गुरुग्राम में तस्करों और गौरक्षकों में मुठभेड़:दो गाड़ियों में गोवंश मेवात ले जा रहे थे तस्कर, 80 KM पीछा करके तावडू में पकड़ा

गुरुग्राम में तस्करों और गौरक्षकों में मुठभेड़:दो गाड़ियों में गोवंश मेवात ले जा रहे थे तस्कर, 80 KM पीछा करके तावडू में पकड़ा

गुरुग्राम में गौ-तस्करी के खिलाफ गौरक्षकों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 गायें बरामद की हैं। गुप्त सूचना के आधार पर गौरक्षकों ने गुरुग्राम पुलिस के साथ मिलकर दो अलग-अलग जगहों पर गौ-तस्करों की गाड़ियों का पीछा किया और उन्हें पकड़ने में सफलता हासिल की। ​​ इस कार्रवाई में एक गाड़ी से 18 जिंदा गायें और दूसरी गाड़ी से गौ-मांस बरामद किया गया। हालांकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। गौरक्षक अभिषेक गौड़ ने बताया कि पहली घटना में गौरक्षकों को सूचना मिली थी कि एक कैंटर गाड़ी में 18 गायों को भरकर कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे के रास्ते पंजाब से मेवात की तरफ ले जाया जा रहा है। इन गायों को काटकर मांस को सप्लाई किया जाना है। गौरक्षकों ने सोनीपत से ही गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया और गुरुग्राम के तावडू तक पहुंच गए। फटे टायर पर दौड़ाई गाड़ी इस दौरान तस्कर की गाड़ी का टायर फट गया, जिसके बाद वे गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर 18 गौवंश को इलाज के लिए नजदीकी गोशाला भिजवाया। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिंद्रा पिकअप से मांस बरामद दूसरे मामले में गौ रक्षकों को गुरुग्राम-पलवल रोड पर एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी में गौ मांस की तस्करी की सूचना मिली। गौ रक्षकों ने पुलिस के साथ मिलकर गाड़ी का पीछा किया और काफी मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया। इस गाड़ी से गौ मांस बरामद हुआ है। जिसे पुलिस ने नियमानुसार मिट्टी में दफना दिया। इस मामले में भी तस्कर फरार हो गए, लेकिन गाड़ी को जब्त कर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। थम नहीं रहे तस्करी के मामले गौ तस्करी के मामले गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों में कम नहीं हो रहे हैं। कुछ दिन पहले भी एक 50 लाख रुपए की लग्जरी गाड़ी में गौवंश तस्करी का मामला सामने आया था। जिसे गौ रक्षकों और पुलिस ने पकड़ा था। आए दिन गौ तस्कर नए-नए तरीकों से तस्करी करने की कोशिश करते हैं, लेकिन गौ रक्षकों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से कई बार उन्हें नाकाम किया जाता है। विशेष टॉस्क फोर्स तक बनाई हरियाणा सरकार ने गौ तस्करी रोकने के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है, जिसमें हरियाणा पुलिस की टीमें सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। इस टास्क फोर्स ने कई बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया है, जिससे तस्करों में खौफ बढ़ा है, लेकिन गोवंशों की तस्करी नहीं थम रही है। पुलिस और गौ रक्षकों ने अपील की है कि लोग ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि गौ तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके। गुरुग्राम में गौ-तस्करी के खिलाफ गौरक्षकों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 गायें बरामद की हैं। गुप्त सूचना के आधार पर गौरक्षकों ने गुरुग्राम पुलिस के साथ मिलकर दो अलग-अलग जगहों पर गौ-तस्करों की गाड़ियों का पीछा किया और उन्हें पकड़ने में सफलता हासिल की। ​​ इस कार्रवाई में एक गाड़ी से 18 जिंदा गायें और दूसरी गाड़ी से गौ-मांस बरामद किया गया। हालांकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। गौरक्षक अभिषेक गौड़ ने बताया कि पहली घटना में गौरक्षकों को सूचना मिली थी कि एक कैंटर गाड़ी में 18 गायों को भरकर कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे के रास्ते पंजाब से मेवात की तरफ ले जाया जा रहा है। इन गायों को काटकर मांस को सप्लाई किया जाना है। गौरक्षकों ने सोनीपत से ही गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया और गुरुग्राम के तावडू तक पहुंच गए। फटे टायर पर दौड़ाई गाड़ी इस दौरान तस्कर की गाड़ी का टायर फट गया, जिसके बाद वे गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर 18 गौवंश को इलाज के लिए नजदीकी गोशाला भिजवाया। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिंद्रा पिकअप से मांस बरामद दूसरे मामले में गौ रक्षकों को गुरुग्राम-पलवल रोड पर एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी में गौ मांस की तस्करी की सूचना मिली। गौ रक्षकों ने पुलिस के साथ मिलकर गाड़ी का पीछा किया और काफी मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया। इस गाड़ी से गौ मांस बरामद हुआ है। जिसे पुलिस ने नियमानुसार मिट्टी में दफना दिया। इस मामले में भी तस्कर फरार हो गए, लेकिन गाड़ी को जब्त कर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। थम नहीं रहे तस्करी के मामले गौ तस्करी के मामले गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों में कम नहीं हो रहे हैं। कुछ दिन पहले भी एक 50 लाख रुपए की लग्जरी गाड़ी में गौवंश तस्करी का मामला सामने आया था। जिसे गौ रक्षकों और पुलिस ने पकड़ा था। आए दिन गौ तस्कर नए-नए तरीकों से तस्करी करने की कोशिश करते हैं, लेकिन गौ रक्षकों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से कई बार उन्हें नाकाम किया जाता है। विशेष टॉस्क फोर्स तक बनाई हरियाणा सरकार ने गौ तस्करी रोकने के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है, जिसमें हरियाणा पुलिस की टीमें सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। इस टास्क फोर्स ने कई बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया है, जिससे तस्करों में खौफ बढ़ा है, लेकिन गोवंशों की तस्करी नहीं थम रही है। पुलिस और गौ रक्षकों ने अपील की है कि लोग ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि गौ तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।   हरियाणा | दैनिक भास्कर