भारत विकास परिषद से लगाया तीन दिवसीय योग कैंप

भारत विकास परिषद से लगाया तीन दिवसीय योग कैंप

मानसा | विश्व योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद की ओर से प्रधान गुरमंत्र सिंह के नेतृत्व में प्रोजेक्ट चेयरमैन रिंकू मित्तल व नरेश जिंदल द्वारा राधा कृष्ण मंदिर गौशाला में तीन दिवसीय योग कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य ट्रेनर नितेश गुप्ता एवं ईश्वर गोयल ने योगाभ्यास करवाया। इस अवसर पर परिषद के प्रदेश सदस्य जीडी भाटिया, महिला प्रधान मैडम मीनाक्षी, राजिंदर गर्ग, विनोद भम्मा, नीरज बंसल, सुनील वकील, अमृत गोयल, भूषण गर्ग, विकास दानेवालिया और अन्य परिषद सदस्य उपस्थित थे। अंत में प्रधान गुरमंत्र सिंह व सभी सदस्यों ने योग अध्यापकों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। यह जानकारी परिषद के सचिव सोनी सिंगला ने दी। मानसा | विश्व योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद की ओर से प्रधान गुरमंत्र सिंह के नेतृत्व में प्रोजेक्ट चेयरमैन रिंकू मित्तल व नरेश जिंदल द्वारा राधा कृष्ण मंदिर गौशाला में तीन दिवसीय योग कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य ट्रेनर नितेश गुप्ता एवं ईश्वर गोयल ने योगाभ्यास करवाया। इस अवसर पर परिषद के प्रदेश सदस्य जीडी भाटिया, महिला प्रधान मैडम मीनाक्षी, राजिंदर गर्ग, विनोद भम्मा, नीरज बंसल, सुनील वकील, अमृत गोयल, भूषण गर्ग, विकास दानेवालिया और अन्य परिषद सदस्य उपस्थित थे। अंत में प्रधान गुरमंत्र सिंह व सभी सदस्यों ने योग अध्यापकों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। यह जानकारी परिषद के सचिव सोनी सिंगला ने दी।   पंजाब | दैनिक भास्कर