भास्कर अपडेट्स:हरियाणा CM ने सरपंचों का मानदेय बढ़ाया, पेंशन में भी बढ़ोतरी; युवाओं को मिलेंगे 20 हजार महीना

भास्कर अपडेट्स:हरियाणा CM ने सरपंचों का मानदेय बढ़ाया, पेंशन में भी बढ़ोतरी; युवाओं को मिलेंगे 20 हजार महीना

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय पंचायत सम्मेलन में सरपंचों के लिए बड़ी घोषणा की। सीएम ने विकास के लिए 2400 करोड़ रुपए जारी करने की घोषणा की है। जिसमें गांव के विकास के लिए 900 करोड़ और शहरों के विकास के लिए 900 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यानी गांव और शहर के विकास पर 1800 रुपए खर्च होगा। सीएम ने कहा कि 4 जून 2019 से भूतपूर्व पंचायती राज के प्रतिनिधियों को पेंशन देने का फैसला किया। पहले यह पेंशन 1000 रुपए थी, आज मैं इस पेंशन को 1500 रुपए करता हूं। इसके साथ सरपंचों का मानदेय 2 हजार रुपए था, वह 5 हजार की घोषणा करता हूं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में एससी बीसी की धर्मशालाएं व चौपालों का रख रखाव और सुदृढ़ीकरण का काम होता है। ग्राम पंचायतों पर इनकी जिम्मेदारी होती है। इसलिए हरियाणा में गांवों की तरफ से जितनी भी धर्मशालाएं व चौपालों की लिस्ट आई, उनके लिए 118 करोड़ रुपए खर्च किया है। (पूरी खबर पढ़ें) हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग में फैसला, IT सक्षम युवा को 20 हजार रुपए महीना मिलेंगे, 5 हजार युवाओं को नौकरी भी हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने युवाओं और ग्रामीणों को साधने के लिए सरकार ने कदम उठाएं हैं। सरकार ने कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए IT सक्षम युवाओं को 6 महीने 20 हजार रुपए मासिक पारिश्रमिक देने का निर्णय लिया है। उसके बाद सातवें महीने से 25,000 रुपए मासिक इंडेंटिंग संस्थाओं द्वारा दिए जाएंगे। यदि किसी आईटी सक्षम युवा को तैनात नहीं किया जा सकेगा तो उस स्थिति में सरकार उसे 10,000 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देगी। यह फैसला आज हरियाणा कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में लिया गया। बैठक में फैसला लिया गया कि IT पृष्ठभूमि वाले युवाओं (स्नातक/स्नातकोत्तर) को रोजगार प्रदान किया जाएगा, जो न्यूनतम 3 महीने की अवधि के लिए हरियाणा IT कार्यक्रम (विशेष रूप से डिजाइन किए गए अल्पकालिक पाठ्यक्रम) करेंगे और उसके बाद राज्य में विभिन्न विभागों/बोर्डों/निगमों में तैनात किया जाएगा। इसके अलावा हरियाणा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आवास और सस्ती दरों पर ड्वेलिंग यूनिट उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना लागू करने का निर्णय लिया है। (पूरी खबर पढ़ें) फाजिल्का में बोरवेल में गिरा डेढ़ साल का बच्चा, प्रशासन ने रेस्क्यू कर बचाया फाजिल्का की अनाज मंडी में दोपहर करीब 3 बजे एक बच्चा खेलते हुए एक बोरवेल में जा गिरा। इसके बारे में जैसे ही लोगों को पता चला तो यहां हड़बड़ी मच गई। इसकी सूचना मिलने पर एडीसी राकेश कुमार पोपली और मार्केट कमेटी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद बच्चे का रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला गया और उपचार के लिए सिविल अस्पताल फाजिल्का पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की देख रेख में बच्चे का उपचार शुरू कर दिया गया। (पूरी खबर पढ़ें) भिवानी में डिप्टी जेलर की पत्नी पर बैल्ट और बल्ले से हमला
हरियाणा के भिवानी में डिप्टी जेल सुपरिटेंडेंट की पत्नी पर हमला किया गया। पड़ोसी महिला व उसके देवर ने उसे बैट से बुरी तरह से पीटा। उसे जाति सूचक शब्द भी कहे गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। भिवानी के दादरी गेट न्यू हाउसिंग बोर्ड निवासी महिला ने बताया कि उसका पति हरियाणा में जेल डिप्टी सुपरिटेंडेंट है। उनके फ्लैट की ऊपरी मंजिल पर नीरज नामक महिला व उसका परिवार रहता है। पीड़िता ने बताया कि उसका देवर और वह पार्क में घूम रहे थे। पड़ोसी महिला से बच्चों की मामूली कहासुनी हो गई थी। इसे लेकर पड़ोसी महिला नीरज, उसके पति व देवर ने आकर उसके देवर पर हमला कर दिया। (पूरी खबर पढ़ें) हरियाणा-पंजाब बॉर्डर बंद होने पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कोई सरकार कैसे हाईवे बंद कर सकती है
किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर हरियाणा सरकार द्वारा बंद किए गए पंजाब बॉर्डर पर भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने टिप्पणी की है। यह टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट में दायर एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान की गई। वहीं किसानों ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को सुखद बताया है, लेकिन इसमें हो रही देरी पर निराशा भी जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि कोई सरकार हाईवे कैसे बंद कर सकती है, जबकि ट्रैफिक को नियंत्रित करना राज्य सरकार का काम है। ये टिप्पणियां पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा शंभू बॉर्डर से बैरिकेड्स हटाने के आदेश के बाद आई हैं। जहां पंजाब के किसान पिछले 5 महीने से बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं कल ही किसानों ने आरोप लगाया है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरियाणा सरकार बैरिकेड्स हटाने की तैयारी करने की बजाय वहां फोर्स की संख्या बढ़ा रही है। (पूरी खबर पढ़ें) कुरुक्षेत्र में नहर में गिरी मारुति कार:शीशा खोल कर बाहर निकला ड्राइवर; गोताखोरों ने शुरू की गाड़ी की तलाश हरियाणा के कुरुक्षेत्र के झांसा के ठोल रोड पर बीती रात एक मारुति कार बेकाबू होकर नरवाना ब्रांच नहर में जा गिरी। गनीमत रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। ड्राइवर कार के शीशे को खोलकर नहर से तैर कर बाहर आ गया। हालांकि उसकी कार नहर में आगे बह गई। गोताखोर प्रगट सिंह की टीम कार की तलाश कर रही है। कार को तलाश करने के लिए नहर में उतरा गोताखोर। हरप्रीत ने बताया कि उसका भाई गुरप्रीत सिंह फर्नीचर बनाने का काम करता है। बीती शाम उसका भी किसी काम से घर के लिए निकला था। रात करीब 9 बजे उसके भाई ने उसे कॉल करके बताया कि उसकी कार नहर में गिर गई थी। वह तैर कर नहर से निकल आया और कार पानी के साथ आगे बह गई। वह मौके पर पहुंचा और अपने भाई को साथ घर ले गया। (पूरी खबर पढ़ें) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय पंचायत सम्मेलन में सरपंचों के लिए बड़ी घोषणा की। सीएम ने विकास के लिए 2400 करोड़ रुपए जारी करने की घोषणा की है। जिसमें गांव के विकास के लिए 900 करोड़ और शहरों के विकास के लिए 900 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यानी गांव और शहर के विकास पर 1800 रुपए खर्च होगा। सीएम ने कहा कि 4 जून 2019 से भूतपूर्व पंचायती राज के प्रतिनिधियों को पेंशन देने का फैसला किया। पहले यह पेंशन 1000 रुपए थी, आज मैं इस पेंशन को 1500 रुपए करता हूं। इसके साथ सरपंचों का मानदेय 2 हजार रुपए था, वह 5 हजार की घोषणा करता हूं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में एससी बीसी की धर्मशालाएं व चौपालों का रख रखाव और सुदृढ़ीकरण का काम होता है। ग्राम पंचायतों पर इनकी जिम्मेदारी होती है। इसलिए हरियाणा में गांवों की तरफ से जितनी भी धर्मशालाएं व चौपालों की लिस्ट आई, उनके लिए 118 करोड़ रुपए खर्च किया है। (पूरी खबर पढ़ें) हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग में फैसला, IT सक्षम युवा को 20 हजार रुपए महीना मिलेंगे, 5 हजार युवाओं को नौकरी भी हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने युवाओं और ग्रामीणों को साधने के लिए सरकार ने कदम उठाएं हैं। सरकार ने कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए IT सक्षम युवाओं को 6 महीने 20 हजार रुपए मासिक पारिश्रमिक देने का निर्णय लिया है। उसके बाद सातवें महीने से 25,000 रुपए मासिक इंडेंटिंग संस्थाओं द्वारा दिए जाएंगे। यदि किसी आईटी सक्षम युवा को तैनात नहीं किया जा सकेगा तो उस स्थिति में सरकार उसे 10,000 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देगी। यह फैसला आज हरियाणा कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में लिया गया। बैठक में फैसला लिया गया कि IT पृष्ठभूमि वाले युवाओं (स्नातक/स्नातकोत्तर) को रोजगार प्रदान किया जाएगा, जो न्यूनतम 3 महीने की अवधि के लिए हरियाणा IT कार्यक्रम (विशेष रूप से डिजाइन किए गए अल्पकालिक पाठ्यक्रम) करेंगे और उसके बाद राज्य में विभिन्न विभागों/बोर्डों/निगमों में तैनात किया जाएगा। इसके अलावा हरियाणा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आवास और सस्ती दरों पर ड्वेलिंग यूनिट उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना लागू करने का निर्णय लिया है। (पूरी खबर पढ़ें) फाजिल्का में बोरवेल में गिरा डेढ़ साल का बच्चा, प्रशासन ने रेस्क्यू कर बचाया फाजिल्का की अनाज मंडी में दोपहर करीब 3 बजे एक बच्चा खेलते हुए एक बोरवेल में जा गिरा। इसके बारे में जैसे ही लोगों को पता चला तो यहां हड़बड़ी मच गई। इसकी सूचना मिलने पर एडीसी राकेश कुमार पोपली और मार्केट कमेटी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद बच्चे का रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला गया और उपचार के लिए सिविल अस्पताल फाजिल्का पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की देख रेख में बच्चे का उपचार शुरू कर दिया गया। (पूरी खबर पढ़ें) भिवानी में डिप्टी जेलर की पत्नी पर बैल्ट और बल्ले से हमला
हरियाणा के भिवानी में डिप्टी जेल सुपरिटेंडेंट की पत्नी पर हमला किया गया। पड़ोसी महिला व उसके देवर ने उसे बैट से बुरी तरह से पीटा। उसे जाति सूचक शब्द भी कहे गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। भिवानी के दादरी गेट न्यू हाउसिंग बोर्ड निवासी महिला ने बताया कि उसका पति हरियाणा में जेल डिप्टी सुपरिटेंडेंट है। उनके फ्लैट की ऊपरी मंजिल पर नीरज नामक महिला व उसका परिवार रहता है। पीड़िता ने बताया कि उसका देवर और वह पार्क में घूम रहे थे। पड़ोसी महिला से बच्चों की मामूली कहासुनी हो गई थी। इसे लेकर पड़ोसी महिला नीरज, उसके पति व देवर ने आकर उसके देवर पर हमला कर दिया। (पूरी खबर पढ़ें) हरियाणा-पंजाब बॉर्डर बंद होने पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कोई सरकार कैसे हाईवे बंद कर सकती है
किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर हरियाणा सरकार द्वारा बंद किए गए पंजाब बॉर्डर पर भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने टिप्पणी की है। यह टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट में दायर एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान की गई। वहीं किसानों ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को सुखद बताया है, लेकिन इसमें हो रही देरी पर निराशा भी जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि कोई सरकार हाईवे कैसे बंद कर सकती है, जबकि ट्रैफिक को नियंत्रित करना राज्य सरकार का काम है। ये टिप्पणियां पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा शंभू बॉर्डर से बैरिकेड्स हटाने के आदेश के बाद आई हैं। जहां पंजाब के किसान पिछले 5 महीने से बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं कल ही किसानों ने आरोप लगाया है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरियाणा सरकार बैरिकेड्स हटाने की तैयारी करने की बजाय वहां फोर्स की संख्या बढ़ा रही है। (पूरी खबर पढ़ें) कुरुक्षेत्र में नहर में गिरी मारुति कार:शीशा खोल कर बाहर निकला ड्राइवर; गोताखोरों ने शुरू की गाड़ी की तलाश हरियाणा के कुरुक्षेत्र के झांसा के ठोल रोड पर बीती रात एक मारुति कार बेकाबू होकर नरवाना ब्रांच नहर में जा गिरी। गनीमत रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। ड्राइवर कार के शीशे को खोलकर नहर से तैर कर बाहर आ गया। हालांकि उसकी कार नहर में आगे बह गई। गोताखोर प्रगट सिंह की टीम कार की तलाश कर रही है। कार को तलाश करने के लिए नहर में उतरा गोताखोर। हरप्रीत ने बताया कि उसका भाई गुरप्रीत सिंह फर्नीचर बनाने का काम करता है। बीती शाम उसका भी किसी काम से घर के लिए निकला था। रात करीब 9 बजे उसके भाई ने उसे कॉल करके बताया कि उसकी कार नहर में गिर गई थी। वह तैर कर नहर से निकल आया और कार पानी के साथ आगे बह गई। वह मौके पर पहुंचा और अपने भाई को साथ घर ले गया। (पूरी खबर पढ़ें)   हिमाचल | दैनिक भास्कर