भारत के लिए अमेरिका के फैसलों पर रामगोपाल यादव बोले- ‘बेशर्मी के साथ वार्ता में फंसे’

भारत के लिए अमेरिका के फैसलों पर रामगोपाल यादव बोले- ‘बेशर्मी के साथ वार्ता में फंसे’

<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों पर भारत में जमकर सियासत हो रही है. विपक्ष दल मौजूदा मोदी सरकार को अमेरिकी राष्ट्रपति के फैसलों के बाद घेरने में लगी हुई है. खास तौर पर अवैध भारतीयों को वापस भेजने और अब टैरिफ को लेकर अमेरिका के फैसलों पर विपक्षी दले जुबानी हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव की प्रतिक्रिया आई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रामगोपाल यादव ने कहा, ‘भारतीयों को जंजीरों में जकड़ कर भारत भेजा गया , भारत सरकार चुप रही . पिछले कई दिनो से अमेरिकी राष्ट्रपति बार-बार भारत का अपमान कर रहा है और तथा कथित विश्व गुरु अमेरिका के सामने गिड गिड़ा रहा है. जबकि चाइना , कनाडा और मेक्सिको ने उल्टे अमेरिका को झिड़क दिया है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>[tw]https://x.com/proframgopalya1/status/1898538475085029668[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा सांसद ने कहा, ‘अब &nbsp;ट्रंप भारत को धमका कर मनचाहा समझौते कराना चाहता है. फिर भी हम बेशर्मी के साथ वार्ता में फंसे हैं. वह ग्रामीण कहावत कि ” सौ सौ जूते खाँय, तमाशा घुस के देखें ” भारत पर लागू हो रही है. ऐसा अपमान भारत का कभी नहीं हुआ. आशंका है की अमेरिका के दबाव में टैरिफ के मामले में भारत देश के हितों की अनदेखी करके कहीं समझौते न कर लें.'</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/21ak4LY_OMo?si=F6jn0PfnuKCMAAH1″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/minister-premchand-agrawal-be-removed-from-pushar-singh-dhami-cabinet-after-his-statement-2900052″>क्या कैबिनेट से बाहर निकाले जाएंगे मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल? इस वजह से अटकलों को मिला बल</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति</strong><br />अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि भारत अपने शुल्क में कटौती करने के लिए सहमत हो गया है. उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका पर भारी शुल्क लगाता है, जिससे वहां उत्पाद बेचना मुश्किल हो जाता है. लुटनिक ने भी भारत के साथ एक व्यापक और भव्य व्यापार समझौते की वकालत की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरी ओर भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते के जरिये शुल्क और गैर-शुल्क बाधाओं को कम करने सहित व्यापार संबंधों को मजबूत करने पर विचार कर रहा है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों पर भारत में जमकर सियासत हो रही है. विपक्ष दल मौजूदा मोदी सरकार को अमेरिकी राष्ट्रपति के फैसलों के बाद घेरने में लगी हुई है. खास तौर पर अवैध भारतीयों को वापस भेजने और अब टैरिफ को लेकर अमेरिका के फैसलों पर विपक्षी दले जुबानी हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव की प्रतिक्रिया आई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रामगोपाल यादव ने कहा, ‘भारतीयों को जंजीरों में जकड़ कर भारत भेजा गया , भारत सरकार चुप रही . पिछले कई दिनो से अमेरिकी राष्ट्रपति बार-बार भारत का अपमान कर रहा है और तथा कथित विश्व गुरु अमेरिका के सामने गिड गिड़ा रहा है. जबकि चाइना , कनाडा और मेक्सिको ने उल्टे अमेरिका को झिड़क दिया है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>[tw]https://x.com/proframgopalya1/status/1898538475085029668[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा सांसद ने कहा, ‘अब &nbsp;ट्रंप भारत को धमका कर मनचाहा समझौते कराना चाहता है. फिर भी हम बेशर्मी के साथ वार्ता में फंसे हैं. वह ग्रामीण कहावत कि ” सौ सौ जूते खाँय, तमाशा घुस के देखें ” भारत पर लागू हो रही है. ऐसा अपमान भारत का कभी नहीं हुआ. आशंका है की अमेरिका के दबाव में टैरिफ के मामले में भारत देश के हितों की अनदेखी करके कहीं समझौते न कर लें.'</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/21ak4LY_OMo?si=F6jn0PfnuKCMAAH1″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/minister-premchand-agrawal-be-removed-from-pushar-singh-dhami-cabinet-after-his-statement-2900052″>क्या कैबिनेट से बाहर निकाले जाएंगे मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल? इस वजह से अटकलों को मिला बल</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति</strong><br />अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि भारत अपने शुल्क में कटौती करने के लिए सहमत हो गया है. उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका पर भारी शुल्क लगाता है, जिससे वहां उत्पाद बेचना मुश्किल हो जाता है. लुटनिक ने भी भारत के साथ एक व्यापक और भव्य व्यापार समझौते की वकालत की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरी ओर भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते के जरिये शुल्क और गैर-शुल्क बाधाओं को कम करने सहित व्यापार संबंधों को मजबूत करने पर विचार कर रहा है.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड RJD Dharna: ‘आरक्षण और नौकरी चोरों के विरुद्ध’, आरजेडी ऑफिस के सामने कार्यकर्ताओं के साथ धरना पर बैठेंगे तेजस्वी यादव