पेरिस ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम रविवार अमृतसर पहुंची। अमृतसर एयरपोर्ट पर भारतीय खिलाड़ियों का ढोल के साथ भव्य स्वागत हुआ। भारतीय खिलाड़ियों के इंतजार में फैंस सुबह से ही एयरपोर्ट के बाहर जमा हो गए थे। इसके अलावा मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल व हरभजन सिंह ईटीओ भी टीम का स्वागत करने पहुंचे। इस भारतीय हॉकी टीम में 10 पंजाब के खिलाड़ी हैं। जिनके पेरेंट्स भी उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट पर पहुंचे। ये पल भावुक करने वाला था। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने आते ही सीधा गोल्डन टेंपल का रुख किया। जहां वे गुरुघर में नतमस्तक हुए और गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। तस्वीरों में देखें हॉकी टीम का स्वागत- पेरिस ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम रविवार अमृतसर पहुंची। अमृतसर एयरपोर्ट पर भारतीय खिलाड़ियों का ढोल के साथ भव्य स्वागत हुआ। भारतीय खिलाड़ियों के इंतजार में फैंस सुबह से ही एयरपोर्ट के बाहर जमा हो गए थे। इसके अलावा मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल व हरभजन सिंह ईटीओ भी टीम का स्वागत करने पहुंचे। इस भारतीय हॉकी टीम में 10 पंजाब के खिलाड़ी हैं। जिनके पेरेंट्स भी उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट पर पहुंचे। ये पल भावुक करने वाला था। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने आते ही सीधा गोल्डन टेंपल का रुख किया। जहां वे गुरुघर में नतमस्तक हुए और गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। तस्वीरों में देखें हॉकी टीम का स्वागत- पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में भगवंत मान करेंगे जनसभा को संबोधित:AAP प्रत्याशी मोहिंदर भगत के लिए मांगेंगे वोट, पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई
जालंधर में भगवंत मान करेंगे जनसभा को संबोधित:AAP प्रत्याशी मोहिंदर भगत के लिए मांगेंगे वोट, पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई पंजाब के जालंधर में विधानसभा उप चुनाव को लेकर सीएम भगवंत सिंह मान आज जालंधर वेस्ट हलके में कुछ ही देर जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम भगवंत मान अबादपुरा, वार्ड नंबर-32, श्री वाल्मीकि मंदिर के पास शाम को सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम मान के लगातार तीन और कार्यक्रम रहेंगे। सीएम मान इसके बाद वार्ड नंबर-47, 37 और फिर आखिरी में 77 में सीएम मान लोगों को संबोधित करेंगे। सीएम के आवाजाही को लेकर पुलिस ने एरिया की सिक्योरिटी बढ़ा दी है। शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद हो रहा उप चुनाव लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 27 मार्च को शीतल अंगुराल भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन 29 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने का मन बनाया था। 30 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए स्पीकर को पत्र लिखा था। 3 जून को स्पीकर ने अंगुराल को इस्तीफे पर बातचीत को लेकर बुलाया था। मगर 30 मई को अंगुराल का इस्तीफा मंजूर कर दिया गया। इस पर अंगुराल ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही थी। दिलचस्प बात यह है कि भगत और अंगुराल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी मैदान में थे। तब मोहिंदर भगत बीजेपी के उम्मीदवार थे और अंगुराल AAP की तरफ से कैंडिडेट थे। इस बार उलट हो गया है। भगत AAP के तो अंगुराल भाजपा के कैंडिडेट हैं।
पंजाब सरकार को हाईकोर्ट का आदेश:4 माह में आदर्श स्कूलों की समीक्षा करे, वेतन विसंगतियों पर निर्णय लें
पंजाब सरकार को हाईकोर्ट का आदेश:4 माह में आदर्श स्कूलों की समीक्षा करे, वेतन विसंगतियों पर निर्णय लें पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को राज्य के आदर्श स्कूलों की व्यवस्था की समीक्षा कर उन्हें सरकार के अधीन करने और शिक्षकों को सरकारी स्कूलों के बराबर वेतन देने पर 4 माह के भीतर निर्णय लेने का आदेश दिया है। यह आदेश 30 अलग-अलग याचिकाओं की एक साथ सुनवाई के दौरान दिया गया, जो कि लगभग 8 साल से लंबित थीं। इन याचिकाओं में वेतन विसंगतियों और शिक्षकों की सेवा समाप्ति के आदेश को चुनौती दी गई थी। आदर्श स्कूलों की संरचना पर उठे सवाल सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में बताया गया कि राज्य के आदर्श स्कूल पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर चलाए जा रहे हैं, जहां निजी संस्थाएं या एनजीओ इनके प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाती हैं। इन स्कूलों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के मेधावी छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करना था। हालांकि, याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट के समक्ष यह मुद्दा उठाया कि इन स्कूलों के शिक्षक सरकारी कर्मियों के समान वेतन से वंचित हैं और कई माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है। सरकारी स्कूलों के समान वेतन की मांग आदर्श स्कूल की शिक्षिका गुरप्रीत कौर और अन्य शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सरकारी स्कूलों के कर्मचारियों के समान वेतन की मांग की थी। उन्होंने इसके अलावा कुछ मामलों में शिक्षकों की सेवा समाप्ति के आदेश को भी चुनौती दी। याचिकाकर्ताओं का कहना था कि इन स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के साथ भेदभाव हो रहा है और उन्हें सरकारी मानदंडों के अनुसार सुविधाएं नहीं दी जा रहीं। स्कूलों के प्रबंधन में सुधार की आवश्यकता हाईकोर्ट ने पाया कि आदर्श स्कूलों की स्थापना के मूल उद्देश्य को पूर्ण करने में ये स्कूल विफल रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि पंजाब शिक्षा विकास बोर्ड के अधीन होने के बावजूद स्थानीय स्तर पर इन स्कूलों का प्रबंधन निजी सोसायटियों को दिया गया है, जो कि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य को सही ढंग से पूरा नहीं कर पा रहे हैं। समीक्षा के लिए समिति गठित इस संदर्भ में, हाईकोर्ट ने पंजाब के शिक्षा सचिव को निर्देश दिया कि वे स्कूलों की योजना की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति का गठन करें। सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि इस आदेश के अनुसार समिति का गठन कर लिया गया है और अब स्कूलों की संरचना, प्रबंधन और शिक्षकों की वेतन विसंगतियों पर विचार किया जा रहा है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि पंजाब सरकार को इन स्कूलों की मौजूदा व्यवस्था की समीक्षा कर 4 माह के भीतर निर्णय लेना होगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को बेहतर शिक्षा और शिक्षकों को न्यायपूर्ण वेतन सुनिश्चित किया जा सके।
लुधियाना में दिवाली की धूम:मंदिर और गुरुद्वारे दुल्हन की तरह सजे, शहर में आतिशबाजी
लुधियाना में दिवाली की धूम:मंदिर और गुरुद्वारे दुल्हन की तरह सजे, शहर में आतिशबाजी लुधियाना में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है और दिवाली की शहर में पुरी तरह से धूम रही। सुबह से ही बाजारों में जहां लोग खरीदारी के लिए उमड़े रहे। वहीं शाम को शहर के गुरुद्वारा और मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया। जहां भारी तादाद में लोगों ने मंदिर-गुरुद्वारा पहुंचकर दीपमाला की और माथा टेका। शाम होते ही लोगों ने मंदिर व गुरुद्वारा पहुंचकर दीपमाला शुरू की। रोशनी के त्योहार दिवाली पर लोगों ने घर में दीपमाला की तो वहीं रंग बिरंगी लाइटों से अपने घर, कोठी, फैक्ट्रियों, दुकानों को भी सजाया गया। शाम होते ही सारा शहर रोशनी से जगमगा उठा। शहर के दुख निवारण साहिब, गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह, गुरुद्वारा सिंह सभा के अलावा शहर के दुर्गा मंदिर, जनपथ में बने इस्कॉन मंदिर, हैबोवाल के बाला जी मंदिर, दंडी स्वामी मंदिर, कृष्ण मंदिर, गोवर्धन धाम समेत शहर के मंदिरों में भी लाइटिंग कर मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया। शाम को दीपमाला कर लोगों ने घरों में भी दीपमाला की। फिर परिवार समेत पूजा कर माथा टेकने उपरांत लोगों ने जमकर पटाखे फोडे। प्रशासन की तरफ से रात 10 बजे तक ही पटाखे जलाने की अनुमति दी गई है।