर में घुस गया ज्योति की जेठानी ने बताया कि “शनिवार को मैं घर के बाहर बैठी थी। तभी वो लड़का (अंकित पुरोहित) दो चक्कर लगा गया। देख गया कि गली में कोई है या नहीं। फिर मैं घर के अंदर चली गई। तभी वो सीधे छत पर चढ़ गया। जहां पर ज्योति गेहूं साफ कर रही थी। उसने तलवार से ज्योति पर ताबड़तोड़ वार किए। दोनों हाथ की नस काट दी, सिर और पैर में तलवार मारी और फिर पेट में घोंप दी। फिर दौड़ता हुआ घर से भाग गया। मैं शोर सुनकर छत पर पहुंची तो ज्योति लहूलुहान हालत में पड़ी थी। तब मैंने उसके जख्मों पर कपड़ा बांधा। फिर ऑटो से मेडिकल कॉलेज लेकर आए। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।” पेट बांध दो, बच जाऊंगी घटनास्थल पर लहूलुहान हालत पड़ी ज्योति के दर्द से कहराते हुए तीन वीडियो भी सामने आए हैं। जिसमें एक महिला उसके जख्मों पर कपड़ा बांध रही है। ज्योति कह रही है कि पेट में बांध दो, मैं बच जाऊंगी। पेट में ज्यादा चोट लगी है। हे भगवान अंगूठा, पैर और पेट सब काट दिया। कीर्ति ने कहा कि जब मैं छत पर पहुंची तो देवरानी लहूलुहान हालत में थी। पूछने पर उसने बताया कि बरुअसागर के अंकित पुरोहित ने मारा है। उसे कड़ी सजा दिलाना। अब हमारी मांग है कि हम लोगों को इंसाफ मिलना चाहिए। सीसीटीवी कैमरे में दिखा आरोपी घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी अंकित नजर आ रहा है। वह मुंह पर कपड़ा बांधकर बाइक से आता है। बाइक थोड़ी दूरी पर खड़ी करके वह पैदल ज्योति के घर पर जाता है। इसके बाद वह हत्या कर भाग जाता है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप में आशा वर्कर का मर्डर:झांसी में जेठानी बोली- वो पीछे पड़ा था, मरने से पहले देवरानी ने नाम बताया, बोली सजा दिलाना
