हिमाचल प्रदेश का रास्ता भूले बादल? बारिश में 97 फीसदी तक कमी, छह जिलों में शून्य मिलीमीटर बारिश

हिमाचल प्रदेश का रास्ता भूले बादल? बारिश में 97 फीसदी तक कमी, छह जिलों में शून्य मिलीमीटर बारिश

<p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh Weather Forecast:</strong> पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश से बादल और बारिश इन दिनों गायब नजर आ रहे हैं. लंबे वक्त से बारिश न होने की वजह से मौसम शुष्क बना हुआ है. राज्य में रेनफॉल एक्टिविटी में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, दो अक्टूबर मानसून के विदाई के साथ ही राज्य में रेनफॉल एक्टिविटी में जमी आई है. <br /><br />इसकी वजह से राज्य में ड्राई स्पेल देखा जा रहा है. आने वाले दिनों में भी मौसम साफ बने रहने का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर महीने के अंत तक मौसम साफ रहेगा. प्रदेश भर में दोपहर के बाद धूप खिल रही है, लेकिन सुबह और शाम के वक्त ठंड महसूस की जा रही है.<br /><br /><strong>इन छह जिलों में शून्य मिलीमीटर बारिश</strong> <br />हिमाचल प्रदेश के छह जिले ऐसे हैं, जहां 100 फ़ीसदी तक कम बारिश हुई. यहां बीते 23 दिनों में शून्य मिलीमीटर बारिश हुई है. राज्य के बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमौर और सोलन जिला में शून्य मिलीमीटर बारिश हुई है. बात अगर अन्य छह जिलों की करें, तो बीते 23 दिनों में कांगड़ा में 1.5, किन्नौर में 0.4, लाहौल स्पीति में 0.1, मंडी में 3.4, शिमला में 0.2 और ऊना में 8.6 मिलीमीटर ही बारिश हुई. <br /><br />मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, अक्टूबर महीने में अमूमन कम ही बारिश होती है. राज्य में सामान्य तौर पर 22.3 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार अक्टूबर महीने में सिर्फ 0.7 मिलीमीटर ही बारिश हुई. आने वाले दिनों में भी मौसम साफ बने रहने का ही अनुमान है.<br /><br /><strong>कहां कितना डिग्री अधिकतम तापमान?</strong><br />बीते 24 घंटे के अधिकतम तापमान की बात करें, तो हमीरपुर में सबसे ज्यादा 32.7 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है इसके अलावा चंबा में 28.1, भरमौर में 22.6, धर्मशाला में 26.0, कांगड़ा में 29.1, पालमपुर में 24.5, देहरा में 28.0, नेरी में 30.3, हमीरपुर में 32.7, ऊना में 31.8, बिलासपुर में 30.5, शिमला में 21.6, सोलन में 26.5, कसौली में 22.4, नारकंडा में 16.9, कुफरी में 17.2, मनाली में 22.2, भुंतर में 29.0, बजौरा में 28.6 और सैंज में 25.1 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”हिमाचल में पोस्ट कोड 916 के साथ 977 का भी आएगा रिजल्ट, कैबिनेट सब कमेटी ने की सिफारिश” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/cabinet-sub-committee-recommendation-to-release-himachal-post-code-results-ann-2809156″ target=”_self”>हिमाचल में पोस्ट कोड 916 के साथ 977 का भी आएगा रिजल्ट, कैबिनेट सब कमेटी ने की सिफारिश</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh Weather Forecast:</strong> पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश से बादल और बारिश इन दिनों गायब नजर आ रहे हैं. लंबे वक्त से बारिश न होने की वजह से मौसम शुष्क बना हुआ है. राज्य में रेनफॉल एक्टिविटी में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, दो अक्टूबर मानसून के विदाई के साथ ही राज्य में रेनफॉल एक्टिविटी में जमी आई है. <br /><br />इसकी वजह से राज्य में ड्राई स्पेल देखा जा रहा है. आने वाले दिनों में भी मौसम साफ बने रहने का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर महीने के अंत तक मौसम साफ रहेगा. प्रदेश भर में दोपहर के बाद धूप खिल रही है, लेकिन सुबह और शाम के वक्त ठंड महसूस की जा रही है.<br /><br /><strong>इन छह जिलों में शून्य मिलीमीटर बारिश</strong> <br />हिमाचल प्रदेश के छह जिले ऐसे हैं, जहां 100 फ़ीसदी तक कम बारिश हुई. यहां बीते 23 दिनों में शून्य मिलीमीटर बारिश हुई है. राज्य के बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमौर और सोलन जिला में शून्य मिलीमीटर बारिश हुई है. बात अगर अन्य छह जिलों की करें, तो बीते 23 दिनों में कांगड़ा में 1.5, किन्नौर में 0.4, लाहौल स्पीति में 0.1, मंडी में 3.4, शिमला में 0.2 और ऊना में 8.6 मिलीमीटर ही बारिश हुई. <br /><br />मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, अक्टूबर महीने में अमूमन कम ही बारिश होती है. राज्य में सामान्य तौर पर 22.3 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार अक्टूबर महीने में सिर्फ 0.7 मिलीमीटर ही बारिश हुई. आने वाले दिनों में भी मौसम साफ बने रहने का ही अनुमान है.<br /><br /><strong>कहां कितना डिग्री अधिकतम तापमान?</strong><br />बीते 24 घंटे के अधिकतम तापमान की बात करें, तो हमीरपुर में सबसे ज्यादा 32.7 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है इसके अलावा चंबा में 28.1, भरमौर में 22.6, धर्मशाला में 26.0, कांगड़ा में 29.1, पालमपुर में 24.5, देहरा में 28.0, नेरी में 30.3, हमीरपुर में 32.7, ऊना में 31.8, बिलासपुर में 30.5, शिमला में 21.6, सोलन में 26.5, कसौली में 22.4, नारकंडा में 16.9, कुफरी में 17.2, मनाली में 22.2, भुंतर में 29.0, बजौरा में 28.6 और सैंज में 25.1 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”हिमाचल में पोस्ट कोड 916 के साथ 977 का भी आएगा रिजल्ट, कैबिनेट सब कमेटी ने की सिफारिश” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/cabinet-sub-committee-recommendation-to-release-himachal-post-code-results-ann-2809156″ target=”_self”>हिमाचल में पोस्ट कोड 916 के साथ 977 का भी आएगा रिजल्ट, कैबिनेट सब कमेटी ने की सिफारिश</a></strong></p>  हिमाचल प्रदेश Bihar News: गया में पत्नी को पुलिस में लगी नौकरी तो पति को किया बाय-बाय, पीड़ित बोला- मजदूरी कर पढ़ाया था