भिवानी में युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या:जमीन विवाद में रात को बहा दी खड़ी फसल; रोकने के प्रयास में गई जान

भिवानी में युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या:जमीन विवाद में रात को बहा दी खड़ी फसल; रोकने के प्रयास में गई जान

हरियाणा के भिवानी में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक की ट्रैक्टर से रौंद कर बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी गई। युवक की जान बच जाए, इसको लेकर परिजनों ने उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तोशाम थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। पुलिस द्वारा इस मामले में मृतक के बड़े भाई के बयान पर कार्रवाई की जा रही है। भिवानी के गांव लेघा हेतवान निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि वे तीन भाई हैं। सबसे बड़ा वह, उससे छोटा अमित उर्फ बंटी और सबसे छोटा सुमित है। उसने बताया कि उसके भाई सुमित ने गांव में ही तूड़े की फैक्ट्री लगा रखी थी। काफी समय से उनका खेत की जमीन को लेकर गांव के ही सुनील और उसके परिवार से जमीन का विवाद चल रहा है। मनोज ने बताया कि बीती रात को उसका छोटा भाई अमित उर्फ बंटी अपने खेत में गया था। वहां जाकर उसने देखा कि सुनील और अन्य व्यक्ति ट्रैक्टर से उनकी फसल को रौंद कर नष्ट कर रहे थे। उसने उक्त लोगों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रूके और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मनोज ने आरोप लगाया कि जमीन कब्जा कर रहे अन लोगों ने उसके भाई को ट्रैक्टर से कुचल कर मार डाला। सूचना मिलते ही परिवार के लोग वहां पहुंचे तो आरोपी उन्हें देखकर वहां से फरार हो गए। परिजन अमित को भिवानी के नागरिक अस्पताल लेकर आए। वहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव लेघा हेतवान में युवक की हत्या की घटना की सूचना मिलने पर कैरू चौकी पुलिस टीम व तोशाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की छानबीन की। पुलिस द्वारा इस मामले में पोस्टमॉर्टम करवाए जाने की कार्रवाई की जा रही है। हरियाणा के भिवानी में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक की ट्रैक्टर से रौंद कर बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी गई। युवक की जान बच जाए, इसको लेकर परिजनों ने उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तोशाम थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। पुलिस द्वारा इस मामले में मृतक के बड़े भाई के बयान पर कार्रवाई की जा रही है। भिवानी के गांव लेघा हेतवान निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि वे तीन भाई हैं। सबसे बड़ा वह, उससे छोटा अमित उर्फ बंटी और सबसे छोटा सुमित है। उसने बताया कि उसके भाई सुमित ने गांव में ही तूड़े की फैक्ट्री लगा रखी थी। काफी समय से उनका खेत की जमीन को लेकर गांव के ही सुनील और उसके परिवार से जमीन का विवाद चल रहा है। मनोज ने बताया कि बीती रात को उसका छोटा भाई अमित उर्फ बंटी अपने खेत में गया था। वहां जाकर उसने देखा कि सुनील और अन्य व्यक्ति ट्रैक्टर से उनकी फसल को रौंद कर नष्ट कर रहे थे। उसने उक्त लोगों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रूके और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मनोज ने आरोप लगाया कि जमीन कब्जा कर रहे अन लोगों ने उसके भाई को ट्रैक्टर से कुचल कर मार डाला। सूचना मिलते ही परिवार के लोग वहां पहुंचे तो आरोपी उन्हें देखकर वहां से फरार हो गए। परिजन अमित को भिवानी के नागरिक अस्पताल लेकर आए। वहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव लेघा हेतवान में युवक की हत्या की घटना की सूचना मिलने पर कैरू चौकी पुलिस टीम व तोशाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की छानबीन की। पुलिस द्वारा इस मामले में पोस्टमॉर्टम करवाए जाने की कार्रवाई की जा रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर